logo-image

IPL 12: कोलकाता से हार के बावजूद कोहली ने बनाया 'विराट' रिकॉर्ड, इस लिस्ट में बने नं 1

रन मशीन विराट कोहली ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए 84 रनों की पारी खेली जिसके बाद उनके नाम टी20 क्रिकेट के 2 बड़े रिकॉर्ड हो गए.

Updated on: 06 Apr 2019, 04:49 PM

नई दिल्ली:

शुक्रवार को एम चिन्नास्वामी के मैदान पर भले ही आरसीबी की गेंदबाजी ने आंद्रे रसेल की बल्लेबाजी के आगे घुटने टेक दिए हों लेकिन विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर क्यों उन्हें इस खेल का बादशाह कहा जाता है. रन मशीन विराट कोहली ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए 84 रनों की पारी खेली जिसके बाद उनके नाम टी20 क्रिकेट के 2 बड़े रिकॉर्ड हो गए.

विराट कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में 8000 रन पूरा करने वाले 7वें बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही विराट आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. शुक्रवार को खेली गई उनकी 84 रनों की पारी की बदौलत आईपीएल में उनके रनों की संख्या 5110 पहुंच गई है.

और पढ़ें: IPL 12: जानें आरसीबी के मुंह से जीत छीनने के बाद क्या बोले आंद्रे रसेल

वहीं इस लिस्ट में दूसरा स्थान सुरेश रैना का है जिनके नाम अब तक 5086 रन हैं और अगर वह शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच में 25 रन बनाते हैं तो एक बार फिर से इस लिस्ट में विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं.

आरसीबी के लिए खेलते हुए विराट कोहली ने जैसे ही पारी का 17वां रन बनाया उन्होंने अपने 8000 रन पूरे कर लिए.

वहीं इस लिस्ट की बात करें तो कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम सबसे ऊपर है. क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम पर 374 मैचों में 12457 रनों का विश्व रिकॉर्ड है. वह इस फॉर्मेट में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेंडन मैकलम का नाम आता है जिन्होंने 370 मैचों में 9922 रन बनाए हैं.

और पढ़ें: अफगानिस्तान ने विश्व कप से पहले कप्तान असगर को हटाया, ये खिलाड़ी हुए नाखुश 

इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले कैरिबियाई खिलाड़ी कायरन पोलार्ड 463 मैचों में 9087 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं, जबकि पाकिस्तान के शोएब मलिक (345 मैच, 8701 रन) चौथे नंबर पर हैं. इसके बाद नंबर आता है ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (262 मैच, 8365 रन) का और छठे नंबर पर सुरेश रैना हैं.

गौरतलब है कि टी-20 में 8 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय सुरेश रैना (Suresh Raina) हैं. उन्होंने अब तक 306 मैचों की 290 पारियों में 8110 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 126 रन है, जबकि औसत 33.10 है. उनके नाम 4 शतक और 48 अर्धशतक हैं.