IPL 11 RR vs KXIP: प्लेऑफ की राह में पंजाब से भिड़ेगी राजस्थान

आईपीएल में रविवार को दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भिड़ेंगी।

आईपीएल में रविवार को दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भिड़ेंगी।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL 11 RR vs KXIP: प्लेऑफ की राह में पंजाब से भिड़ेगी राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स (Twitter)

आईपीएल में रविवार को दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भिड़ेंगी।

Advertisment

राजस्थान की टीम अब तक 6 प्वाइंटस के साथ अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर है।

राजस्थान को आठ मैचों में से सिर्फ तीन मैच में जीत हासिल की है।

वहीं पंजाब को 8 मैचों में पांच में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा। पंजाब 10 प्वाइंटस के साथ अंकतालिका में चौथे नंबर पर काबिज है।

पंजाब के पास राजस्थान को हराकर प्लेआफ में पहुंचने का मौका है। 

पंजाब की बल्लेबाजी ज्यादातर क्रिस गेल पर निर्भर है जो टूर्नामेंट के पांच मैचों में अब तक 100.66 के औसत से 302 रन बना चुके हैं। इसके अलावा लोकेश राहुल भी आठ मैचों में 292 रन बनाकर अच्छे फार्म में हैं। 

इसके अलावा मध्यक्रम में करूण नायर भी 209 रन बना चुके हैं लेकिन युवराज सिंह, एरॉन फिंच और मयंक अग्रवाल का न चलना चिंता की बात है। 

गेंदबाजी में खुद कप्तान रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, एंड्रयू टाई, मुजीब उर रहमान और अंकित राजपूत शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। 

दूसरी तरफ राजस्थान पिछले मैच में अच्छी शुरुआत के बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ चार रन से हार गई थी। 

कप्तान अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन के अलावा बेन स्टोक्स और जोस बटलर का भी पिछले मैच में फार्म में लौट चुके हैं। बटलर ने दिल्ली के खिलाफ 67 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी। 

गेंदबाजी में जोफरा आर्चर तीन मैचों में सात विकेट ले चुके हैं जबकि जयदेव उनादकट भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। 

राजस्थान के लिए उसका स्पिन विभाग चिंता पैदा कर रहे है। श्रेयस गोपाल और के गौतम टूर्नामेंट में अब तक असफल साबित हुए हैं। दोनों ने अब तक क्रमश: छह और पांच विकेट लिए हैं। 

राजस्थान अगर यह मैच हारी तो प्लेआफ तक पहुंचने की उसकी सारी उम्मीदें हो जाएंगी। 

टीमें (सम्भावित) : 

राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंकित शर्मा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी, जोफरा आर्चर, डी आर्की शॉर्ट, दुष्मंता चमीरा, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, एस. मिथुन, जयदेव उनादकट, बेन लॉफलिन, प्रशांत चोपड़ा, के. गौतम, महिपाल लोमरोर, जतिन सक्सेना, अनुरीत सिंह, आर्यमान बिरला, जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन, जहीर खान और राहुल त्रिपाठी।

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), अक्षर पटेल, युवराज सिंह, करूण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, डेविड मिलर, एरॉन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मनोज तिवारी, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान, बरिंदर शरण, एंड्रयू टाई, अक्षदीप नाथ, प्रदीप साहू, मयंक डागर, मंजूर दार। 

Source : News Nation Bureau

rajasthan-royals kings-xi-punjab Chris Gayle Ajinkya Rahane
      
Advertisment