सोना 1 लाख रुपए के पार, ऑल टाइम हाई पर पहुंची चांदी
मैनचेस्टर टेस्ट : राहुल और यशस्वी की मजबूत शुरुआत, लंच तक भारत 78/0
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को ‘राजनीति का फरेबी’ बताया
पंजाब : अमृतसर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 आरोपी गिरफ्तार, 12 हथियार, 4 किलो हेरोइन बरामद
इस्तांबुल में रूस-यूक्रेन शांति वार्ता का तीसरा दौर आज से संभव
अलवर में कांवड़ यात्रा के दौरान हादसा, करंट से 2 की मौत, 28 घायल
IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की शानदार शुरुआत, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने जमाए पैर
स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार सख्त, 'विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति' तत्काल गठित करने के निर्देश
राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून और हल्द्वानी में तीमारदारों के लिए बनाए जाएंगे विश्राम गृह, एमओयू पर हस्ताक्षर

IPL 2018: कोहली ने RCB के खराब खेल के लिए मांगी माफी, देखें वीडियो

रॉयल चैलेंजर्स बेगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2018 में आरसीबी के खराब प्रदर्शन के लिए फैन्स से माफी मांगी है। उन्होंने कहा है कि वह टीम के प्रदर्शन से बेहद दुखी हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2018 में आरसीबी के खराब प्रदर्शन के लिए फैन्स से माफी मांगी है। उन्होंने कहा है कि वह टीम के प्रदर्शन से बेहद दुखी हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
IPL 2018: कोहली ने RCB के खराब खेल के लिए मांगी माफी, देखें वीडियो

विराट कोहली (फाइल फोटो)

रॉयल चैलेंजर्स बेगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2018 में आरसीबी के खराब प्रदर्शन के लिए फैन्स से माफी मांगी है। उन्होंने कहा है कि वह टीम के प्रदर्शन से बेहद दुखी हैं।

Advertisment

विराट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने वापसी का भरोसा दिलाते हुए कहा, 'मैं इस बात में विश्वास करता हूं कि या तो आप जीतते हैं या सीखते हैं। हमने पूरी कोशिश की पर कामयाब नहीं हुए। एक बात पक्की है कि अगले सीजन में हम वापसी करेंगे और इस सीजन में जो सीखा है उसके साथ करेंगे।'

वीडियो में कोहली ने कहा,'हम समझते हैं कि यह जिंदगी का हिस्सा है। आपको हमेशा वह नहीं मिलता जो आप चाहते हो। यह खिलाड़ियों के उपर है कि वह अगले सीजन में कैसा प्रदर्शन करते है।'

उन्होंने कहा,'हम अपने अपने खेल को सुधारने के लिए और अधीक मेहनत करेंगे।'

इस बार आईपीएल 2018 में आरसीबी ने 14 मैचों में केवल केवल 6 जीत पाई और 12 अंकों तके साथ वह चौथे नंबर पर रही। कप्तान कोहली ने इस आईपीएल में 14 मैचों में बल्लेबाजी की और 54.80 की औसत से 548 रन बनाए।

Virat Kohli rcb IPL 2018
      
Advertisment