/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/04/45-SHARMA.jpg)
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (फाइल फोटो)
आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) की मौजूदा विजेता टीम और दस सीजन में तीन बार चैंपिंयन रह चुकी मुंबई इंडियंस एक बार फिर रोहित शर्मा की कप्तानी में धमाल करने को तैयार है।
अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को तीन बार (2013, 2015 और 2017) खिताब दिला चुके रोहित शर्मा आईपीएल के 11वें संस्करण में सभी टीमों के लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाले हैं।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अपने आप को फिट रखते आएं हैं। टेस्ट क्रिकेट के साथ वनडे और टी-20 में भी रोहित के रिकॉर्ड काफी अच्छे हैं।
2013 में रिकी पॉन्टिंग के खराब फॉर्म के कारण मुंबई इंडियंस के कप्तान चुने गए रोहित ने टीम को आईपीएल का पहला खिताब दिलाया था। उसी साल रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने चैंपियंस लीग टी-20 भी जीता था।
उसके बाद 2015 और 2017 में रोहित की कप्तानी में टीम ने जीत हासिल की थी। रोहित शर्मा कप्तान होने के साथ-साथ बल्लेबाजी में अपनी चमक बढ़ाते रहे हैं।
रोहित शर्मा ने आईपीएल में खेले कुल 159 मैचों में 131 की स्ट्राइक रेट से 4,207 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक और 32 अर्द्धशतक शामिल है।
आईपीएल के पिछले सीजन में 4,000 रन पूरा कर चुके रोहित शर्मा एक बार फिर अपने पुराने साथी जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या के साथ मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने इन तीनों खिलाड़यों को रिटेन किया था।
रोहित ने कहा भी है, 'हमारे पास बुमराह, हार्दिक, क्रुणाल पांड्या जैसे शानदार खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने आप को साबित किया है।'
रोहित ने इस सीजन में अपने लक्ष्य के बारे में कहा, 'मेरा ध्यान छोटे लक्ष्य तय करने पर नहीं बड़े लक्ष्य तय करने पर होता है। इस बार भी मेरा लक्ष्य साधारण है- आईपीएल की ट्रॉफी एक और बार अपने नाम करना। इसके लिए हमें काफी मेहनत करनी होगी। आईपीएल में काफी चुनौतियां हैं और इनमें से एक है टीम को एकजुट कर प्रदर्शन करना।'
बता दें कि रोहित शर्मा आईपीएल के शुरुआती तीन सीजन (2008-10) में डेक्कन चार्जर्स की टीम में थे, उसके बाद 2011 से लगातार मुंबई के साथ खेल रहे हैं।
मुंबई की टीम के साथ रिकॉर्डों की झड़ी लगाने वाला बल्लेबाज और कप्तान है। श्रीलंका के खिलाफ 2014 में सर्वाधिक व्यक्तिगत रन लगाने वाले रोहित (264 रन) वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक तीन दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल के रोमांचक मुकाबले एक रन से शिकस्त करने वाली मुंबई इंडियंस एक बार फिर अपने धुरंधर कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में खिताब हासिल करना चाहेगी।
7 अप्रैल को आईपीएल का उद्घाटन मैच मुंबई में होने जा रहा है जिसमें रोहित शर्मा की टीम दो साल बाद वापसी टूर्नामेंट में वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से भिड़ेगी।
मुंबई इंडियंस की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, पैट कमिंस, एविन लुईस, सूर्यकुमार यादव, बेन कटिंग, मुस्तफिजुर रहमान, राहुल चाहर, प्रदीप सांगवान, जेसन बेहेरेन्डार्फ, जे पी ड्युमिनी, सौरभ तिवारी, तजिंदर ढिल्लों, अकिला धनंजया, निधीश एम डी दिनेसन, आदित्य तारे, सिद्धेश दिनेश लाड, मयंक मर्कांडे, शरद लुम्बा, अनुकूल रॉय, मोहसिन खान।
और पढ़ें: IPL 2018 : गौतम गंभीर युग की सफलता को दोहराना चाहेगी कोलकाता
HIGHLIGHTS
- मुंबई इडियंस रोहित की कप्तानी में तीन खिताब जीत चुका है
- पिछले IPL में सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में एक रन से हराकर खिताब जीता था
- रोहित शर्मा IPL के खेले 159 मैचों में 131 की स्ट्राइक रेट से 4,207 रन बना चुके हैं
Source : News Nation Bureau