Advertisment

IPL12: दिल्ली को छकाने के बाद एमएस धोनी ने खोला तेज स्टंपिंग के पीछे का राज

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) स्टंप के पीछे काफी फुर्तीले हैं और इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस तेजी के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने यह कौशल टेनिस बॉल क्रिकेट से सीखा है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL12: दिल्ली को छकाने के बाद एमएस धोनी ने खोला तेज स्टंपिंग के पीछे का राज

IPL12: दिल्ली को छकाने के बाद धोनी ने खोला तेज स्टंपिंग के पीछे का राज

Advertisment

बुधवार को चेपॉक के मैदान पर एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का जलवा देखने को मिला. विकेट के पीछे एमएस महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की फुर्ती के चलते दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के 3 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन लौटना पड़ा. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपनी फुर्ती के जाल में पहले कप्तान श्रेयस अय्यर फिर क्रिस मॉरिस और आखिर में अमित मिश्रा का विकेट चटकाया. मैच के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने विकेट के पीछे अपनी फुर्ती का राज बताया. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) स्टंप के पीछे काफी फुर्तीले हैं और इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस तेजी के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने यह कौशल टेनिस बॉल क्रिकेट से सीखा है.

अपनी तेज स्टंपिंग के बारे में बात करते हुए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह चीज टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने से आयी है. लेकिन आपको फिर भी बेसिक्स की जानकारी होनी चाहिए और आपको उस स्तर तक पहुंचना चाहिए. अगर आप ऐसे ही रहोगे तो आप गलतियां कर सकते हो इसलिये मुझे अब भी लगता है कि बेसिक्स सबसे अहम हैं.'

और पढ़ें: World Cup से पहले आईसीसी ने जारी की रैंकिंग, टेस्ट में भारत तो वनडे में इंग्लैंड की बादशाहत कायम

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इस मौजूदा आईपीएल में शानदार फार्म में हैं और बुखार व पीठ के दर्द के कारण दो मैच में बाहर बैठने के बाद उन्होंने 22 गेंद में 44 रन की नाबाद पारी खेली जिससे चेन्नई सुपरकिंग्स ने बुधवार की रात दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 179 रन बनाये.

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से उनकी पारी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने गेंदबाजी वैरिएशन समझने के लिये विकेट पर काफी समय बिताया और अंत में चेन्नई सुपरकिंग्स को मैच विजयी स्कोर तक पहुंचाया.

अंतिम ओवर के बारे में पूछने पर कहा, 'गेंद को देखो और फिर हिट करो. आपने समय बिताया है तो आप वैरिएशन जानते हो. जो 10-15 गेंद खेल चुका है, उसके लिये यह आसान हो जाता है.'

और पढ़ें: IPL 12, CSK vs DC: धोनी के शातिर दिमाग के आगे दिल्ली ने किया सरेंडर, चेन्नई ने दिल्ली को 80 रनों से हराया 

बांये हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट झटके थे, उन्होंने कहा कि विकेट से स्पिनरों को मदद मिली.

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा, 'विकेट टर्न ले रहा था, जिससे निश्चित रूप से मैंने गेंदबाजी का लुत्फ उठाया. मैं सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी कर रहा था और बाकी काम विकेट कर रहा था.'

Source : News Nation Bureau

chennai-super-kings. msd csk MS Dhoni Dhoni stumping ipl dhoni csk
Advertisment
Advertisment
Advertisment