हैदराबाद ने लगाई जीत की हैट्रिक, दिल्ली को 5 विकेट से हराया
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर गुरुवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 129 रनों पर ही रोक दिया। हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया। उन्होंने दिल्ली के बल्लेबाजों को खुलकर हाथ खोलने के मौके नहीं दिए और लगातार अंतराल पर विकेट लेते रहे।
क्रिस मोरिस के ओवर में पहले मोहम्मद नबी ने चौका लगाया और फिर छक्का लगाकर टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई. इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में लगातार अपनी तीसरी जीत हासिल की.
Apr 04, 2019 23:19 IST
18वां ओवरः क्रिस मॉरिस (0 1 1 4 0 0) 17.4- मोहम्मद नबी के बैट से फाइन लेग में, चौका।
Apr 04, 2019 23:19 IST
17वां ओवरः रबाडा (1 0 0 1 1 0) रबाडा का जबरदस्त ओवर। केवल तीन रन दिए।
Apr 04, 2019 23:08 IST
16वां ओवरः संदीप लामिछाने (1 0 4 1 2 W) 16.6- रबाडा ने पकड़ा दीपक हुड्डा का कैच, आउट। 16.3- युसुफ पठान के बैट से- चौका
Apr 04, 2019 23:05 IST
15वां ओवरः अक्षर पटेल 14.3- विजय शंकर आउट। श्रेयस अय्यर ने लिया कैच।
Apr 04, 2019 23:02 IST
14वां ओवरः राहुल तेवतिया (0 0 4 0 1 0) 13.4- दीपक हुड्डा ने मारा चौका। तेवतिया का अच्छा ओवर, केवल पांच रन दिए।
Apr 04, 2019 22:54 IST
13वां ओवरः इशांत शर्मा (1 Wd 1 1 1 0 W) 12.6 आउट-10 रन बनाकर मनीष पांडे लौटे पविलियन। पृथ्वी साव ने पकड़ा कैच। 12.2- वाइड बॉल
Apr 04, 2019 22:49 IST
12वां ओवरः राहुल तेवतिया (1 0 1 Wd 0 0 0) 11.4 ओवर- वाइड बॉल। ओवर में केवल तीन रन। दो रन बैट से और एक एक्स्ट्रा।
Apr 04, 2019 22:49 IST
11वां ओवरः अक्षर पटेल (1 1 1 1 1 1) अक्षर पटेल का अच्छा ओवर। सारी गेंदों पर एक-एक रन।
Apr 04, 2019 22:44 IST
10वां ओवरः क्रिस मॉरिस (0 1 1 4 1 1) 9.4- विजय शंकर ने लगाया चौका।
Apr 04, 2019 22:44 IST
नौवां ओवरः संदीप लामिछाने (0 0 2 1 0 2) संदीप का सफल ओवर, केवल पांच रन दिए।
राहुल तेवतिया ने हैदराबाद की टीम को पहला झटका दिया, आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी कर रहे बेयरस्टो को 48 रन पर LBW आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया.
Apr 04, 2019 22:18 IST
छठा ओवरः रबाडा (1 4 0 4 4 1) 5.5- बेयरस्टो को- थर्ड मैन में एक और चौका। 5.4- बेयरस्टो ने मारा सीधा चौका 5.2 ओवर- डीप एक्स्ट्रा कवर में बेयरस्टो के बैट से चार रन।
Apr 04, 2019 22:14 IST
पांचवां ओवरः अक्षर पटेल 4.5- वाइड बॉल 4.4- बेयरस्टो के बैट से बाउंड्री के पार, चार रन। 4.1 ओवर- डेविड वॉर्नर को- चार रन।
Apr 04, 2019 22:14 IST
चौथा ओवरः क्रिस मॉरिस (4 4 0 4 0 4L) 3.6- लेग बाइ, बेयरस्टो को चार बोनस रन 3.4- बेयरस्टो ने लगाया चौका 3.2- बेयरस्टो के बैट से फिर चौका 3.1 ओवर- बैयरस्टो ने लगाया चौका
Apr 04, 2019 22:13 IST
तीसरा ओवरः संदीप लमिछाने (6 4 1 2 0 0) 2.4 ओवर- दिल्ली ने लिया वॉर्नर के लिए LBW रिव्यू। नॉट आउट 2.2 ओवर- बेयरस्टो के बैट से चौका। 2.1 ओवर- बेयरस्टो ने लगाया छक्का
Apr 04, 2019 22:13 IST
दूसरा ओवरः अक्षर पटेल (0 0 0 0 0 1) अक्षर पटेल का बहुत ही सफल ओवर। केवल एक रन दिया। ओवर का आखिरी गेंद पर बेयरस्टो ने लिया एक रन।
Apr 04, 2019 22:13 IST
पहला ओवरः संदीप लामिछाने (0 0 0 1 4 1) 0.5 ओवर- बेयरस्टो ने लगाया चौका। 0.4 ओवर- वॉर्नर ने लिया एक रन संदीप ने तीन गेंद डेविड वॉर्नर के लिए फेंकी। कोई रन नहीं।
हैदराबाद की तरफ से डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं।
Apr 04, 2019 21:38 IST
दिल्ली ने पहले खेलते हुए बेहद धीमी शुरुआत की, वहीं बल्लेबाजी में भी निरंतर अंतराल पर विकेट खोते रहने के कारण दिल्ली की टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर पाने में नाकाम रही, दिल्ली की टीम ने 20 ओवर की समाप्ति पर 129 रन बनाए 8 विकेट के नुकसान पर. हैदराबाद को जीतने के लिए 130 रनों की जरूरत.
Apr 04, 2019 21:33 IST
19 ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर 115/7 हो गया है, अक्षर पटेल ने भुवनेश्वर की आखिरी गेंद पर 4 रन बटोरे,
Apr 04, 2019 21:21 IST
राशिद खान ने आते ही पहली गेंद पर कप्तान श्रेयस अय्यर को बोल्ड कर वापस पवेलियन भेजा. श्रेयस अय्यर 41 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हो गए.
Apr 04, 2019 21:19 IST
भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर गेंदबाजी लेकर आए हैं. 16 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 93/5
Apr 04, 2019 21:17 IST
राशिद खान 15वां ओवर लेकर आए हैं. इस ओवर मेें दिल्ली के लिए सिर्फ 5 रन आए. 15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 85/5
Apr 04, 2019 21:10 IST
14वें ओवर के लिए सिद्धार्थ कौल को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया है, दिल्ली के लिए यहां मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां पर एक और विकेट खो दिया है दिल्ली की टीम ने कोलिन इनग्रम के रूप में, वह 5 रन बनाकर मनीष पांडे को कैच थमाकर चलते बने. क्रिस मोरिस आए हैं बल्लेबाजी करने, आते ही दूसरी गेंद पर कौल की गेंद पर चौका जड़ा.
14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 80/5
14वां ओवर
1,0,WD,W,0,4,1
Apr 04, 2019 21:01 IST
दिल्ली की टीम के लिए काफी धीमी शुरुआत, अगर दिल्ली को सनराइजर्स हैदराबाद को किसी भी तरह से मुश्किल में डालना है तो किसी भी तरह कम से कम 150 के आस पास स्कोर को ले जाना होगा. एक बार फिर संदीप शर्मा को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया है. अय्यर ने संदीप की तीसरी गेंद पर डीप लेग की ओर 4 रन बटोरे.
13 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 72/4
13वां ओवर
1,0,4,1,1,0
Apr 04, 2019 20:57 IST
12वें ओवर के लिए राशिद खान को बुलाया गया है. पहली तीन गेंदों पर 3 सिंगल रन बटोरे दिल्ली की टीम ने, इस ओवर से सिर्फ 4 रन आए दिल्ली के लिए.
12 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 65/4
12वां ओवर
1,1,1,0
Apr 04, 2019 20:54 IST
अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं संदीप शर्मा, राहुल तेवतिया ने संदीप की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर बता दिया कि वह भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. लेकिन ज्यादा देर वह इस लय को कायम नहीं रख पाए और 5वीं गेंद पर मोहम्मद नबी को कैच थमा कर वापस पवेलियन लौट गए. कोलिन इनग्रम बल्लेबाजी करने आए.
11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 61/4
11वां ओवर
1,0,4,0,W,0
Apr 04, 2019 20:48 IST
ऋषभ पंत के आउट होने के बाद राहुल तेवतिया आए हैं. मोहम्मद नबी ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की यहां पर, 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट झटके यहां पर मोहम्मद नबी ने.
10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 56/3
10वां ओवर
W,L1,1,1,1,0
Apr 04, 2019 20:44 IST
भुवनेश्वर कुमार ने 10वें ओवर के लिए मोहम्मद नबी को वापस बुलाया. आते ही पहली ही गेंद पर ऋषभ पंत ने शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन वहां पर दीपक हुड्डा ने बेहतरीन कैच पकड़ते हुए दिल्ली की टीम को तीसरा झटका दिया.
Apr 04, 2019 20:39 IST
गेंदबाजी में एक और बदलाव किया गया है, संदीप शर्मा को बुलाया गया है. पहली 2 गेंदों पर लगातार दो सिंगल आए, तीसरी गेंद पर 1 रन लेने के साथ दिल्ली के 50 रन भी पूरे हो गए.
9 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 52/2
नौवा ओवर
1,1,1,1,0,1
Apr 04, 2019 20:34 IST
आठवें ओवर की शुरुआत के लिए राशिद खान को बुलाया गया है, पहली ही गेंद फुल टॉस फेंकी और श्रेयस अय्यर ने बिना कोई गलती किए 4 रन बटोरे इस गेंद पर. दूसरी गेंद गुगली फेंकी. अगली 2 गेंदों पर कोई रन नहीं आया. पांचवीं गेंद पर श्रेयस ने 2 रन लिए.
8 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 47/2
आठवां ओवर
4,0,0,0,2,0
Apr 04, 2019 20:30 IST
सिद्धार्थ कौल एक बार फिर गेंदबाजी करने आए हैं, अच्छी गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में सिर्फ 5 रन दिए कौल ने.
7 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 41/2
सातवां ओवर
1,1,1,1,0,1
Apr 04, 2019 20:26 IST
मोहम्मद नबी अपना तीसरा ओवर लेकर आए हैं और शिखर धवन ने दूसरी गेंद पर शॉर्ट लेग की ओर चौका मारा. नबी ने अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई शॉर्ट लेग की ओर एक बार फिर शॉट खेलना चाहते थे लेकिन संदीप शर्मा को कैच थमा बैठे शिखर धवन. 14 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए शिखर धवन.
6 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 36/2
छठा ओवर
1,4,2,1,1,W
Apr 04, 2019 20:21 IST
गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए सिद्धार्थ कौल को बुलाया गया है. श्रेयस अय्यर ने कौल का स्वागत तीसरी गेंद पर डीप मिड पर छक्का लगाकर किया. इस ओवर से दिल्ली ने 8 रन बटोरे.
5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 27/1
पांचवां ओवर
0,1,6,0,0,1
Apr 04, 2019 20:17 IST
चौथे ओवर के लिए मोहम्मद नबी एक बार फिर आए हैं. पहली 2 गेंदों पर कोई रन नहीं देने के बाद तीसरी गेंद पर अय्यर ने 1 रन लिया. चौथी गेंद पर लेग बाई के रूप में 1 रन आया. अगली दो गेंदों पर 2 सिंगल रन आए.
4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 19/1
चौथा ओवर
0,1,0,1B,1,1
Apr 04, 2019 20:14 IST
पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर मैदान पर आए हैं. हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने बेहद शानदार ओवर फेंका. इस ओवर में 1 विकेट लेकर सिर्फ 1 रन दिया है.
3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 15/1
तीसरा ओवर
0,W,0,1,0,0
Apr 04, 2019 20:12 IST
भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर से गेंदबाजी लेकर आए हैं. दूसरी ही गेंद हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई. 10 रन बनाकर खेल रहे पृथ्वी शॉ को भुवनेश्वर कुमार ने बोल्ड कर वापस पवेलियन भेजा.
Apr 04, 2019 20:09 IST
दूसरे ओवर की लिए भुवनेश्वर कुमार ने मोहम्मद नबी को गेंद सौंपी. इस ओवर से महज 6 रन आए.
दो ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 14/0
दूसरा ओवर
1, 1, 1, 1, 1, 1
Apr 04, 2019 20:05 IST
हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की शुरुआत की, वहीं दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ और शिखर धवन पारी की शुरुआत करने आए हैं. पहली ही गेंद पर पृथ्वी शॉ ने चौका मारकर पारी की शुरुआत की. अगली 3 गेंदों पर कोई रन नहीं आया. वहीं पांचवी गेंद पर पृथ्वी शॉ ने थर्ड मैन की ओर एक और चौका जड़ा.
पहले ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 8/0
पहला ओवर
4,0,0,0,4,0
Apr 04, 2019 19:51 IST
दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, क्रिस मोरिस, संदीप लामिछाने, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा, राहुल तेवतिया और अक्षर पटेल।
Apr 04, 2019 19:51 IST
हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल।
Apr 04, 2019 19:38 IST
वहीं दिल्ली की टीम ने आज के मैच में तीन बदलाव किए हैं, टीम में राहुल तेवतिया, इशांत शर्मा और अक्षर पटेल की वापसी हुई है.
Apr 04, 2019 19:34 IST
सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, भुवनेश्वर कुमार आज भी टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. हैदराबाद की टीम आज के मैच में बिना किसी बदलाव के उतर रही है.
Apr 04, 2019 18:26 IST
पिछले दो भिड़ंत की बात करें तो यहां पर भी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का पलड़ा भारी है. उसने पिछले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
Apr 04, 2019 18:26 IST
गेंदबाजी में विकेट की बात की जाए तो यहां पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए क्रिस मोरिस और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 5-5 विकेट लिए हैं.
Apr 04, 2019 18:25 IST
वहीं इस मैदान पर रनों की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के शिखर धवन सबसे ऊपर हैं जिन्होंने इस मैदान पर 357 रन बनाए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए डेविड वॉर्नर ने इस मैदान पर 276 रन बनाए हैं.
Apr 04, 2019 18:25 IST
वहीं फिरोजशाह कोटला के मैदान पर दोनों टीमों के बीच 4 बार भिड़ंत हुई है जिसमें से सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम को 3 बार जीत और 1 बार हार मिली है.
Apr 04, 2019 18:25 IST
आंकड़ों पर नजर डालें तो इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम भारी दिख रही है. इन दोनों के बीच अब तक कुल 12 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 8 मैच SRH ने जीते हैं, जबकि 4 मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के नाम रहे हैं.
Apr 04, 2019 18:24 IST
सनराइजर्स के पास भुवनेश्वर कुमार जैसा शानदार गेंदबाज है, ऐसे में दिल्ली के ऊपर क्रम को भी संभल कर खेलना होगा।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें
IPL 12, DC vs SRH: हैदराबाद ने लगाई जीत की हैट्रिक, दिल्ली को 5 विकेट से हराया
दिल्ली को अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वह जीत के करीब आकर हार झेलने को मजबूर हो गई थी.
दिल्ली को अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वह जीत के करीब आकर हार झेलने को मजबूर हो गई थी.
हैदराबाद ने लगाई जीत की हैट्रिक, दिल्ली को 5 विकेट से हराया
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर गुरुवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 129 रनों पर ही रोक दिया। हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया। उन्होंने दिल्ली के बल्लेबाजों को खुलकर हाथ खोलने के मौके नहीं दिए और लगातार अंतराल पर विकेट लेते रहे।
IPL 2019 Live Match Score, DC vs SRH Live Cricket Match Score Online: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें
क्रिस मोरिस के ओवर में पहले मोहम्मद नबी ने चौका लगाया और फिर छक्का लगाकर टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई. इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में लगातार अपनी तीसरी जीत हासिल की.
18वां ओवरः क्रिस मॉरिस (0 1 1 4 0 0)
17.4- मोहम्मद नबी के बैट से फाइन लेग में, चौका।
17वां ओवरः रबाडा (1 0 0 1 1 0)
रबाडा का जबरदस्त ओवर। केवल तीन रन दिए।
16वां ओवरः संदीप लामिछाने (1 0 4 1 2 W)
16.6- रबाडा ने पकड़ा दीपक हुड्डा का कैच, आउट।
16.3- युसुफ पठान के बैट से- चौका
15वां ओवरः अक्षर पटेल
14.3- विजय शंकर आउट। श्रेयस अय्यर ने लिया कैच।
14वां ओवरः राहुल तेवतिया (0 0 4 0 1 0)
13.4- दीपक हुड्डा ने मारा चौका। तेवतिया का अच्छा ओवर, केवल पांच रन दिए।
13वां ओवरः इशांत शर्मा (1 Wd 1 1 1 0 W)
12.6 आउट-10 रन बनाकर मनीष पांडे लौटे पविलियन। पृथ्वी साव ने पकड़ा कैच।
12.2- वाइड बॉल
12वां ओवरः राहुल तेवतिया (1 0 1 Wd 0 0 0)
11.4 ओवर- वाइड बॉल। ओवर में केवल तीन रन। दो रन बैट से और एक एक्स्ट्रा।
11वां ओवरः अक्षर पटेल (1 1 1 1 1 1)
अक्षर पटेल का अच्छा ओवर। सारी गेंदों पर एक-एक रन।
10वां ओवरः क्रिस मॉरिस (0 1 1 4 1 1)
9.4- विजय शंकर ने लगाया चौका।
नौवां ओवरः संदीप लामिछाने (0 0 2 1 0 2)
संदीप का सफल ओवर, केवल पांच रन दिए।
आठवां ओवरः रबाडा (1 1 0 2 0 W)
7.6- डेविड वॉर्नर (10) कैच आउट। क्रिस मॉरिस ने पकड़ा कैच।
राहुल तेवतिया ने हैदराबाद की टीम को पहला झटका दिया, आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी कर रहे बेयरस्टो को 48 रन पर LBW आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया.
छठा ओवरः रबाडा (1 4 0 4 4 1)
5.5- बेयरस्टो को- थर्ड मैन में एक और चौका।
5.4- बेयरस्टो ने मारा सीधा चौका
5.2 ओवर- डीप एक्स्ट्रा कवर में बेयरस्टो के बैट से चार रन।
पांचवां ओवरः अक्षर पटेल
4.5- वाइड बॉल
4.4- बेयरस्टो के बैट से बाउंड्री के पार, चार रन।
4.1 ओवर- डेविड वॉर्नर को- चार रन।
चौथा ओवरः क्रिस मॉरिस (4 4 0 4 0 4L)
3.6- लेग बाइ, बेयरस्टो को चार बोनस रन
3.4- बेयरस्टो ने लगाया चौका
3.2- बेयरस्टो के बैट से फिर चौका
3.1 ओवर- बैयरस्टो ने लगाया चौका
तीसरा ओवरः संदीप लमिछाने (6 4 1 2 0 0)
2.4 ओवर- दिल्ली ने लिया वॉर्नर के लिए LBW रिव्यू। नॉट आउट
2.2 ओवर- बेयरस्टो के बैट से चौका।
2.1 ओवर- बेयरस्टो ने लगाया छक्का
दूसरा ओवरः अक्षर पटेल (0 0 0 0 0 1)
अक्षर पटेल का बहुत ही सफल ओवर। केवल एक रन दिया। ओवर का आखिरी गेंद पर बेयरस्टो ने लिया एक रन।
पहला ओवरः संदीप लामिछाने (0 0 0 1 4 1)
0.5 ओवर- बेयरस्टो ने लगाया चौका।
0.4 ओवर- वॉर्नर ने लिया एक रन
संदीप ने तीन गेंद डेविड वॉर्नर के लिए फेंकी। कोई रन नहीं।
हैदराबाद की तरफ से डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं।
दिल्ली ने पहले खेलते हुए बेहद धीमी शुरुआत की, वहीं बल्लेबाजी में भी निरंतर अंतराल पर विकेट खोते रहने के कारण दिल्ली की टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर पाने में नाकाम रही, दिल्ली की टीम ने 20 ओवर की समाप्ति पर 129 रन बनाए 8 विकेट के नुकसान पर. हैदराबाद को जीतने के लिए 130 रनों की जरूरत.
19 ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर 115/7 हो गया है, अक्षर पटेल ने भुवनेश्वर की आखिरी गेंद पर 4 रन बटोरे,
राशिद खान ने आते ही पहली गेंद पर कप्तान श्रेयस अय्यर को बोल्ड कर वापस पवेलियन भेजा. श्रेयस अय्यर 41 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हो गए.
भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर गेंदबाजी लेकर आए हैं. 16 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 93/5
राशिद खान 15वां ओवर लेकर आए हैं. इस ओवर मेें दिल्ली के लिए सिर्फ 5 रन आए. 15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 85/5
14वें ओवर के लिए सिद्धार्थ कौल को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया है, दिल्ली के लिए यहां मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां पर एक और विकेट खो दिया है दिल्ली की टीम ने कोलिन इनग्रम के रूप में, वह 5 रन बनाकर मनीष पांडे को कैच थमाकर चलते बने. क्रिस मोरिस आए हैं बल्लेबाजी करने, आते ही दूसरी गेंद पर कौल की गेंद पर चौका जड़ा.
14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 80/5
14वां ओवर
1,0,WD,W,0,4,1
दिल्ली की टीम के लिए काफी धीमी शुरुआत, अगर दिल्ली को सनराइजर्स हैदराबाद को किसी भी तरह से मुश्किल में डालना है तो किसी भी तरह कम से कम 150 के आस पास स्कोर को ले जाना होगा. एक बार फिर संदीप शर्मा को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया है. अय्यर ने संदीप की तीसरी गेंद पर डीप लेग की ओर 4 रन बटोरे.
13 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 72/4
13वां ओवर
1,0,4,1,1,0
12वें ओवर के लिए राशिद खान को बुलाया गया है. पहली तीन गेंदों पर 3 सिंगल रन बटोरे दिल्ली की टीम ने, इस ओवर से सिर्फ 4 रन आए दिल्ली के लिए.
12 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 65/4
12वां ओवर
1,1,1,0
अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं संदीप शर्मा, राहुल तेवतिया ने संदीप की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर बता दिया कि वह भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. लेकिन ज्यादा देर वह इस लय को कायम नहीं रख पाए और 5वीं गेंद पर मोहम्मद नबी को कैच थमा कर वापस पवेलियन लौट गए. कोलिन इनग्रम बल्लेबाजी करने आए.
11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 61/4
11वां ओवर
1,0,4,0,W,0
ऋषभ पंत के आउट होने के बाद राहुल तेवतिया आए हैं. मोहम्मद नबी ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की यहां पर, 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट झटके यहां पर मोहम्मद नबी ने.
10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 56/3
10वां ओवर
W,L1,1,1,1,0
भुवनेश्वर कुमार ने 10वें ओवर के लिए मोहम्मद नबी को वापस बुलाया. आते ही पहली ही गेंद पर ऋषभ पंत ने शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन वहां पर दीपक हुड्डा ने बेहतरीन कैच पकड़ते हुए दिल्ली की टीम को तीसरा झटका दिया.
गेंदबाजी में एक और बदलाव किया गया है, संदीप शर्मा को बुलाया गया है. पहली 2 गेंदों पर लगातार दो सिंगल आए, तीसरी गेंद पर 1 रन लेने के साथ दिल्ली के 50 रन भी पूरे हो गए.
9 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 52/2
नौवा ओवर
1,1,1,1,0,1
आठवें ओवर की शुरुआत के लिए राशिद खान को बुलाया गया है, पहली ही गेंद फुल टॉस फेंकी और श्रेयस अय्यर ने बिना कोई गलती किए 4 रन बटोरे इस गेंद पर. दूसरी गेंद गुगली फेंकी. अगली 2 गेंदों पर कोई रन नहीं आया. पांचवीं गेंद पर श्रेयस ने 2 रन लिए.
8 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 47/2
आठवां ओवर
4,0,0,0,2,0
सिद्धार्थ कौल एक बार फिर गेंदबाजी करने आए हैं, अच्छी गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में सिर्फ 5 रन दिए कौल ने.
7 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 41/2
सातवां ओवर
1,1,1,1,0,1
मोहम्मद नबी अपना तीसरा ओवर लेकर आए हैं और शिखर धवन ने दूसरी गेंद पर शॉर्ट लेग की ओर चौका मारा. नबी ने अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई शॉर्ट लेग की ओर एक बार फिर शॉट खेलना चाहते थे लेकिन संदीप शर्मा को कैच थमा बैठे शिखर धवन. 14 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए शिखर धवन.
6 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 36/2
छठा ओवर
1,4,2,1,1,W
गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए सिद्धार्थ कौल को बुलाया गया है. श्रेयस अय्यर ने कौल का स्वागत तीसरी गेंद पर डीप मिड पर छक्का लगाकर किया. इस ओवर से दिल्ली ने 8 रन बटोरे.
5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 27/1
पांचवां ओवर
0,1,6,0,0,1
चौथे ओवर के लिए मोहम्मद नबी एक बार फिर आए हैं. पहली 2 गेंदों पर कोई रन नहीं देने के बाद तीसरी गेंद पर अय्यर ने 1 रन लिया. चौथी गेंद पर लेग बाई के रूप में 1 रन आया. अगली दो गेंदों पर 2 सिंगल रन आए.
4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 19/1
चौथा ओवर
0,1,0,1B,1,1
पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर मैदान पर आए हैं. हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने बेहद शानदार ओवर फेंका. इस ओवर में 1 विकेट लेकर सिर्फ 1 रन दिया है.
3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 15/1
तीसरा ओवर
0,W,0,1,0,0
भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर से गेंदबाजी लेकर आए हैं. दूसरी ही गेंद हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई. 10 रन बनाकर खेल रहे पृथ्वी शॉ को भुवनेश्वर कुमार ने बोल्ड कर वापस पवेलियन भेजा.
दूसरे ओवर की लिए भुवनेश्वर कुमार ने मोहम्मद नबी को गेंद सौंपी. इस ओवर से महज 6 रन आए.
दो ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 14/0
दूसरा ओवर
1, 1, 1, 1, 1, 1
हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की शुरुआत की, वहीं दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ और शिखर धवन पारी की शुरुआत करने आए हैं. पहली ही गेंद पर पृथ्वी शॉ ने चौका मारकर पारी की शुरुआत की. अगली 3 गेंदों पर कोई रन नहीं आया. वहीं पांचवी गेंद पर पृथ्वी शॉ ने थर्ड मैन की ओर एक और चौका जड़ा.
पहले ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 8/0
पहला ओवर
4,0,0,0,4,0
दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, क्रिस मोरिस, संदीप लामिछाने, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा, राहुल तेवतिया और अक्षर पटेल।
हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल।
वहीं दिल्ली की टीम ने आज के मैच में तीन बदलाव किए हैं, टीम में राहुल तेवतिया, इशांत शर्मा और अक्षर पटेल की वापसी हुई है.
सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, भुवनेश्वर कुमार आज भी टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. हैदराबाद की टीम आज के मैच में बिना किसी बदलाव के उतर रही है.
पिछले दो भिड़ंत की बात करें तो यहां पर भी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का पलड़ा भारी है. उसने पिछले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
गेंदबाजी में विकेट की बात की जाए तो यहां पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए क्रिस मोरिस और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 5-5 विकेट लिए हैं.
वहीं इस मैदान पर रनों की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के शिखर धवन सबसे ऊपर हैं जिन्होंने इस मैदान पर 357 रन बनाए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए डेविड वॉर्नर ने इस मैदान पर 276 रन बनाए हैं.
वहीं फिरोजशाह कोटला के मैदान पर दोनों टीमों के बीच 4 बार भिड़ंत हुई है जिसमें से सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम को 3 बार जीत और 1 बार हार मिली है.
आंकड़ों पर नजर डालें तो इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम भारी दिख रही है. इन दोनों के बीच अब तक कुल 12 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 8 मैच SRH ने जीते हैं, जबकि 4 मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के नाम रहे हैं.
सनराइजर्स के पास भुवनेश्वर कुमार जैसा शानदार गेंदबाज है, ऐसे में दिल्ली के ऊपर क्रम को भी संभल कर खेलना होगा।