रॉयल चैलेंजर्स बेगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2018 में आरसीबी के खराब प्रदर्शन के लिए फैन्स से माफी मांगी है। उन्होंने कहा है कि वह टीम के प्रदर्शन से बेहद दुखी हैं।
विराट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने वापसी का भरोसा दिलाते हुए कहा, 'मैं इस बात में विश्वास करता हूं कि या तो आप जीतते हैं या सीखते हैं। हमने पूरी कोशिश की पर कामयाब नहीं हुए। एक बात पक्की है कि अगले सीजन में हम वापसी करेंगे और इस सीजन में जो सीखा है उसके साथ करेंगे।'
वीडियो में कोहली ने कहा,'हम समझते हैं कि यह जिंदगी का हिस्सा है। आपको हमेशा वह नहीं मिलता जो आप चाहते हो। यह खिलाड़ियों के उपर है कि वह अगले सीजन में कैसा प्रदर्शन करते है।'
उन्होंने कहा,'हम अपने अपने खेल को सुधारने के लिए और अधीक मेहनत करेंगे।'
इस बार आईपीएल 2018 में आरसीबी ने 14 मैचों में केवल केवल 6 जीत पाई और 12 अंकों तके साथ वह चौथे नंबर पर रही। कप्तान कोहली ने इस आईपीएल में 14 मैचों में बल्लेबाजी की और 54.80 की औसत से 548 रन बनाए।