IPL 2019: आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है ऐसा कि जानकर रह जाएंगे आप हैरान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2019) के पहले क्वालीफायर मैच में 7 मई को अपने घरेलू मैदान चेपक पर मुंबई इंडियंस से मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स भिड़ेगा.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2019) के पहले क्वालीफायर मैच में 7 मई को अपने घरेलू मैदान चेपक पर मुंबई इंडियंस से मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स भिड़ेगा.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
IPL 2019: आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है ऐसा कि जानकर रह जाएंगे आप हैरान

प्रतिकात्‍मक चित्र

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2019) के पहले क्वालीफायर मैच में 7 मई को अपने घरेलू मैदान चेपक पर मुंबई इंडियंस से मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स भिड़ेगा. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आठ मई को विशाखापट्टनम में एलिमिनेटर में भिड़ेंगे. मुंबई ने रविवार को यहां कोलकाता नाइटराइडर्स को नौ विकेट से हराकर अंकतालिका में टॉप पोजीशन पर अपनी जगह बनाई है. आईपीएल में पहला अवसर है, जबकि कोई टीम महज 12 अंक होने पर भी प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही. यह टीम हैदराबाद है जो केवल 12 अंक होने के बावजूद प्लेऑफ में पहुंच गई.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः IPL12, MI vs KKR: कोलकाता को 9 विकेट से हराकर टॉप पर पहुंची मुंबई, चेन्नई से होगी भिड़ंत

मुंबई इंडियंस (नेट रन रेट 0.421), चेन्नई सुपर किंग्‍स (0.131) और दिल्ली कैपिटल (0.04) तीनों टीमों के समान 18 अंक रहे, लेकिन पहली दो टीमें बेहतर रन रेट के कारण शीर्ष दो स्थानों पर रहीं. केकेआर (नेट रन रेट 0.028) को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केवल जीत की जरूरत थी, लेकिन हारने से उसने 12 अंकों के साथ अपने अभियान का अंत किया. सनराइजर्स (0.577) और किंग्स इलेवन पंजाब (-0.251) के भी 12-12 अंक रहे लेकिन हैदराबाद की टीम बेहतर रन गति के आधार पर प्लेऑफ में पहुंच गई.

यह भी पढ़ेंः CBSE Board Class 10th Results 2019: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज, ऐसे करें चेक

मुंबई और चेन्नई दोनों तीन-तीन बार की IPL चैंपियन हैं. दोनों टीमें सात मई को चेन्नई में पहला क्वालीफायर खेलेंगी जबकि दिल्ली और हैदराबाद आठ मई को विशाखापट्टनम में एलिमिनेटर में भिड़ेंगी. इस मैच की विजेता टीम पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम से दस मई को विशाखापट्टनम में दूसरा क्वालीफायर खेलेगी. फाइनल 12 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ेंः आईपीएल-12 : क्वालीफायर-1 में धोनी के सामने रोहित की चुनौती

राजस्थान रॉयल्स (नेट रन रेट -0.449) सातवें और रायल चैलेंजर्स बेंगलोर (-0.607) 11-11 अंक लेकर क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर रहे. इस तरह से पहली बार शीर्ष पर रहने वाली टीम और सबसे निचले पायदान वाली टीम के बीच केवल सात अंक का अंतर रहा.

मौजूदा प्वॉइंट टेबल

टीमखेले गए मैचनेट रन रेटप्वॉइंट्स
मुंबई इंडियंस140.42118
चेन्नई सुपर किंग्स140.13118
दिल्ली कैपिटल्स140.04418
सनराइजर्स हैदराबाद140.57712
कोलकाता नाइट राइडर्स140.02812
किंग्स इलेवन पंजाब14-0.25112
राजस्थान रॉयल्स14-0.44911
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर14-0.60711

HIGHLIGHTS

  • महज 12 अंक होने पर भी प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही हैदराबाद की टीम 
  • दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आठ मई को विशाखापट्टनम में भिड़ेंगे
  • हैदराबाद की टीम बेहतर रन गति के आधार पर प्लेऑफ में पहुंची

Source : News Nation Bureau

sunrisers-hyderabad kings-xi-punjab playoffs wankhede stadium History ipl 2019 Creates Runrate Kolkata Nightriders
Advertisment