दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सुपर ओवर तक गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक रोमांचक मुकाबले में शनिवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) को तीन रन से शिकस्त दी. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 186 रन बनाए. जवाब में मेजबान टीम ने निर्धारित ओवर में छह विकेट खोकर इतने ही रन बनाए जिसके कारण मुकाबला सुपर ओवर में गया. दिल्ली ने सुपर ओवर में 10 रन बनाए जिसके जवाब में कोलकाता केवल सात रन ही बना पाई. इस सीजन दिल्ली की यह दूसरी जीत है.
सुपर ओवर में कगिसो रबाडा की ओर से फेंकी गई यॉर्कर गेंद जिस पर आंद्रे रसेल बोल्ड हो गए थे की तारीफ करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने इसे बॉल ऑफ द आईपीएल बताया.
सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने आईपीएल टी20 से कहा, 'रबाडा का सुपर ओवर और जो गेंद उन्होंने रसेल को फेंकी, शायद बॉल ऑफ द आईपीएल बनने जा रही है. इस तरह की गेंद रसेल को करना, जो फॉर्म में हैं, सचुमच अविश्वसनीय है.'
और पढ़ें: IPL 12: MI के कप्तान रोहित शर्मा को लगा बड़ा झटका, लगा 12 लाख का जुर्माना
दिल्ली टीम के सलाहकार सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा, 'टीम को इस जीत की जरूरत थी. उनका पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा. यह एक युवा टीम है. इस तरह की जीत से आत्मविश्वास बढ़ता है. यह एक लंबा सीजन है लेकिन यह जीत मात्र एक मैच में मिली जीत नहीं है. यह खास है.'
सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने साथ ही कहा कि युवा पृथ्वी शॉ (Prithwi Shaw) का सेंचुरी से मात्र 1 रन से चूकना खराब रहा लेकिन वह इस फॉर्मेट में आने वाले समय में और कई सेंचुरी जड़ेंगे. पृथ्वी शॉ (Prithwi Shaw) ने 55 गेंदों पर 99 रन बनाए.
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने पृथ्वी शॉ (Prithwi Shaw) को कोई टिप्स दिए तो उन्होंने कहा, 'जब वह इतना अच्छा खेल रहे हैं तो आपको कुछ कहने की जरूरत नहीं पड़ती.'
और पढ़ें: IPL12, DC vs KKR: रसेल की पारी पर भारी पड़ा द पृथ्वी 'शो', सुपरओवर में 3 रन से जीती दिल्ली
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि दिल्ली टीम का बैटिंग लाइनअप इस टूर्नामेंट में अंतर पैदा करता है जिसमें शिखर धवन, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ (Prithwi Shaw) शामिल हैं.
Source : News Nation Bureau