इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मोरिस (Chris Morris) ने कहा है कि वह यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ होने वाले मैच में हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं.
क्रिस मोरिस (Chris Morris) ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाताा सम्मेलन में कहा, ' वह (आंद्रे रसेल (Andre Russell)) एक शानदार प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. यह उस तरह का मामला है कि 'अगर वह चूके तौ मैं मारूंगा'. मेरा दिमाग समय के साथ काम कर रहा है और मैं अपने ट्रेनिंग पर भरोसा करना चाहूंगा.'
उन्होंने कहा, 'हमें एकसमान काम मिले हुए हैं. वह थोड़ी तेज बल्लेबाजी करते हैं. हमारा काम छक्के लगाना और विकेट लेना है. लेकिन, एक बल्लेबाज के रूप में शायद मुझसे ज्यादा उनपर जिम्मेदारी है.'
और पढ़ें: IPL 12, MI vs RCB: रोमांचक मैच में मुंबई ने आरसीबी को हराया, 6 रन से जीते
यह पूछे जाने पर कि वह नए गेंद से गेंदबाजी करना पसंद करेंगे या फिर डेथ ओवरों में, उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी भूमिका को लेकर अभी बात नहीं की है. लेकिन, मैं ऑलराउंडर की भूमिका निभाना चाहता हूं. मुझे नहीं लगता है कि मैं नई गेंद से गेंदबाजी करूंगा या फिर डेथ ओवरों में करूंगा. मैं टीम में थोड़ी ऊर्जा लाना चाहता हूं और मैं इसके लिए उत्साहित हूं.'
कोटला का विकेट इस सीजन में थोड़ी धीमी है और क्रिस मोरिस (Chris Morris) ने भी इस बात पर सहमति जताई है.
उन्होंने कहा, 'सबसे बड़ा अंतर यह है कि यह विकेट थोड़ी धीमी है और यह टर्न होती है.'
और पढ़ें: IPL 12, RCB vs MI: विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
क्रिस मोरिस (Chris Morris) के आने से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हो सकता है. क्रिस मोरिस (Chris Morris) ने कहा कि पंत एक अच्छे बल्लेबाज हैं औ वह किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी कर सकते हैं.
Source : IANS