IPL 2019: सुपर ओवर में केकेआर को 3 रन से हराने के बाद जानें क्या बोले दिल्ली के कप्तान

कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने घातक दिख रहे हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) को भी यॉर्कर पर बोल्ड किया.

कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने घातक दिख रहे हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) को भी यॉर्कर पर बोल्ड किया.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL 2019: सुपर ओवर में केकेआर को 3 रन से हराने के बाद जानें क्या बोले दिल्ली के कप्तान

IPL 2019: KKR को 3 रन से हराने के बाद जानें क्या बोले दिल्ली के कप्तान

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) को सुपर ओवर तक गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) के एक रोमांचक मुकाबले में मात देने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बताया कि तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने उनसे कहा था कि वह लगातार छह गेंदे यॉर्कर डालेंगे. सुपर ओवर में दिल्ली ने केवल 10 रन बनाए थे, लेकिन रबाडा ने दमदार गेंदबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) को सात रन पर रोककर मेजबान टीम को इस सीजन की दूसरी जीत दिलाई.

Advertisment

कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने घातक दिख रहे हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) को भी यॉर्कर पर बोल्ड किया.

और पढ़ें: IPL 12, CSK vs RR: पहली जीत की तलाश में चेन्नई से भिड़ेगी राजस्थान की टीम

मैच के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा, 'कगीसो एक दमदार गेंदबाज हैं और उनकी गति के कारण उनके खिलाफ रन बनाना मुश्किल है. मैंने सुपर ओवर से पहले उनसे बात की थी और उन्होंने मुझे बताया कि वह सभी गेंदें यॉर्कर डालेंगे. पहली गेंद अच्छी नहीं रही, लेकिन जिस तरह से उन्होंने वापसी की उसके लिए एक विशेष कौशल की आवश्यकता होती है.'

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा, 'हमारे शीर्ष चार बल्लेबाजों ने फैसला किया था कि जो भी लंबी पारी खेलने में सफल रहेगा, वो टीम को जिताकर वापस लौटेगा और पृथ्वी ने उस जिम्मेदारी को निभाया. उनमें बहुत प्रतिभा है और उम्मीद है कि वह इस सीजन हमारे लिए अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखेंगे और हमें ऐसी शुरुआत देते रहेंगे.'

और पढ़ें: IPL 12, SRH vs RCB: जानें कब और कहां देख सकते हैं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का मैच

कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 99 रनों की दमदार पारी खेलने वाले युवा सलामी बल्लेबाज पुथ्वी शॉ की भी प्रशंसा की.

Source : IANS

shreyas-iyer delhi-capitals DC vs KKR Kagiso Rabada ipl 2019 kagiso rabada super over
      
Advertisment