/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/15/54-dhoni.jpg)
एमएस धोनी (@ChennaiIPL) ट्विटर
महेंद्र सिंह धोनी डॉग्स से कितना प्यार करते हैं, यह उनके इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर आसानी से देखा जा सकता है। मैदान में भी अक्सर वह डॉग्स के साथ खेलते नजर आ जाते हैं। इन दिनों उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डॉगी उन्हें खास स्टाइल में सलामी दे रहा है।
दरअसल रविवार को हैदराबाद और चेन्नई के बीच मैच हुआ। मैच खत्म होने के बाद धोनी की नजर एक डॉग पर पड़ी तो वह खुद को रोक नहीं सके। उन्होंने डॉग के बारे में जानकारी ली और उसे सहलाने लगे।
धोनी जब जाने लगे तो सुरक्षाकर्मी ने उन्हें सलामी दी। गार्ड के निर्देश पर डॉगी ने भी कुछ ऐसा ही किया। यह वीडियो बेहद क्यूट है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं।
Say bye to your Monday blues with loads of cuteness and a royal salute! #whistlepodu#Thala@msdhoni#yellove 🦁💛🐶 pic.twitter.com/v3LVMmZkGk
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 14, 2018
ये भी पढ़ें: VIDEO: धोनी की बेटी ने लगाई कार रेस, देखें कैसे चालाकी से जीता मुकाबला
Source : News Nation Bureau