Advertisment

IPL 12, RCB vs KKR: टी20 में इतिहास रचने की दहलीज पर विराट कोहली, बनेगा यह रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challenger Bangalore) की टीम ने इस सीजन में अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं की है. वहीं दूसरी ओर, कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक खास मुकाम से सिर्फ 17 रन दूर हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL 12, RCB vs KKR: टी20 में इतिहास रचने की दहलीज पर विराट कोहली, बनेगा यह रिकॉर्ड

IPL 12, RCB vs KKR: टी20 में इतिहास रचने की दहलीज पर विराट कोहली

Advertisment

आईपीएल (IPL) 2019 के 12वें संस्करण के 17वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challenger Bangalore) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) के खिलाफ अपना पांचवा मैच खेलेगी. विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challenger Bangalore) की टीम ने इस सीजन में अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं की है. वहीं दूसरी ओर, कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक खास मुकाम से सिर्फ 17 रन दूर हैं. अगर विराट कोहली (Virat Kohli) कोलकाता के खिलाफ आज के मैच में 17 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 में 8 हजार रन पूरा करने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के 7वें खिलाड़ी बन जाएंगे.

फिलहाल विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम 256 टी-20 मैचों (इंटरनैशनल, डोमेस्टिक और लीग क्रिकेट) की 242 पारियों में 7983 रन हैं. इस दौरान उनका औसत 40.72 रहा है और स्ट्राइक रेट 133.24 है. उनके नाम 4 शतक और 58 अर्धशतक हैं.

और पढ़ें: IPL 12, RCB vs KKR: हार से परेशान विराट कोहली को मिला गावस्कर ज्ञान, जानें क्या कहा

वहीं इस लिस्ट की बात करें तो कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम सबसे ऊपर है. क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम पर 374 मैचों में 12457 रनों का विश्व रिकॉर्ड है. वह इस फॉर्मेट में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेंडन मैकलम का नाम आता है जिन्होंने 370 मैचों में 9922 रन बनाए हैं.

इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले कैरिबियाई खिलाड़ी कायरन पोलार्ड 463 मैचों में 9087 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं, जबकि पाकिस्तान के शोएब मलिक (345 मैच, 8701 रन) चौथे नंबर पर हैं. इसके बाद नंबर आता है ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (262 मैच, 8365 रन) का और छठे नंबर पर सुरेश रैना हैं. 

और पढ़ें: World Cup के लिए न्यूजीलैंड की टीम में शामिल इस खिलाड़ी ने रिटायरमेंट पर खोला राज

गौरतलब है कि टी-20 में 8 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय सुरेश रैना (Suresh Raina) हैं. उन्होंने अब तक 306 मैचों की 290 पारियों में 8110 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 126 रन है, जबकि औसत 33.10 है. उनके नाम 4 शतक और 48 अर्धशतक हैं.

Source : News Nation Bureau

Cricket Indian Premier League 2019 Virat Kohli royal-challengers-bangalore
Advertisment
Advertisment
Advertisment