IPL12: हैदराबाद पर दमदार जीत दिलाने के बाद जानें क्या बोले शेन वॉटसन

शेन वॉटसन ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने मुकाबले को छह विकेट से जीतकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL12: हैदराबाद पर दमदार जीत दिलाने के बाद जानें क्या बोले शेन वॉटसन

IPL12: हैदराबाद पर दमदार जीत दिलाने के बाद जानें क्या बोले शेन वॉटसन

शेन वॉटसन (Shane Watson) (96) के शानदार अर्धशतक के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को छह विकेट से हराकर लीग के प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया. शेन वॉटसन (Shane Watson) ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ दमदार पारी खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को जीत दिलाने के बाद उन पर भरोसा जताने के लिए स्टीफन फ्लेमिंग और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को धन्यवाद दिया.

Advertisment

उन्होंने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने मुकाबले को छह विकेट से जीतकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया. इस पारी से पहले 12वें संस्करण में शेन वॉटसन (Shane Watson) का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 44 रन था जो करीब एक महीने पहले आया था.

और पढ़ें: IPL12: हैदराबाद पर जीत के बाद धोनी ने दिया हेल्थ अपडेट, हरभजन ने इस बात पर जताई खुशी

मैच के बाद शेन वॉटसन (Shane Watson) ने कहा, 'यह सुनिश्चित था कि मुझे रन बनाने थे. मैं स्टीफन फ्लेमिंग और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लगातार मुझपर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.'

शेन वॉटसन (Shane Watson) ने कहा, 'मैंने जितनी भी टीमों के लिए खेला है, वो अभी तक मुझे बाहर निकाल चुके होते, लेकिन इन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया.'

और पढ़ें: IPL12, CSK vs SRH: चेन्नई से मिली हार के बाद जानें क्या बोले भुवनेश्वर कुमार

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भी उनकी बल्लेबाजी की प्रशंसा की और कहा, 'शेन वॉटसन (Shane Watson) हमारे लिए मैच-विनर रहे हैं और प्रबंधन यह सोच रहा था कि उन्हें अधिक से अधिक मौका दिया जाए.'

Source : IANS

Shane Watson srh-vs-csk ipl 2019 match csk-vs-srh Chennai vs Hyderabad indian premier league
      
Advertisment