IPL12: चेन्नई को जिताने के बाद जानें क्यों शेन वॉटसन ने डुप्लेसिस को कहा धन्यवाद

ओपनर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने शुरू में तेजी से रन बटोरने के लिए फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) का शुक्रिया अदा किया क्योंकि इससे उन्हें क्रीज पर जमने का समय मिल गया.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL12: चेन्नई को जिताने के बाद जानें क्यों शेन वॉटसन ने डुप्लेसिस को कहा धन्यवाद

IPL12: जीत के बाद जानें क्यों शेन वॉटसन ने डुप्लेसिस को कहा धन्यवाद

अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने सलामी बल्लेबाजों के अर्धशतकों की मदद से आईपीएल के दूसरे क्वॉलिफायर में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 6 विकेट से हरा दिया. ओपनर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने शुरू में तेजी से रन बटोरने के लिए फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) का शुक्रिया अदा किया क्योंकि इससे उन्हें क्रीज पर जमने का समय मिल गया.

Advertisment

मैन ऑफ द मैच रहे साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने कहा, ‘हमने मैच से पहले इसके बारे में बात की थी, पिछले 5-6 मैचों में अच्छे रन नहीं जुटा सका. बतौर टीम हम बड़े मैचों में जीत हासिल करने के लिए काफी आत्मविश्वास से भरे हैं.’

और पढ़ें: IPL12: दिल्ली को हरा चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाया जीत का शतक, बनाया यह रिकॉर्ड

उन्होंने कहा, ‘हम यह भी जानते हैं कि हमारी मजबूती इन साझेदारियों को बनाने में ही है. अगर हम 3-4 ओवर तक बिना रन बनाए रहते हैं तो हमारे पास निचला क्रम और मध्यक्रम है जो हमें वापसी कराता है.’ फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने कहा, ‘वाटो (शेन वॉटसन (Shane Watson)) ने मुझे शुरू में तेजी से रन बनाने के लिए शुक्रिया कर दिया क्योंकि इससे उसे क्रीज पर टिकने का समय मिल गया.’

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आठवीं बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है, जहां रविवार को उसका सामना तीन बार की विजेता मुंबई इंडियंस से होगा. चेन्नई और मुंबई चौथी बार आईपीएल फाइनल खेलेंगी.

और पढ़ें: IPL12 Final, MI vs CSK: क्या जीत का चौका लगा पाएगी चेन्नई सुपर किंग्स, देखें आंकड़ों की जुबानी, फाइनल भिड़ंत की कहानी 

आपको बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच खेले गए बीते तीन फाइनल मैचों में से दो में मुंबई और एक में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने जीत हासिल की है.

Source : News Nation Bureau

Cricket chennai-super-kings. ipl 2019 faf du plessis Cricket News Shane Watson live-score delhi-capitals Qualifier 2 csk-vs-dc indian premier league
      
Advertisment