/newsnation/media/post_attachments/images/indian-premier-leagueMIvsCSK-17.jpg)
IPL 12, MI vs CSK: वानखेड़े में चेन्नई पस्त, मुंबई ने 37 रनों से हराया
मुंबई इंडियंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हरा दिया है. इससे पहले मुंबई की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 170 रन बनाए. चेन्नई को आईपीएल 2019 की पहली हार मिली.
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 43 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा एक छक्का लगाया। क्रुणाल पांड्या ने 32 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली।
इन दोनों के अलावा हार्दिक पांड्या ने आठ गेंदों की पारी में एक चौका और तीन छक्के मारकर नाबाद 25 रन बनाए। केरन पोलार्ड ने सात गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 17 रन बनाए।चेन्नई के लिए दीपक चहर, मोहित शर्मा, इमरान ताहिर, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिए।
वहीं रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले अंबति रायडु (0) और फिर शेन वॉटसन (5) का विकेट महज 2 ओवर्स के अंदर खो दिया था.
-
Apr 03, 2019 23:48 IST
18वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को 2 बड़े झटके लगे हैं, लसिथ मलिंगा ने पहले केदार जाधव को फिर ड्वेन ब्रावो को वापस पवेलियन भेजा.
18 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 115/7
-
Apr 03, 2019 23:42 IST
जसप्रीत बुमराह 17वां ओवर लेकर आए हैं, बेहद शानदार ओवर में सिर्फ 3 रन आए.
17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 108/5
17वां ओवर
0,0,1,0,1, L1
-
Apr 03, 2019 23:34 IST
लसिथ मलिंगा अपना तीसरा ओवर लेकर आए हैं, केदार जाधव ने इस ओवर पर आक्रमण शुरू कर दिया है, पहली गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में 4 रन बटोरे, वहीं दूसरी गेंद पर फाइन लेग की ओर दूसरा चौका जड़ा. अगली 4 गेंद में सिर्फ 3 रन दिए.
16 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 105/5
16वां ओवर
4,4,1,1,1,0
-
Apr 03, 2019 23:30 IST
मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या का बेहतरीन ओवर सिर्फ 7 रन आए. आखिरी गेंद पर लेग बाई के चलते रन आए.
15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर
15वां ओवर
W,1,1,W,0,Wd, L4
-
Apr 03, 2019 23:25 IST
रविंद्र जडेजा आए हैं क्रीज पर धोनी के आउट होने के बाद, लेकिन कुछ ज्यादा नहीं कर पाए चौथी ही गेंद पर शॉट खेलने के चक्कर में क्विंटन डि कॉक के हाथ में कैच थमा बैठे. जडेजा 2 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए.
-
Apr 03, 2019 23:23 IST
हार्दिक पांड्या 15वां ओवर लेकर आए और पहली ही गेंद पर वो सफलता दिला दी जिसकी उसकी टीम को काफी देर से तलाश थी. महेंद्र सिंह धोनी ने शॉट लेग पर खड़े सूर्यकुमार यादव को कैच थमा दिया और वापस पवेलियन लौट गए, धोनी ने 21 गेंदों में 12 रन बनाए.
-
Apr 03, 2019 23:20 IST
क्रुणाल पांड्या अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं. तीसरी गेंद पर चौका लगाया केदार जाधव ने जिसके साथ ही केदार जाधव और धोनी के बीच 50 रन की साझेदारी भी पूरी हो गई. हालांकि ओवर से सिर्फ 6 रन ही आए. चेन्नई को जीत के लिए 36 गेंदों में 84 रन की जरूरत है.
14 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 87/3
14वां ओवर
0,Wd,4,0,0,1,1
-
Apr 03, 2019 23:15 IST
जसप्रीत बुमराह एक बार फिर वापस आए हैं, सामने केदार जाधव बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस ओवर में सिर्फ 3 रन आए हैं.
13 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 80/3
13वां ओवर
0,1,0,1,1,0
-
Apr 03, 2019 23:10 IST
गेंदबाजी में एक और बदलाव करते हुए रोहित शर्मा ने क्रुणाल पांड्या को गेंद सौंपी है. पांड्या के इस ओवर से चेन्नई ने 6 रन बटोरे, अब चेन्नई को जीतने के लिए 48 गेंदों में 94 रनों की दरकार है.
12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 77/3
12वां ओवर
0,0,L1,Wd,2,1,1
-
Apr 03, 2019 23:06 IST
हार्दिक पांड्या को एक बार फिर बुलाया गया है, मुंबई को यहां पर विकेट की तलाश है, हार्दिक ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में 5 रन दिए. चेन्नई को जीतने के लिए 54 गेंदों में 100 रन की दरकार है.
11 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 71/3
11वां ओवर
2,1,0,0,1,1
-
Apr 03, 2019 23:02 IST
राहुल चहर अपना दूसरा ओवर लेकर आ गए हैं, धोनी ने दूसरी गेंद पर 1 रन लिया इसके साथ ही आईपीएल में अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं.
10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 66/3
10वां ओवर
0,1,1,0,1,0
-
Apr 03, 2019 22:58 IST
बेहरनडार्फ को वापस लेकर आए हैं रोहित शर्मा, अपना आखिरी ओवर फेंकने आए हैं. पहली गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने एक्सट्रा कवर की ओर खेलकर 2 रन बटोरे, अगली ही गेंद पर 1 रन लेकर केदार को स्ट्राइक सौंपी, केदार ने भी 1 रन लेकर धोनी को वापस स्ट्राइक पर बुलाया. लेग बाई के रूप में धोनी ने 1 रन लिया, आखिरी गेंद पर केदार जाधव ने भी 1 रन लिया.
9 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 63/3
नौंवा ओवर
2,1,1,0,1,1
-
Apr 03, 2019 22:53 IST
रोहित ने गेंदबाजी में एक और बदलाव किया. मयंक मार्केंडेय की जगह टीम में शामिल किए गए राहुल चहर को गेंद थमाई गई है, पहली ही गेंद पर शॉट खेलना चाहते थे महेंद्र सिंह धोनी लेकिन कीरोन पोलार्ड वहां पर चुस्त. दूसरी गेंद पर धोनी ने 1 रन लेकर केदार को स्ट्राइक सौंपी, इसके साथ ही चेन्नई के 50 रन पूरे हो गए. आखिरी गेंद पर धोनी ने थर्डमैन की दिशा में 4 रन बटोरे.
8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 57/3
8वां ओवर
0,1,Wd, 0, 1, 1, 4
-
Apr 03, 2019 22:46 IST
गेंदबाजी में एक और बदलाव किया गया है, बेहरनडार्फ की जगह जसप्रीत बुमराह को बुलाया गया है. बल्लेबाजी पर केदार जाधव, केदार ने दूसरी ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह की गेंद को डीप लेग पर मार दिया 4 रन के लिए. जसप्रीत बुमराह ने यहां पर नो बॉल फेंकी, जिस पर केदार जाधव ने 2 रन भी बटोर लिए, अब अगली गेंद फ्री हिट मिली जिस पर केदार ने 4 रन बटोरे. चौथी गेंद पर केदार जाधव ने थर्ड मैन की दिशा में शॉट मारकर 4 रन बटोरे. जसप्रीत बुमराह का यह ओवर काफी महंगा साबित हुआ. 15 रन आए चेन्नई की टीम के लिए. इसके साथ ही स्ट्रेटेजिक टाइम आउट यहां पर
7ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 49/3
7वां ओवर
0,4, N2, 4, 4,0,0
-
Apr 03, 2019 22:40 IST
सुरेश रैना के आउट होने के बाद खुद कप्तान महेद्र सिंह धोनी मैदान पर आएं हैं. मुंबई की टीम ने गेंदबाजी में पहला बदलाव किया है. हार्दिक पांड्या को बुलाया गया है गेंदबाजी के लिए. पहली तीन गेंदे खाली निकालने के बाद चौथी गेंद पर केदार जाधव ने 1 रन लिया. धोनी ने बाकी की दोनों गेंदों को सिर्फ डिफेंड किया.
6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 34/3
6th ओवर
0,0,0,1,0,0
-
Apr 03, 2019 22:35 IST
पांचवे ओवर की आखिरी गेंद पर बेहरनडार्फ ने अपनी टीम को एक और सफलता दिला दी है, सुरेश रैना ने एक बार फिर डीप स्क्वायर पर छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन वहां पर कीरोन पोलार्ड ने बेहद शानदार कैच पकड़ा और सुरेश रैना को 15 रन पर वापस पवेलियन जाना पड़ा.
5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 33/3
5वां ओवर
0,0,4,4,0,W
-
Apr 03, 2019 22:32 IST
रोहित शर्मा ने बेहरनडार्फ का तीसरा ओवर जारी रखा है, पहली दो गेंदें खाली रहने के बाद यहां पर तीसरी गेंद पर अगर स्लिप होती तो मुंबई को विकेट मिल जाती. तीसरी गेंद पर सुरेश रैना ने स्लिप की दिशा में खेलकर 4 रन बटोरे, वहीं अगली ही गेंद पर ऑफ की दिशा में डीप स्क्वॉयर की दिशा में 4 रनों के लिए शॉट खेला और हासिल भी किया.
-
Apr 03, 2019 22:29 IST
लसिथ मलिंगा पारी का चौथा ओवर लेकर आए हैं, पहली 3 गेंद पर सिर्फ 1 रन आने के बाद चौथी गेंद पर केदार जाधव ने कलाइयों का बखूबी इस्तेमाल करते हुए स्क्वॉयर लेग पर पारी का दूसरा छक्का जड़ दिया. मलिंगा के इस ओवर की आखिरी गेंद पर केदार ने उसी दिशा में शॉट खेलकर 4 रन और बटोरे. इस ओवर से 11 रन आए.
4 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 25/2
4th ओवर
0,0,1,6,0,4
-
Apr 03, 2019 22:25 IST
तीसरे ओवर से चेन्नई के लिए 8 रन आए. तीन ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 14/2 हो गया है.
-
Apr 03, 2019 22:20 IST
बेहरनडार्फ अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं, अपने दोनों ओपनर खोकर चेन्नई की टीम इस समय दबाव में आ गई है. पहली गेंद पर कोई रन नहीं, दूसरी गेंद वाइड और एक बार फिर दूसरी फेंकने पर सुरेश रैना गेंद को प्वाइंट के ऊपर से भेज दिया है 6 रनों के लिए. चेन्नई की पारी का पहला छक्का सुरेश रैना के बल्ले से.
-
Apr 03, 2019 22:17 IST
शेन वॉटसन और अंबति रायडु वापस पवेलियन लौट चुके हैं, उनके जाने के बाद क्रीज पर सुरेश रैना और केदार जाधव आ चुके है. चेन्नई की टीम को जिस तरह की शुरुआत की जरूरत थी वह उससे काफी दूर नजर आ रही है. 2 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 6/2
-
Apr 03, 2019 22:14 IST
रोहित शर्मा ने दूसरे ओवर की जिम्मेदारी लसिथ मलिंगा को सौंपी है, वहीं मलिंगा ने आते ही पहली गेंद नो बॉल फेंकी, शेन वॉटसन को फ्री हिट मिली यहां पर और वॉटसन ने 4 रन बटोरे इस गेंद पर. मलिंगा ने दूसरी ही गेंद पर मुंबई को दूसरी सफलता दिला दी. वॉटसन ने शॉट मारने की कोशिश की लेकिन शॉर्ट प्वाइंट पर खड़े कीरोन पोलार्ड ने उनका कैच पकड़कर उन्हें वापस पवेलियन की राह दिखाई. वॉटसन 5 रन बनाकर वापस लौटे.
-
Apr 03, 2019 22:11 IST
मुंबई इंडियंस के लिए बेहरनडार्फ ने बेहद शानदार ओवर कराया, पूरे ओवर में सिर्फ 1 रन देकर टीम को पहली सफलता दिलाई. 1 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 1/1
-
Apr 03, 2019 22:09 IST
बेहरनडार्फ ने आते ही मुंबई की टीम को पहली सफलता दिला दी है. अंबति रायडु बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौटे गए.
-
Apr 03, 2019 22:05 IST
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शेन वॉटसन और अंबति रायडु बल्लेबाजी करने आए हैं, वहीं मुंबई की टीम ने गेंदबाजी के लिए जेसन बेहरनडार्फ को गेंद सौंपी है.
-
Apr 03, 2019 21:58 IST
17वां ओवर- मोहित शर्मा
ओवर से 16 रन और 1 विकेट (1 4 4 W 6 1)
क्रुणाल ने दूसरी और तीसरी गेंद पर जड़े लगातार 2 चौके
फिर चौथी गेंद पर क्रुणाल को जडेजा ने लपका, 32 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्का लगाया
इसी ओवर की पाचवीं गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने डीप मिडविकेट दिशा में छक्का जड़कर 38 बॉल में की अपनी फिफ्टी पूरी -
Apr 03, 2019 21:58 IST
18वां ओवर- ड्वेन ब्रावो
ओवर से 6 रन और 1 विकेट (1 0 1 0 4 W)
सूर्यकुमार यादव (59) को जडेजा ने लपका, 43 गेंदों की अपनी पारी में लगाए 8 चौके और 1 छक्का -
Apr 03, 2019 21:57 IST
19वां ओवर- शार्दुल ठाकुर
ओवर से 16 रन (6 1 Wd 0 0 Wd 6 1)
हार्दिक पंड्या ने अपनी पारी का आगाज छक्के से किया, पहली ही गेंद पर डीप मिडविकेट दिशा में लगाया शानदार सिक्स
कायरन पोलार्ड ने भी पांचवीं गेंद पर लॉन्ग ऑन दिशा में जड़ा 80 मीटर से भी लंबा छक्का -
Apr 03, 2019 21:57 IST
20वां ओवर- ड्वेन ब्रावो
ओवर से 29 रन (1 Wd 1 6Nb 3 6 4 6)
पोलार्ड ने नो बॉल (फुल टॉस) पर लगाया गगनचुंबी छक्का, फिर फ्री हिट पर हवाई शॉट लेकिन 2 रन मिले
हार्दिक का चौथी गेंद पर हेलिकॉप्टर शॉट और 91 मीटर लंबा सिक्स, अगली ही गेंद पर चौका
मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 170 रन बनाए -
Apr 03, 2019 21:49 IST
हार्दिक पांडिया ने गेंद को किया बाउंडरी लाइन से बाहर छह रनों के लिए
-
Apr 03, 2019 21:48 IST
किरन पोलार्ड को मिला जीवनदान
-
Apr 03, 2019 21:47 IST
किरन पोलार्ड ने जड़ा फिर छक्का, स्कोर 151 रन
-
Apr 03, 2019 21:45 IST
19 ओवर की समाप्ति पर मुंबई का स्कोर 141 रन
-
Apr 03, 2019 21:42 IST
किरन पोलार्ड ने जड़ा छक्का, मुंबई का स्कोर 140 रन
-
Apr 03, 2019 21:38 IST
नए बल्लेबाज हार्दिक पांडिया आए हैं
-
Apr 03, 2019 21:37 IST
मुंबई इंडियंस को लगा पांचवा झटका, सूर्य़कुमार यादव 59 रन बनाकर आउट
-
Apr 03, 2019 21:31 IST
क्रुणाल पांड्या को आउट होने के बाद अगली है गेंद पर सू्र्यकुमार यादव ने मोहित शर्मा की गेंद पर छक्का जड़कर आईपीएल का अपना छठा अर्धशतक पूरा किया. 17 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 119/4
-
Apr 03, 2019 21:29 IST
मुंबई इंडियंस की पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे क्रुणाल पांड्या आखिरकार मोहित शर्मा को लगातार 2 चौके लगाने के बाद रविंद्र जडेजा को कैच थमाकर वापस पवेलियन लौट गए. क्रुणाल पांड्या ने 32 गेंद खेलकर 42 रनों की पारी खेली.
-
Apr 03, 2019 20:58 IST
क्रुणाल पांड्या और सूर्यकुमार यादव यहां पर मुंबई की नैय्या को पार लगाने की कोशिश करते हुए. क्रुणाल पांड्या ने मोहित शर्मा की दो गेंदों पर लगातार 2 चौके जड़े. इसके साथ ही 12 ओवर की समाप्ति पर क्रुणाल पांड्या 16 और सूर्यकुमार यादव 35 रन बनाकर खेल रहे हैं, मुंबई का स्कोर 74/3
-
Apr 03, 2019 20:44 IST
युवराज सिंह आए हैं बल्लेबाजी करने के लिए, इमरान ताहिर नौंवा ओवर लेकर आए हैं. इमरान ताहिर ने यहां पर मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका दिया. युवराज सिंह ने 4 रन बनाकर अंबति रायुडु को कैच थमा दिया यहां पर.
-
Apr 03, 2019 20:37 IST
रविंद्र जडेजा को लाया गया है मोहित शर्मा की जगह पर, रविंद्र जडेजा ने आते ही अपनी पहली गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरी सफलता दिलाई. रोहित शर्मा को महेंद्र सिंह धोनी ने स्टंप्स किया.
-
Apr 03, 2019 20:31 IST
गेंदबाजी में पहला बदलाव किया गया है, मोहित शर्मा को शार्दुल ठाकुर की जगह बुलाया गया. पावरप्ले के आखिरी ओवर में मोहित शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 1 रन दिया. 6 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 40/1
-
Apr 03, 2019 20:24 IST
दीपक चहर अपना तीसरा ओवर लेकर मैदान पर आए हैं, इस बार सू्र्यकुमार यादव ने दूसरी गेंद पर कवर की ओर पहला चौका लगाया वहीं तीसरी गेंद पर मिड लेग की दिशा में दूसरा चौका जड़ा. सूर्यकुमार ने चौथी गेंद पर लगातार तीसरा चौका जड़ा.
-
Apr 03, 2019 20:20 IST
सूर्यकुमार यादव की ओर से लगातार 2 चौके लगाने के बाद रोहित शर्मा ने भी चौथी गेंद पर कवर प्वाइंट की दिशा में चौका लगाया. इस ओवर से मुंबई की टीम ने 16 रन बटोरे, 4 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 25/1
-
Apr 03, 2019 20:18 IST
शार्दुल ठाकुर अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं और सूर्यकुमार यादव ने उनका स्वागत चौके के साथ किया है. सूर्यकुमार ने पहले ओवरपिच गेंद पर कवर ड्राइव लगाकर 4 रन बटोरे और उसके बाद अगली ही गेंद पर सामने की ओर ड्राइव लगा कर चौका बटोरा.
-
Apr 03, 2019 20:15 IST
क्विंटन डिकॉक के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए हैं. 3 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 9/1.
-
Apr 03, 2019 20:13 IST
दीपक चहर एक बार फिर गेंदबाजी करते हुए. तीसरे ओवर की दूसरी गेंंद पर डिकॉक के बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और पारी का पहला चौका लगाया. अगली ही गेंद पर एक और शॉट लगाने के चक्कर में शॉट लेग पर खड़े केदार जाधव को अपना कैच थमा बैठे. इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को पहली सफलता मिल गई है यहां पर.
-
Apr 03, 2019 20:10 IST
दूसरे ओवर की शुरुआत के लिए शार्दुल ठाकुर को कमान सौंपी गई है. शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए रोहित शर्मा के खिलाफ पहली 5 गेंदें खाली निकाली, हालांकि आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा 1 रन लेने में कामयाब रहे. 2 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 3/0
-
Apr 03, 2019 20:06 IST
मुंबई इंडियंस के लिए क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने आए हैं, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चहर को गेंदबाजी की कमान सौंपी है. चेन्नई के लिए अच्छी शुरुआत, दीपक चहर ने पहले ओवर में सिर्फ 2 रन अर्जित किए.
-
Apr 03, 2019 19:50 IST
रोहित शर्मा ने कहा- हमनें पहले तीनों मैचों में 170 से ज्यादा का स्कोर बनाया है पहले बल्लेबाजी करते हुए तो मुझे लगता है कि हम पहले बल्लेबाजी करते हुए एक अच्छा स्कोर खड़ा करेंगें और उम्मीद है कि हमारे गेंदबाज भी उसे डिफेंड कर पाने में कामयाब रहें.