IPL 12, RCB vs KKR: रसेल की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत कोलकाता ने 5 विकेट से जीता मैच

दिनेश कार्तिक की टीम आज एक बदलाव के साथ मैच में उतरी है. सुनील नरेन की मैच में वापसी हुई है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टीम में दो बदलाव किया है.

दिनेश कार्तिक की टीम आज एक बदलाव के साथ मैच में उतरी है. सुनील नरेन की मैच में वापसी हुई है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टीम में दो बदलाव किया है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL 12, RCB vs KKR: रसेल की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत कोलकाता ने 5 विकेट से जीता मैच

RCBvKKR: रसेल की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत KKR ने 5 विकेट से जीता मैच

आंद्रे रसेल ने गुरुवार को 13 गेंदों पर सात छक्के और एक चौके की मदद से 48 रनों की नाबाद पारी खेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में पहली जीत से महरूम रखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।

Advertisment

बेंगलोर ने कप्तान विराट कोहली (84), अब्राहम डिविलियर्स (63) की बेहतरीन पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था और इस संस्करण की अपनी पहली जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही थी, लेकिन रसेल ने अपने तूफानी अंदाज का परिचय देते हुए कोलकाता को जीत दिला दी।

Match Highlights 

  • Apr 05, 2019 23:46 IST

    19वां ओवर: टिम साउदी 
    ओवर से 29 रन (1 6 6 6 4 6) 
    रसेल ने जमकर धुनाई करते हुए लगातार 3 छक्के लगाए, फिर चौका जड़ा और ओवर का समापन लॉन्ग ऑफ में छक्के के साथ किया 



  • Apr 05, 2019 23:46 IST

    18वां ओवर: मोहम्मद सिराज (2 बॉल)+ स्टॉयनिस (4 बॉल) 
    ओवर से 23 रन (0 0 Wd 6Nb 6 6 Wd 1 1) 
    सिराज ने दूसरी गेंद वाइड और फिर नो बॉल फेंकी (लगातार 2 हाई फुल टॉस) जिसके बाद उन्हें बोलिंग करने से अंपायर ने रोका, उनके ओवर की 4 गेंद स्टॉयनिस ने फेंकी 
    रसेल ने लगातार 3 छक्के इस ओवर में लगाए 



  • Apr 05, 2019 23:30 IST

    17वां ओवर: नवदीप सैनी 
    ओवर से 13 रन औरर 1 विकेट (1 Wd 0 1 4 6 W) 
    दिनेश कार्तिक (19) ने चौथी गेंद पर मिड ऑफ दिशा में चौका लगाने के बाद डीप मिडविकेट दिशा में जड़ा सिक्स 
    फिर अंतिम गेंद पर युजवेंद्र चहल ने लपका, 15 गेंदों की अपनी पारी में लगाया 1 चौका और 1 छक्का 



  • Apr 05, 2019 23:25 IST

    16वां ओवर: युजवेंद्र चहल 
    ओवर से 17 रन और 1 विकेट (1 2 2 W 0 1Lb) 
    नीतीश राणा (37) को सब्स्टीट्यूट हेनरी क्लासेन ने लपका, 23 गेंदों की अपनी पारी में जड़ा 1 चौका और 2 छक्के 



  • Apr 05, 2019 23:25 IST

    15वां ओवर: पवन नेगी 
    ओवर से 14 रन (2 0 4 0 2 6) 
    नीतीश राणा ने तीसरी गेंद पर जड़ा चौका, फिर अंतिम गेंद पर लगाया लॉन्ग ऑन दिशा में छक्का 



  • Apr 05, 2019 23:25 IST

    14वां ओवर: युजवेंद्र चहल 
    ओवर से 6 रन (1 1 1 1 1 1) 



  • Apr 05, 2019 23:24 IST

    13वां ओवर: नवदीप सैनी 
    ओवर से 3 रन (0 1 1 1 0 0)



  • Apr 05, 2019 22:59 IST

    12वां ओवर: पवन नेगी 
    ओवर से 4 रन और 1 विकेट (0 1 W 1 1 1) 
    तीसरी गेंद पर बोल्ड हुए लिन (43), अपनी 31 गेंदों की पारी में जड़े 4 चौके और 2 छक्के



  • Apr 05, 2019 22:53 IST

    11वां ओवर: स्टॉयनिस 
    ओवर से 13 रन (1 1 0 6 5 0) 
    नीतीश राणा ने चौथी गेंद पर फाइन लेग दिशा में जड़ा शानदार सिक्स, फिर अगली गेंद पर पवन नेगी के ओवरथ्रो से मिले 5 रन



  • Apr 05, 2019 22:53 IST

    10वां ओवर: पवन नेगी 
    ओवर से 2 रन और 1 विकेट (1 0 0 0 W 1) 
    पांचवीं गेंद पर उथप्पा (33) को टिम साउदी ने लपका, 25 गेंदों की अपनी पारी में लगाए 6 चौके 



  • Apr 05, 2019 22:44 IST

    9वां ओवर: मोहम्मद सिराज 
    ओवर से 19 रन (1 6Nb 1 4 1 1 4) 
    क्रिस लिन ने नो बॉल पर जड़ा शानदार छक्का, फिर रॉबी ने लगाए तीसरी और अंतिम गेंद पर 2 चौके 



  • Apr 05, 2019 22:40 IST

    आठवां ओवर: युजवेंद्र चहल 
    ओवर से 5 रन (1 2 0 1 1 0) 



  • Apr 05, 2019 22:40 IST

    सातवां ओवर: मोहम्मद सिराज 
    ओवर से 9 रन (0 4 0 4 1 0) 
    उथप्पा ने खोले हाथ, दूसरी और चौथी गेंद पर जड़े 2 चौके 



  • Apr 05, 2019 22:25 IST

    छठा ओवर: युजवेंद्र चहल 
    ओवर से 8 रन (1 1 0 0 6 0) 
    लिन ने पांचवीं गेंद पर आगे बढ़कर लॉन्ग ऑन दिशा में लगाया लंबा सिक्स, गेंद मैदान के बाहर 



  • Apr 05, 2019 22:23 IST

    पांचवां ओवर: टिम साउदी 
    ओवर से 13 रन (0 0 4 4 1 4) 
    क्रिस लिन ने तीसरी और चौथी गेंद पर जड़े लगातार 2 चौके 



  • Apr 05, 2019 22:18 IST

    चौथा ओवर: नवदीप सैनी 
    ओवर से 7 रन (0 1 0 0 4 2) 



  • Apr 05, 2019 22:09 IST

    टिम साउथी तीसरा ओवर लेकर आए हैं और पहले ओवर में खूब मार खाने के बाद इस ओवर में जबरदस्त वापसी की, इस ओवर से सिर्फ 3 रन आए.

    3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 30/1



  • Apr 05, 2019 22:05 IST

    दूसरा ओवर: नवदीप सैनी 
    ओवर से 11 रन (0 0 4 2Nb 4 W) 
    नरेन ने तीसरी गेंद पर चौका जड़कर टी20 करियर में अपने 2000 रन पूरे किए
    फिर अंतिम गेंद पर बाउंड्री के पास पवन नेगी ने कैच कर पविलियन की राह दिखा दी, 8 गेंदों की पारी में 2 चौके



  • Apr 05, 2019 22:04 IST

    पहला ओवर: टिम साउदी 
    ओवर से 17 रन (1 0 1lb 2 4 5Wd 4) 
    क्रिस लिन ने पांचवीं गेंद पर जड़ा पारी का पहला चौका 

    कोलकाता टीम की पारी शुरू, क्रिस लिन और सुनील नरेन बल्लेबाजी को उतरे



  • Apr 05, 2019 21:34 IST

    आखिरी ओवर के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को गेंद सौंपी गई है. आखिरी ओवर में मार्कस स्टायनिस ने आरसीबी के लिए 18 रन बटोरे जिसकी बदौलत आरसीबी ने 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. अब अगर केकेआर को मैच जीतना है तो उसे 20 ओवर में 206 रन बनाने होंगे.

    20 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 205/3

    20वां ओवर

    Wd,0,1L,4,6,2,4



  • Apr 05, 2019 21:26 IST

    सुनील नरेन अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं. कोहली के जाने के बाद बल्लेबाजी करने आए स्टायनिस ने पहली 3 गेंदों में सिर्फ 1 रन ही बनाया. यहां पर कोलकाता को एक और बड़ी सफलता मिली. एबी डिविलियर्स 32 गेंदों में 63 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. 

    19 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 187/3

    19वां ओवर

    0,0,1,2,Wd,W,2



  • Apr 05, 2019 21:22 IST

    कोलकाता के लिए काफी देर बाद राहत भरा ओवर आया है, पहली गेंद पर विकेट के बाद इस ओवर से महज 9 रन ही आए.

    18 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 181/2

    18वां ओवर

    W,0,4,2,2,1



  • Apr 05, 2019 21:18 IST

    कुलदीप यादव 18वां ओवर करने आए हैं और पहली ही गेंद पर विराट कोहली का विकेट लेकर अपनी टीम के लिए थोड़ी राहत बटोरी है. विराट कोहली ने 49 गेंदों में 84 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के भी लगाए.



  • Apr 05, 2019 21:16 IST

    17वें ओवर के लिए लोकी फर्ग्यूसन आए हैं, विराट कोहली ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर फर्ग्यूसन का स्वागत किया. अगली ही गेंद पर एक और चौका लगाया विराट कोहली ने. जिस अंदाज से ओवर की शुरुआत हुई ठीक उसी अंदाज में ओवर को समाप्त भी किया विराट कोहली ने, आखिरी गेंद पर डीप मिड लेग की ओर छक्का जड़ा कोहली ने.

    17 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 172/1

    17वां ओवर

    6,4,2,0,1,6



  • Apr 05, 2019 21:12 IST

    16वें ओवर के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया है. डिविलियर्स ने पांचवी और छठी गेंद पर लगातार 2 चौके जड़े. इसके साथ ही डिविलियर्स ने अपना आईपीएल का 30वां अर्धशतक पूरा किया और आरसीबी का स्कोर भी 150 रन पूरे हो गए हैं.

    16 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 153/1

    16वां ओवर

    2,0,1,0,4,4



  • Apr 05, 2019 21:07 IST

    नितिश राणा 15वां ओवर लेकर आए हैं और आरसीबी के लिए बहुत ही बड़ा ओवर आया यहां पर, एक चौका और दो छक्कों की मदद से आरसीबी ने इस ओवर से 18 रन बटोरे.

    15 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 142/1

    15वां ओवर

    4,6,0,1,Wd,6,0



  • Apr 05, 2019 21:04 IST

    आंद्र रसेल 14वें ओवर को लेकर आ गए हैं. इस ओवर में एबी डिविलियर्स ने आक्रामक रुख अपना लिया है. तीसरी गेंद पर पहले डीप मिड लेग की ओर और फिर आखिरी गेंद पर एक और छक्का लगाया.

    14 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 124/1

    14वां ओवर

    1,1,6,1,1,6



  • Apr 05, 2019 20:56 IST

    सुनील नरेन यहां पर 13वां ओवर लेकर आए हैं, एबी डिविलियर्स ने दूसरी और पांचवी गेंद पर एकस्ट्रा कवर के ऊपर से चौका लगाया.

    13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 108/1

    13वां ओवर

    1,4,0,2,4,1



  • Apr 05, 2019 20:52 IST

    कुलदीप यादव एक बार फिर गेंदबाजी करने आए हैं. यहां पर एक और विकेट मिल सकती थी कोलकाता की टीम को लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन ने कैच छोड़ कर एबी डिविलियर्स का कैच छोड़ा.

    12 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 96/1

    12वां ओवर

    0,2,0,2,1,1



  • Apr 05, 2019 20:49 IST

    अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं पीयूष चावला, एबी डिविलियर्स ने दूसरी ही गेंद पर चौका लगाकर स्वागत किया, चौथी गेंद पर चौका मारकर कप्तान विराट कोहली ने अपना 36वां अर्धशतक पूरा किया. इस ओवर से आरसीबी ने 12 रन बटोरे.

    11 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 90/1

    11वां ओवर

    1,4,1,4,1,1



  • Apr 05, 2019 20:44 IST

    10वें ओवर के लिए कुलदीप यादव को बुलाया गया है, विराट कोहली ने आते ही डीप लेग मिड की ओर चौका लगाया.

    10 ओवर  के बाद आरसीबी का स्कोर 78/1

    10वां ओवर

    4,1,0,1,1,2



  • Apr 05, 2019 20:42 IST

    9वां ओवर: पीयूष चावला 
    ओवर से 5 रन (1 1 1 0 1 1) 



  • Apr 05, 2019 20:42 IST

    आठवां ओवर: नीतीश राणा 
    ओवर से 4 रन और 1 विकेट (2 1 0 0 Wd W 0) 
    पार्थिव (25) LBW आउट, 24 गेंदों की अपनी पारी में जड़े 3 चौके 



  • Apr 05, 2019 20:42 IST

    सातवां ओवर: कुलदीप यादव 
    ओवर से 7 रन (2 0 1 1 2 1) 



  • Apr 05, 2019 20:42 IST

    छठा ओवर: सुनील नरेन 
    ओवर से 4 रन (1 1 1 1 0 0) 
    ओवर की पहली ही गेंद पर पार्थिव के सिंगल से टीम के 50 रन पूरे 



  • Apr 05, 2019 20:42 IST

    पीयूष चावला को वापस गेंदबाजी के लिए बुलाया गया है. पार्थिव पटेल ने आते ही दूसरी गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग दिशा में चौका लगाकर उनका स्वागत किया.

    ओवर से 8 रन (1 4 0 2 0 1)



  • Apr 05, 2019 20:18 IST

    गेंदबाजी में एक और बदलाव, दिनेश कार्तिक ने लॉकी फर्ग्यूसन को गेंदबाजी के लिए बुलाया है और पहली ही गेंद पर विराट कोहली ने चौका लगाकर उनका स्वागत किया. इसी के साथ विराट कोहली ने टी20 प्रारूप में 8 हजार रन पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले 7वें खिलाड़ी बन गए हैं. विराट ने फर्ग्यूसन के इस ओवर में 2 और चौके जड़े.

    4 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 41/0

    चौथा ओवर

    4,0,4,0,4,1



  • Apr 05, 2019 20:12 IST

    गेंदबाजी में बदलाव करते हुए सुनील नरेन को बुलाया है और पार्थिव पटेल ने पहली ही गेंद पर उनका चौके के साथ उनका स्वागत किया है. आरसीबी ने इस ओवर से 8 रन बटोरे

    3 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 28/0

    तीसरा ओवर

    4,1,1,0,1,1



  • Apr 05, 2019 20:08 IST

    दूसरे ओवर के लिए दिनेश कार्तिक ने पीयूष चावला को गेंद सौंपी है. इस ओवर से आरसीबी ने 7 रन बटोरे.

    2 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 20/0

    दूसरा ओवर

    1,1,2,1,0,2



  • Apr 05, 2019 20:04 IST

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पार्थिव पटेल ने दूसरी गेंद पर चौका लगाकर पारी की शुरुआत की. चौथी गेंद पर एक रन लेकर विराट कोहली को स्ट्राइक दी. कोहली ने आते ही पहली गेंद पर शानदार शॉट लगाया और 4 रन बटोरे. आखिरी गेंद पर एक बार फिर विराट कोहली ने चौका लगाया.

    पहले ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 13/0

    पहला ओवर

    0,4,0,1,4,4



  • Apr 05, 2019 19:59 IST

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से पार्थिव पटेल और विराट कोहली पारी की शुरुआत करने आए हैं, वहीं कोलकाता की टीम ने पारी की शुरुआत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को गेंदबाजी सौंपी है.



  • Apr 05, 2019 19:52 IST

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, अब्राहम डिविलियर्स, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और टिम साउदी।



  • Apr 05, 2019 19:51 IST

    कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फग्र्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा और सुनिल नरेन।



  • Apr 05, 2019 19:38 IST

    वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टीम में दो बदलाव किया है. शेमरान हेटमायर की जगह टिम साउथी और उमेश यादव की जगह पवन नेगी को टीम में जगह दी गई है.



  • Apr 05, 2019 19:36 IST

    कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दिनेश कार्तिक की टीम आज एक बदलाव के साथ मैच में उतरी है. सुनील नरेन की मैच में वापसी हुई है.



  • Apr 05, 2019 18:27 IST

    वहीं दूसरी ओर, कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक खास मुकाम से सिर्फ 17 रन दूर हैं. अगर विराट कोहली (Virat Kohli) कोलकाता के खिलाफ आज के मैच में 17 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 में 8 हजार रन पूरा करने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के 7वें खिलाड़ी बन जाएंगे.



  • Apr 05, 2019 18:26 IST

    सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने लिखा,' पिछले मैच में मुंबई के हाथों मिली करारी हार के बावजूद धोनी और उनकी टीम जानती है कि उसे कैसे गिरकर खड़ा होना है. आरसीबी (RCB) और उसके कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को भी यह कला सीखने की जरूरत है.'



  • Apr 05, 2019 18:26 IST

    पहले 4 मैचों में लगातार हार मिलने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी टीम से नाराज भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से सीखने की सलाह दे डाली.



  • Apr 05, 2019 18:26 IST

    तेज गेंदबाजों की बात की जाए तो रसेल के अलावा युवा प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फग्र्यूसन अच्छा कर रहे हैं। 



  • Apr 05, 2019 18:26 IST

    गेंदबाजी में उसके पास कुलदीप यादव, सुनिल नरेन और पीयूष चावला की तिगड़ी है जो आईपीएल में कोलकाता के लिए काफी सफल रही है।



      
Advertisment