IPL12, DC vs SRH: रोमांचक मैच में हैदराबाद को हरा सेमीफाइनल में पहुंची दिल्ली
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से भिड़ेगी. एलिमिनेटर जीतने वाली टीम हालांकि सीधे फाइनल में नहीं पहुंचेगी.
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से भिड़ेगी. एलिमिनेटर जीतने वाली टीम हालांकि सीधे फाइनल में नहीं पहुंचेगी.
DCvSRH Live: शॉ-धवन ने की ताबड़तोड़ शुरुआत, दिल्ली के 50 रन पूरे
आखिरी ओवर के रोमांच में दिल्ली ने हैदराबाद के दबाव को खत्म करते हुए 2 विकेट से जीत हासिल की. इसके साथ ही दिल्ली की टीम शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेगी. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आठ विकेट पर 162 रन का स्कोर बना लिया।दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने यहां जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। हैदराबाद ने अपनी टीम में एक बदलवा किया है। यूसुफ पठान के स्थान पर दीपक हुड्डा को टीम में जगह मिली है। दिल्ली की ओर से कोलिन मुनरो को मौका मिला है। कोलिन इंग्राम बाहर बैठेंगे।
आखिरी ओवर के रोमांच में दिल्ली ने हैदराबाद के दबाव को खत्म करते हुए 2 विकेट से जीत हासिल की. इसके साथ ही दिल्ली की टीम शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेगी.
May 08, 2019 23:22 IST
19वें ओवर के लिए भुवनेश्वर कुमार आए हैं गेंदबाजी करने, दूसरी ही गेंद पर रदरफोर्ड को नबी ने कैच कराया. तीसरी गेंद पर पंत ने छक्का लगाया, पांचवी गेंद पर पंत भी कैच आउट हुए.
May 08, 2019 23:08 IST
बसिल थंपी आए हैं गेंदबाजी करने, पहली ही गेंद पर पंत ने चौका लगाया, दूसरी गेंद पर छक्का लगाया, तीसरी गेंद चौका और चौथी गेंद पर छक्का लगाया, इस ओवर से 21 रन आए.
18 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 151/5
May 08, 2019 23:00 IST
भुवनेश्वर कुमार आए हैं 17वां ओवर लेकर, रदरफोर्ड ने 5वीं गेंद पर छक्का लगाया. दिल्ली को जीत के लिए 18 गेंद में 34 रन की दरकार है.
17 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 129/5
May 08, 2019 22:52 IST
16वें ओवर के लिए नबी आए हैं गेंदबाजी करने, दिल्ली की टीम संभल कर बल्लेबाजी करते हुए वहीं 5वीं गेंद पर पंत ने छक्का लगाया और दिल्ली के लिए 10 रन बटोरे इस ओवर से. यहां से दिल्ली को जीत के लिए 24 गेंद में 42 रन की दरकार है.
16 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 121/5
May 08, 2019 22:50 IST
15वें ओवर के लिए राशिद खान आए हैं और जबदरदस्त गेंदबाजी कराते हुए मेडन ओवर फेंका और साथ ही 2 विकेट भी झटके, पहले मुनरो को LBW और फिर अक्षर पटेल को कैच आउट कराया.
15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 111/5
May 08, 2019 22:47 IST
बसिल थंपी अपना तीसरा ओवर लेकर आए हैं, मुनरो ने दूसरी गेंद पर चौका और पांचवी गेंद पर छक्का लगाया. इस ओवर से 12 रन आए.
14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 111/3
May 08, 2019 22:43 IST
राशिद खान आए हैं 13वां ओवर लेकर, सिर्फ 2 रन दिए हैं इस ओवर में, 13 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 99/3
May 08, 2019 22:41 IST
12वें ओवर के लिए नबी आए हैं गेंदबाजी करने, चौथी गेंद पर ऋषभ पंत ने छक्का लगाया. इस ओवर से 10 रन आए. 12 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 97/3
May 08, 2019 22:39 IST
खलील अहमद आए हैं 11वां ओवर लेकर और एक ओवर में 2 विकेट लेकर उन्होंने दिल्ली की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. पहले श्रेयस अय्यर को साहा के हाथों और फिर पृथ्वी शॉ को विजय शंकर के हाथों कैच कराकर 2 बड़े झटके दिए.
11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 87/3
May 08, 2019 22:21 IST
10वें ओवर के लिए बसिल थंपी को बुलाया गया है, 6 रन आए हैं इस ओवर से 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 83/1
May 08, 2019 22:15 IST
राशिद खान आए हैं नौंवा ओवर लेकर, चौथी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने चालाकी के साथ थर्ड मैन की तरफ चौका लगाया. 9 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 77/1
May 08, 2019 22:12 IST
दीपक हुड्डा आए हैं 8वां ओवर लेकर, दूसरी गेंद पर शॉ ने जबरदस्त छक्का मारा हुड्डा की गेंद पर. चौथी गेंद हुड्डा ने वाइड फेंकी लेकिन स्टंप के पीछे साहा मुस्तैद खड़े थे और शिखर धवन को स्टंप कर वापस पवेलियन भेज दिया. दिल्ली का पहला विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा. आखिरी गेंद पर पृथ्वी शॉ ने 1 रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया.
8 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 70/1
May 08, 2019 22:08 IST
बसिल थंपी आए है 7वां ओवर लेकर, महज 2 रन आए इस ओवर से. 7 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 57/0
May 08, 2019 22:03 IST
दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ और शिखर धवन आए हैं बल्लेबाजी करने और शानदार शुरुआत करते हुए दिल्ली की टीम ने पावरप्ले में 55 रन बनाए. पृथ्वी शॉ ने 24 गेंद में 39 रन और शिखर धवन ने 12 गेंद में 15 रन की पारी खेलकर दिल्ली को जबरदस्त शुरुआत दी. पृथ्वी शॉ ने 6 चौके और 1 छक्का लगाया है अब तक वहीं शिखर धवन 3 चौके लगा चुके हैं.
May 08, 2019 22:01 IST
दिल्ली की ओर से कीमो पॉल ने 32 रन पर तीन विकेट, ईशांत शर्मा ने 34 रन पर दो विकेट, ट्रेंट बोल्ट ने 37 रनों पर एक विकेट और अमित मिश्रा ने चार ओवरों में 16 रनों पर एक विकेट लिया।
May 08, 2019 22:00 IST
हैदराबाद ने अंतिम चार ओवरों में 47 रन जोड़े और चार विकेट भी गंवाए।
May 08, 2019 22:00 IST
नबी ने 13 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का जबकि शंकर ने 11 गेंदों की पारी में दो चौके और इतने ही छक्के लगाए।
May 08, 2019 22:00 IST
कप्तान के आउट होने के बाद मोहम्मद नबी (20) और विजय शंकर (25) ने अंतिम के आवरों में पांचवें विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया।
May 08, 2019 22:00 IST
इसके बाद विलियम्सन भी टीम के 111 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में ईशांत शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 27 गेंदों की पारी में दो चौके लगाए।
May 08, 2019 22:00 IST
गुप्टिल के आउट होने के बाद मनीष पांडे (30) और कप्तान केन विलियम्सन (28) ने तीसरे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की। पांडे को कीमो पॉल ने आउट किया। पांडे ने 36 गेंदों पर तीन चौके जड़े।
May 08, 2019 22:00 IST
लेकिन, उन्होंने डीआरएस लिया और थर्ड अंपायर ने फैसला साहा के पक्ष में सुनाया।
इसके बाद साहा (8) और मार्टिन गुप्टिल (36) ने पहले विकेट के लिए 3.1 ओवरों में 31 रन जोड़े। साहा के आउट होने के बाद हैदराबाद को दूसरा झटका 56 के स्कोर पर गुप्टिल के रूप में लगा। गुप्टिल ने 19 गेंदों की पारी में एक चौका और चार छक्के लगाए।
May 08, 2019 22:00 IST
यहां डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम के रिद्धिमान साहा पारी की पहली ही गेंद पर पगबाधा आउट करार दे दिए गए।
May 08, 2019 21:21 IST
आखिरी ओवर में कीमो पॉल ने एक रन आउट समेत 3 विकेट चटकाए, और ओवर से 11 रन आए. 20 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 162/8, दिल्ली को जीत के लिए 163 रनों की दरकार है अब.
May 08, 2019 21:08 IST
ट्रेंट बोल्ट आए हैं अपना आखिरी ओवर लेकर, विजय शंकर ने पहली गेंद पर चौका लगाकर स्वागत किया और दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा दिया. तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल ने उनका कैच पकड़कर उन्हें वापस चलता किया.
19 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 151/5
May 08, 2019 21:02 IST
कीमो पॉल आए हैं 18वां ओवर लेकर, नबी ने दूसरी गेंद पर सामने की ओर शॉट मारकर 4 रन बटोरे, वहीं 5वीं गेंद पर विजय शंकर ने भी डीप लेग मि़ड विकेट की ओर चौका लगाया.
18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 137/4
May 08, 2019 21:00 IST
अक्षर पटेल अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं, नबी ने दूसरी गेंद पर चौका लगाया और आखिरी गेंद पर विजय शंकर ने छक्का लगाया.
17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 127/4
May 08, 2019 20:55 IST
इशांत शर्मा अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं, केन विलियमसन ने तीसरी गेंद पर डीप मिड विकेट की दिशा में चौका लगाया, अगली ही गेंद पर इशांत ने विलियमसन को बोल्ड कर चौथा झटका दिया. नबी ने ओवर की आखिरी गेंद पर आते ही चौका लगाया.
16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 115/4
May 08, 2019 20:47 IST
रदरफोर्ड आए हैं गेंदबाजी करने, तीसरी गेंद पर केन विलियमसन ने चौका लगाकर टीम के 100 रन भी पूरे किए. 11 रन आए इस ओवर से.
15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 104/3
May 08, 2019 20:41 IST
कीमो पॉल आए हैं अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं, तीसरी गेंद पर पॉल ने मनीष पांडे को आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया. 14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 93/3
May 08, 2019 20:36 IST
अमित मिश्रा अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं, कोई विकेट नहीं आया और 6 रन आए हैं इस ओवर से. 13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 88/2
May 08, 2019 20:35 IST
12वें ओवर में अक्षर पटेल आए हैं और करीब 4 ओवर्स के बाद तीसरी गेंद पर मनीष पांडे ने जबरदस्त चौका लगाया. 12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 82/2
May 08, 2019 20:33 IST
अपनी तीसरा ओवर लेकर आए हैं अमित मिश्रा, तीसरी गेंद पर बड़ी विकेट मिल सकती थी यहां पर दिल्ली को लेकिन केन विलियमसन का कैच छोड़ा ऋषभ पंत ने. 11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 75/2
May 08, 2019 20:27 IST
10वें ओवर के लिए अक्षर पटेल आए हैं और 4 रन आए हैं. 10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 71/2
May 08, 2019 20:19 IST
अमित मिश्रा आए हैं नौंवा ओवर लेकर, पहली गेंद पर 2 रन देने के बाद अगली 5 गेंद से कोई रन नहीं आया.
9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 67/2
May 08, 2019 20:16 IST
गेंदबाजी में एक और बदलाव करते हुए कीमो पॉल को बुलाया गया है, इस ओवर में 3 वाइड गेंद फेंकी पॉल ने और 7 रन आए इस ओवर से.
8 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 65/2
May 08, 2019 20:10 IST
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए अमित मिश्रा को बुलाया गया है गेंदबाजी के लिए, आते ही अमित मिश्रा ने तीसरी गेंद पर खतरनाक दिख रहे मार्टिन गप्टिल को आउट कर दिल्ली को दूसरी सफलता दिलाई. गप्टिल को डीप मिड विकेट पर खड़े कीमो पॉल ने लपका. मार्टिन गप्टिल ने 19 गेंदों में 36 रन बनाए जिसमें 1 चौका और 4 छक्के शामिल हैं.
7 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 58/2
May 08, 2019 20:01 IST
अपना तीसरा ओवर लेकर इशांत शर्मा आए हैं और मनीष पांडे ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर स्वागत किया. पांचवी गेंंद खराब फेंकी इशांत ने और पूरा फायदा उठाते हुए मनीष पांडे ने बैकवर्ड लेग की दिशा में चौका लगा दिया. इस सीजन में हैदराबाद की ओर से पावरप्ले में बनाया गया सबसे अच्छा स्कोर है.
6 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 54/1
May 08, 2019 19:57 IST
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए अक्षर पटेल को बुलाया गया है, पहली 4 गेंद में 1 रन देने के बाद पांचवी गेंद पर गप्टिल ने एक बार फिर 5वीं गेंद पर डीप लेग की ओर छक्का लगाया.
5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 44/1
May 08, 2019 19:52 IST
इशांत शर्मा अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं और पहली ही गेंद पर दिल्ली की टीम को पहली सफलता दिला दी है यहां पर, इशांत शर्मा की गेंद पर साहा बड़ा शॉट लगाना चाहते थे लेकिन मिड ऑफ पर खड़े श्रेयस अय्यर को आसान सा कैच थमा बैठे. साहा ने 9 गेंद में 8 रन बनाए. बल्लेबाजी करने मनीष पांडे आए हैं. चौथी गेंद पर गप्टिल ने एक और चौका लगाया.
4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 37/4
May 08, 2019 19:46 IST
तीसरे ओवर के लिए बोल्ट आए हैं, पहली 4 गेंद में 3 रन लेने के बाद पांचवी गेंद पर गप्टिल ने एक बार फिर डीप एक्सट्रा कवर के ऊपर से छक्का जड़ दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर गप्टिल ने उसी दिशा में थोड़ा कम ऊंचा शॉट खेला लेकिन नतीजा फिर एक बार वही 6 रन. इस ओवर से 15 रन आए.
3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 31/0
May 08, 2019 19:41 IST
दूसरे ओवर के लिए इशांत शर्मा आए हैं गेंदबाजी करने, पहली 4 गेंद पर में 2 रन देने के बाद गप्टिल ने पांचवी गेंद पर छक्का लगाया, इस ओवर से भी 8 रन आए.
2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 16/0
May 08, 2019 19:39 IST
दिल्ली कैपिटल्स के लिए ट्रेंट बोल्ट ने गेंदबाजी की शुरुआत की वहीं हैदराबाद के लिए साहा और गप्टिल बल्लेबाजी करने आए हैं, पहले ओवर की आखिरी गेंद पर साहा ने चौका लगाकर पारी की पहली बाउंड्री लगाई.
पहले ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 8/0
May 08, 2019 19:06 IST
वहीं टॉस हारने के बाद केन विलियमसन ने कहा कि हम भी इस पिच पर पहले गेंदबाजी ही करना चाहते हालांकि हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं.
May 08, 2019 19:05 IST
टॉस जीतने के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हमने गेंदबाजी करने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि अभ्यास के दौरान हमने देखा कि बाद में यहां पर ओस आ जाती है जो कि मैच में बड़ा रोल अदा कर सकती है.
May 08, 2019 19:04 IST
वहीं हैदराबाद की टीम भी आज के मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है, युसुफ पठान की जगह दीपक हुड्डा को शामिल किया गया है.
May 08, 2019 19:03 IST
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीता टॉस और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, दिल्ली की टीम आज के मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है, इनग्रम की जगह कॉलिन मुनरो को टीम में शामिल किया है.
May 08, 2019 18:21 IST
यह मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
May 08, 2019 18:19 IST
वहीं राशिद खान के रूप में हैदराबाद के पास मजबूत गेंदबाज है और दूसरे छोर पर उनका साथ देने के लिए उन्हीं के हमवतन मोहम्मद नबी हैं।
May 08, 2019 18:18 IST
गेंदबाजी में हैदराबाद के पास अच्छा संयोजन है। भुवनेश्वर कुमार बेशक इस सीजन में निरंतर नहीं रहे हैं लेकिन उनकी काबिलियत किसी भी टीम को उन्हें हल्के में लेने की मंजूरी नहीं देती है। खलील अहमद ने बीते कुछ मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें
IPL12, DC vs SRH: रोमांचक मैच में हैदराबाद को हरा सेमीफाइनल में पहुंची दिल्ली
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से भिड़ेगी. एलिमिनेटर जीतने वाली टीम हालांकि सीधे फाइनल में नहीं पहुंचेगी.
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से भिड़ेगी. एलिमिनेटर जीतने वाली टीम हालांकि सीधे फाइनल में नहीं पहुंचेगी.
DCvSRH Live: शॉ-धवन ने की ताबड़तोड़ शुरुआत, दिल्ली के 50 रन पूरे
आखिरी ओवर के रोमांच में दिल्ली ने हैदराबाद के दबाव को खत्म करते हुए 2 विकेट से जीत हासिल की. इसके साथ ही दिल्ली की टीम शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेगी. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आठ विकेट पर 162 रन का स्कोर बना लिया। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने यहां जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। हैदराबाद ने अपनी टीम में एक बदलवा किया है। यूसुफ पठान के स्थान पर दीपक हुड्डा को टीम में जगह मिली है। दिल्ली की ओर से कोलिन मुनरो को मौका मिला है। कोलिन इंग्राम बाहर बैठेंगे।
IPL 2019, DC vs SRH Live Cricket Match Score Online: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें
Match Highlights:
आखिरी ओवर के रोमांच में दिल्ली ने हैदराबाद के दबाव को खत्म करते हुए 2 विकेट से जीत हासिल की. इसके साथ ही दिल्ली की टीम शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेगी.
19वें ओवर के लिए भुवनेश्वर कुमार आए हैं गेंदबाजी करने, दूसरी ही गेंद पर रदरफोर्ड को नबी ने कैच कराया. तीसरी गेंद पर पंत ने छक्का लगाया, पांचवी गेंद पर पंत भी कैच आउट हुए.
बसिल थंपी आए हैं गेंदबाजी करने, पहली ही गेंद पर पंत ने चौका लगाया, दूसरी गेंद पर छक्का लगाया, तीसरी गेंद चौका और चौथी गेंद पर छक्का लगाया, इस ओवर से 21 रन आए.
18 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 151/5
भुवनेश्वर कुमार आए हैं 17वां ओवर लेकर, रदरफोर्ड ने 5वीं गेंद पर छक्का लगाया. दिल्ली को जीत के लिए 18 गेंद में 34 रन की दरकार है.
17 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 129/5
16वें ओवर के लिए नबी आए हैं गेंदबाजी करने, दिल्ली की टीम संभल कर बल्लेबाजी करते हुए वहीं 5वीं गेंद पर पंत ने छक्का लगाया और दिल्ली के लिए 10 रन बटोरे इस ओवर से. यहां से दिल्ली को जीत के लिए 24 गेंद में 42 रन की दरकार है.
16 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 121/5
15वें ओवर के लिए राशिद खान आए हैं और जबदरदस्त गेंदबाजी कराते हुए मेडन ओवर फेंका और साथ ही 2 विकेट भी झटके, पहले मुनरो को LBW और फिर अक्षर पटेल को कैच आउट कराया.
15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 111/5
बसिल थंपी अपना तीसरा ओवर लेकर आए हैं, मुनरो ने दूसरी गेंद पर चौका और पांचवी गेंद पर छक्का लगाया. इस ओवर से 12 रन आए.
14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 111/3
राशिद खान आए हैं 13वां ओवर लेकर, सिर्फ 2 रन दिए हैं इस ओवर में, 13 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 99/3
12वें ओवर के लिए नबी आए हैं गेंदबाजी करने, चौथी गेंद पर ऋषभ पंत ने छक्का लगाया. इस ओवर से 10 रन आए. 12 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 97/3
खलील अहमद आए हैं 11वां ओवर लेकर और एक ओवर में 2 विकेट लेकर उन्होंने दिल्ली की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. पहले श्रेयस अय्यर को साहा के हाथों और फिर पृथ्वी शॉ को विजय शंकर के हाथों कैच कराकर 2 बड़े झटके दिए.
11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 87/3
10वें ओवर के लिए बसिल थंपी को बुलाया गया है, 6 रन आए हैं इस ओवर से 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 83/1
राशिद खान आए हैं नौंवा ओवर लेकर, चौथी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने चालाकी के साथ थर्ड मैन की तरफ चौका लगाया. 9 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 77/1
दीपक हुड्डा आए हैं 8वां ओवर लेकर, दूसरी गेंद पर शॉ ने जबरदस्त छक्का मारा हुड्डा की गेंद पर. चौथी गेंद हुड्डा ने वाइड फेंकी लेकिन स्टंप के पीछे साहा मुस्तैद खड़े थे और शिखर धवन को स्टंप कर वापस पवेलियन भेज दिया. दिल्ली का पहला विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा. आखिरी गेंद पर पृथ्वी शॉ ने 1 रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया.
8 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 70/1
बसिल थंपी आए है 7वां ओवर लेकर, महज 2 रन आए इस ओवर से. 7 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 57/0
दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ और शिखर धवन आए हैं बल्लेबाजी करने और शानदार शुरुआत करते हुए दिल्ली की टीम ने पावरप्ले में 55 रन बनाए. पृथ्वी शॉ ने 24 गेंद में 39 रन और शिखर धवन ने 12 गेंद में 15 रन की पारी खेलकर दिल्ली को जबरदस्त शुरुआत दी. पृथ्वी शॉ ने 6 चौके और 1 छक्का लगाया है अब तक वहीं शिखर धवन 3 चौके लगा चुके हैं.
दिल्ली की ओर से कीमो पॉल ने 32 रन पर तीन विकेट, ईशांत शर्मा ने 34 रन पर दो विकेट, ट्रेंट बोल्ट ने 37 रनों पर एक विकेट और अमित मिश्रा ने चार ओवरों में 16 रनों पर एक विकेट लिया।
हैदराबाद ने अंतिम चार ओवरों में 47 रन जोड़े और चार विकेट भी गंवाए।
नबी ने 13 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का जबकि शंकर ने 11 गेंदों की पारी में दो चौके और इतने ही छक्के लगाए।
कप्तान के आउट होने के बाद मोहम्मद नबी (20) और विजय शंकर (25) ने अंतिम के आवरों में पांचवें विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया।
इसके बाद विलियम्सन भी टीम के 111 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में ईशांत शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 27 गेंदों की पारी में दो चौके लगाए।
गुप्टिल के आउट होने के बाद मनीष पांडे (30) और कप्तान केन विलियम्सन (28) ने तीसरे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की। पांडे को कीमो पॉल ने आउट किया। पांडे ने 36 गेंदों पर तीन चौके जड़े।
लेकिन, उन्होंने डीआरएस लिया और थर्ड अंपायर ने फैसला साहा के पक्ष में सुनाया।
इसके बाद साहा (8) और मार्टिन गुप्टिल (36) ने पहले विकेट के लिए 3.1 ओवरों में 31 रन जोड़े। साहा के आउट होने के बाद हैदराबाद को दूसरा झटका 56 के स्कोर पर गुप्टिल के रूप में लगा। गुप्टिल ने 19 गेंदों की पारी में एक चौका और चार छक्के लगाए।
यहां डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम के रिद्धिमान साहा पारी की पहली ही गेंद पर पगबाधा आउट करार दे दिए गए।
आखिरी ओवर में कीमो पॉल ने एक रन आउट समेत 3 विकेट चटकाए, और ओवर से 11 रन आए. 20 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 162/8, दिल्ली को जीत के लिए 163 रनों की दरकार है अब.
ट्रेंट बोल्ट आए हैं अपना आखिरी ओवर लेकर, विजय शंकर ने पहली गेंद पर चौका लगाकर स्वागत किया और दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा दिया. तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल ने उनका कैच पकड़कर उन्हें वापस चलता किया.
19 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 151/5
कीमो पॉल आए हैं 18वां ओवर लेकर, नबी ने दूसरी गेंद पर सामने की ओर शॉट मारकर 4 रन बटोरे, वहीं 5वीं गेंद पर विजय शंकर ने भी डीप लेग मि़ड विकेट की ओर चौका लगाया.
18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 137/4
अक्षर पटेल अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं, नबी ने दूसरी गेंद पर चौका लगाया और आखिरी गेंद पर विजय शंकर ने छक्का लगाया.
17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 127/4
इशांत शर्मा अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं, केन विलियमसन ने तीसरी गेंद पर डीप मिड विकेट की दिशा में चौका लगाया, अगली ही गेंद पर इशांत ने विलियमसन को बोल्ड कर चौथा झटका दिया. नबी ने ओवर की आखिरी गेंद पर आते ही चौका लगाया.
16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 115/4
रदरफोर्ड आए हैं गेंदबाजी करने, तीसरी गेंद पर केन विलियमसन ने चौका लगाकर टीम के 100 रन भी पूरे किए. 11 रन आए इस ओवर से.
15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 104/3
कीमो पॉल आए हैं अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं, तीसरी गेंद पर पॉल ने मनीष पांडे को आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया. 14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 93/3
अमित मिश्रा अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं, कोई विकेट नहीं आया और 6 रन आए हैं इस ओवर से. 13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 88/2
12वें ओवर में अक्षर पटेल आए हैं और करीब 4 ओवर्स के बाद तीसरी गेंद पर मनीष पांडे ने जबरदस्त चौका लगाया. 12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 82/2
अपनी तीसरा ओवर लेकर आए हैं अमित मिश्रा, तीसरी गेंद पर बड़ी विकेट मिल सकती थी यहां पर दिल्ली को लेकिन केन विलियमसन का कैच छोड़ा ऋषभ पंत ने. 11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 75/2
10वें ओवर के लिए अक्षर पटेल आए हैं और 4 रन आए हैं. 10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 71/2
अमित मिश्रा आए हैं नौंवा ओवर लेकर, पहली गेंद पर 2 रन देने के बाद अगली 5 गेंद से कोई रन नहीं आया.
9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 67/2
गेंदबाजी में एक और बदलाव करते हुए कीमो पॉल को बुलाया गया है, इस ओवर में 3 वाइड गेंद फेंकी पॉल ने और 7 रन आए इस ओवर से.
8 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 65/2
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए अमित मिश्रा को बुलाया गया है गेंदबाजी के लिए, आते ही अमित मिश्रा ने तीसरी गेंद पर खतरनाक दिख रहे मार्टिन गप्टिल को आउट कर दिल्ली को दूसरी सफलता दिलाई. गप्टिल को डीप मिड विकेट पर खड़े कीमो पॉल ने लपका. मार्टिन गप्टिल ने 19 गेंदों में 36 रन बनाए जिसमें 1 चौका और 4 छक्के शामिल हैं.
7 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 58/2
अपना तीसरा ओवर लेकर इशांत शर्मा आए हैं और मनीष पांडे ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर स्वागत किया. पांचवी गेंंद खराब फेंकी इशांत ने और पूरा फायदा उठाते हुए मनीष पांडे ने बैकवर्ड लेग की दिशा में चौका लगा दिया. इस सीजन में हैदराबाद की ओर से पावरप्ले में बनाया गया सबसे अच्छा स्कोर है.
6 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 54/1
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए अक्षर पटेल को बुलाया गया है, पहली 4 गेंद में 1 रन देने के बाद पांचवी गेंद पर गप्टिल ने एक बार फिर 5वीं गेंद पर डीप लेग की ओर छक्का लगाया.
5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 44/1
इशांत शर्मा अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं और पहली ही गेंद पर दिल्ली की टीम को पहली सफलता दिला दी है यहां पर, इशांत शर्मा की गेंद पर साहा बड़ा शॉट लगाना चाहते थे लेकिन मिड ऑफ पर खड़े श्रेयस अय्यर को आसान सा कैच थमा बैठे. साहा ने 9 गेंद में 8 रन बनाए. बल्लेबाजी करने मनीष पांडे आए हैं. चौथी गेंद पर गप्टिल ने एक और चौका लगाया.
4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 37/4
तीसरे ओवर के लिए बोल्ट आए हैं, पहली 4 गेंद में 3 रन लेने के बाद पांचवी गेंद पर गप्टिल ने एक बार फिर डीप एक्सट्रा कवर के ऊपर से छक्का जड़ दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर गप्टिल ने उसी दिशा में थोड़ा कम ऊंचा शॉट खेला लेकिन नतीजा फिर एक बार वही 6 रन. इस ओवर से 15 रन आए.
3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 31/0
दूसरे ओवर के लिए इशांत शर्मा आए हैं गेंदबाजी करने, पहली 4 गेंद पर में 2 रन देने के बाद गप्टिल ने पांचवी गेंद पर छक्का लगाया, इस ओवर से भी 8 रन आए.
2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 16/0
दिल्ली कैपिटल्स के लिए ट्रेंट बोल्ट ने गेंदबाजी की शुरुआत की वहीं हैदराबाद के लिए साहा और गप्टिल बल्लेबाजी करने आए हैं, पहले ओवर की आखिरी गेंद पर साहा ने चौका लगाकर पारी की पहली बाउंड्री लगाई.
पहले ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 8/0
वहीं टॉस हारने के बाद केन विलियमसन ने कहा कि हम भी इस पिच पर पहले गेंदबाजी ही करना चाहते हालांकि हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं.
टॉस जीतने के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हमने गेंदबाजी करने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि अभ्यास के दौरान हमने देखा कि बाद में यहां पर ओस आ जाती है जो कि मैच में बड़ा रोल अदा कर सकती है.
वहीं हैदराबाद की टीम भी आज के मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है, युसुफ पठान की जगह दीपक हुड्डा को शामिल किया गया है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीता टॉस और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, दिल्ली की टीम आज के मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है, इनग्रम की जगह कॉलिन मुनरो को टीम में शामिल किया है.
यह मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
वहीं राशिद खान के रूप में हैदराबाद के पास मजबूत गेंदबाज है और दूसरे छोर पर उनका साथ देने के लिए उन्हीं के हमवतन मोहम्मद नबी हैं।
गेंदबाजी में हैदराबाद के पास अच्छा संयोजन है। भुवनेश्वर कुमार बेशक इस सीजन में निरंतर नहीं रहे हैं लेकिन उनकी काबिलियत किसी भी टीम को उन्हें हल्के में लेने की मंजूरी नहीं देती है। खलील अहमद ने बीते कुछ मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है।