IPL12: आरसीबी को जिताने के बाद जानें क्या बोले एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) ने मेजबान टीम के खिलाफ 38 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेली और 'मैन ऑफ द मैच' भी चुने गए.

एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) ने मेजबान टीम के खिलाफ 38 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेली और 'मैन ऑफ द मैच' भी चुने गए.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL12: आरसीबी को जिताने के बाद जानें क्या बोले एबी डिविलियर्स

IPL12: आरसीबी को जिताने के बाद जानें क्या बोले एबी डिविलियर्स

किंग्स इलेवन पंजाब (KingsXI Punjab) के खिलाफ शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) के मैच में दमदार बल्लेबाजी करके अपनी टीम को जीत दिलाने वाले दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) ने कहा कि उन्हें फॉर्म में लौटने के लिए केवल एक बेहतरीन पारी की दरकार थी. एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) ने मेजबान टीम के खिलाफ 38 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेली और 'मैन ऑफ द मैच' भी चुने गए. इस सीजन बेंगलोर की यह पहली जीत है.

Advertisment

और पढ़ें: IPL12: आरसीबी को मिली सीजन की पहली जीत, पर विराट कोहली पर लगा 12 लाख का जुर्माना

मैच के बाद एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) ने कहा, 'मैं लंबे समय से इसका इंतजार कर रहा था इसलिए बहुत खुश हूं. सही दिशा में यह एक बहुत छोटा सा कदम है, लेकिन बड़ा भी है. खेल को लेकर मेरे मन बहुत सम्मान है इसलिए मैं कभी निराश हुआ और खुद पर कभी अतिरिक्त दबाव नहीं बनाया. आत्मविश्वास को वापस लाने के लिए केवल एक बेहतरीन पारी चाहिए थी और उम्मीद है कि मैं इसे बकरार रखूंगा.'

एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) ने कहा कि वह मैदान पर तेज रहना चाहते है इसलिए उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया. लगातार 10-11 महीने लय बनाए रखना कठिन होता है.

और पढ़ें: IPL 12, KKR vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स के जबड़े से जीत छीनने के लिए मैदान में उतरेगी कोलकाता, धोनी का पलड़ा भारी

एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) ने कहा, 'मैं विश्वभर में क्रिकेट के दूसरे प्रारूप में तेज रहना चाहता था इसलिए मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. मेरे करियर में 15 साल बाद मैं लगातार 10-11 महीने खेलकर मैदान पर तरोताजा नहीं रह सकता. मुझे स्थानीय और विश्वविद्यालय के लोगों के साथ काम करने का मौका मिला और इससे भी मेरा आत्मविश्वास बढ़ा.'

Source : IANS

Virat Kohli ipl Chris Gayle indian premier league Cricket ab de villiers IPL Schedule IPL Points Table ipl 2019
      
Advertisment