logo-image

IPL Opening Ceremony: 'सितारों' से भरा वानखेड़े, स्टेज पर जमकर थिरके ऋतिक-वरुण-जैकलीन और तमन्ना

मुंबई में आज से क्रिकेट का घरेलू महाकुंभ शुरू हो गया है। इस महाकुंभ का आगाज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ।

Updated on: 07 Apr 2018, 07:10 PM

मुंबई:

मुंबई में आज से क्रिकेट का घरेलू महाकुंभ शुरू हो गया है। इस महाकुंभ का आगाज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ।

लाइव अपडेट्स:

# ऋतिक रोशन की जबरदस्त परफॉर्मेंस, वानखेड़े स्टेडियम में डांस से लगाया चार-चांद।

# बॉलीवुड गानों पर जमकर थिरकीं जैकलीन फर्नांडीस।

# मीका सिंह की आवाज ने बांधा समां, फिल्मी गानों पर झूमे दर्शक।

# सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा। खबरों की मानें तो तमन्ना 10 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए 50 लाख रुपये लेने वाली हैं। 

# वरुण धवन ने आईपीएल में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। वह अपनी फिल्मों के गानों पर खूब थिरके।

# वरुण के बाद डायरेक्टर और कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने भी दर्शकों के साथ जमकर डांस किया। वरुण और प्रभुदेवा ने साथ में भी परफॉर्मेंस दी।

इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी, जो आईपीएल 11 में चार चांद लगाएंगी। 

# रोहित शर्मा मैदान पर ट्राफी के साथ पहुंचे।

आईपीएल की इस रंगारंग कार्यक्रम में ग्लैमर का तड़का लगाने के बॉलीवुड से एक्ट्रेस जैकलिन और तमन्ना भाटिया शामिल होंगी।

इस सामारोह में बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। साथ ही मशहूर गायक मीका सिंह भी प्रदर्शन करते नजर आएंगे।

गौरतलब है कि पहले यह सेरेमनी 6 अप्रैल को होनी थी, लेकिन बीसीसीआई के कार्यकारी सीईओ के दखल के बाद इसे आगे बढ़ा दिया गया। अब दर्शकों पर दो महीने तक आईपीएल का खुमार रहेगा। 

यह भी पढ़ें: IPL 2018: रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के बीच आज होगा दंगल, जानिए कौन किसे देगा पटखनी