आईपीएल 11 में आज सोमवार को विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम का सामना सनराईजर्स हैदराबाद के साथ होगा। जहां कोहली की टीम के लिए अब हर मैच नॉकआउट की तरह है।
वहीं नौ में से सात मैच जीत चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीत हासिल कर लेती है तो आईपीएल के इस सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन जाएगी।
ऐसे में प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए आरसीबी की टीम को हार हाल में जीत दर्ज करनी होगी। बैंगलोर ने अब तक नौ मैच खेले हैं जिसमें उसे छह में हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों टीमों के बीच में अभी तक कुल 10 मैच हो चुके हैं। इनमें 6 हैदराबाद और 4 मैच बैंगलोर ने जीते हैं। हैदराबाद के यूसुफ पठान लक्ष्य पीछा करते हुए जीत दिलाने में पिछले 19 मैचों से नॉटआउट हैं।
और पढ़ें: झारखंड में एक और क्रूर वारदात, नाबालिग से रेप के बाद जिंदा जलाया, जूझ रही है जिंदगी से
जहां हैदराबाद की टीम में निरंतरता की कमी दिख रही है वहीं हैदराबाद की टीम संतुलित और शानदार प्रदर्शन कर रही है।
अपने दमदार गेंदबाजी आक्रमण से सनराइजर्स ने अब तक अपने कम स्कोर का भी अच्छी तरह से बचाव किया है।
जहां तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की गेंदबाजी की बात है तो डेथ ओवरों की गेंदबाजी उसके लिए चिंता का सबब बनी हुई है।
और पढ़ें: मध्य प्रदेश: IPL में सट्टेबाजी का रैकेट चलाने वाले BJP कॉर्पोरेटर समेत 4 गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau