IPL12, DC vs RCB: प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली के सामने 'विराट' चुनौती

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) इस समय 11 मैचों में सात जीत और चार हार के साथ 14 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL12, DC vs RCB: प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली के सामने 'विराट' चुनौती

DC vs RCB: प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली के सामने 'विराट' चुनौती

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पिछले तीन मैचों में जीत की हैट्रिक लगा चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के सामने अब रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ होने वाले मैच में जीत की लय कायम रखने की चुनौती होगी. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) कैपिटल्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के साथ होने वाले इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में लगभग अपना स्थान पक्का करना चाहेगी.

Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) इस समय 11 मैचों में सात जीत और चार हार के साथ 14 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) हाल में नंबर-1 स्थान पर भी पहुंची थी और अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के साथ एक जीत से वह प्लेऑफ में अपना कदम रख देगी.

दूसरी तरफ लीग के शुरुआती लगातार छह मैच हारने के बाद जीत की पटरी पर लौटनी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) इस समय 11 मैचों में चार जीत और सात हार के साथ आठ अंक लेकर अंकतालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है.

और पढ़ें: IPL 12, RR vs SRH: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, प्लेऑफ में एंट्री पर खतरा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को अपने घर में 17 रनों से हराया है. टीम के स्टार बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ने मैच में नाबाद 82 रन बनाए थे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को एक बार फिर तूफानी डिविलियर्स ऐसे ही धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर बनाया था और फिर पंजाब को निर्धारित 20 ओवर में 185 रन पर रोक दिया था. दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में छह विकेट से हराया है. 

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 191 रन का स्कोर बनाया था, जिसे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने ऋषभ पंत के नाबाद 78 रनों के दम पर चार गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था. पंत के अलावा शिखर धवन ने 54 और पृथ्वी शॉ ने 42 रन बनाए थे और टीम को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

और पढ़ें: IPL 12: सुपर संडे को लगातार 6 मैच हार चुकी कोलकाता का मुकाबला मुंबई से, रोमांचक मुकाबले की होगी फुल गारंटी 

टीमें (संभावित) :
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, कॉलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, कगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बाउल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, नाथन कल्टर-नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कोलिन डी ग्रांडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह. कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा.

Source : IANS

navdeep amarjeet saini abraham benjamin de villiers shreyas santosh iyer delhi-capitals-vs-royal-challengers-bangalore royal-challengers-bangalore delhi-capitals Indian Premier League 2019 Kagiso Rabada Virat Kohli rishabh rajendra pant
      
Advertisment