/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/13/20-7.jpg)
विराट कोहली (फाइल फोटो)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में शुक्रवार को आठवें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरू को 156 रनों का लक्ष्य दिया है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीता। बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।
किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने ओपनिंग की। तीसरे ओवर में मयंक अग्रवाल विकेट कीपर को कैच देकर आउट हो गए। मयंक ने 11 गेदों में 3 चौके के साथ 15 रन बनाए। मयंक के बाद ऐरन फिंच क्रीज पर आए।
ऐरन फिंच की किस्मत खऱाब होने की वजह से पहले ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। फिंच के बाद युवराज सिंह आए लेकिन ज्यादा देर तक बेंगलुरू के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाए और 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
युवराज के बाद करुण नायर क्रीज पर मौजूद है। लोकेश राहुल ने शानदार पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 47 रन बनाकर कैच आउट हो गए। राहुल ने 2 चौके और 4 छक्के लगाकर 47 रन बनाए।
राहुल के बाद मार्कस स्टॉयनिस क्रीज पर आए हैं। मार्कस 9 गेंदों में 1 छक्का की मदद से 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद अक्षर पटेल (2), अश्विन (33), एंड्रयू टाय (7), मुजीब उर रहमान 0 पर आउट हो गए। मोहित शर्मा नाबाद रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरू की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ाती हुई दिखी। ब्रेंडन मैकुलम 0 रन पर पवेलियन लौट गए। मैकुलम के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए लेकिन यह भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और मुजीब की गेंद पर बोल्ड हो गए। कोहली 16 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए।
कोहली के बाद एबी डिविलियर्स क्रीज पर आए। क्विंटन डीकॉक 34 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए। सरफराज 0 रन पर आउट हुए। सरफराज के बाद मनदीप सिंह 22 रन बनाकर आउट हुए। एबी डिविलियर्स ने शानदार पारी खेलते हुए 57 रन बनाए। बेंगलुरु को जिताने का श्रेय एबी डिविलियर्स को जाता है।
LIVE अपडेट्सः
# रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से हराया
# मंदीप 22 रन बनाकर आउट
# 18 ओवर के बाद बेंगलुरू का स्कोर 146/4
# रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को लगा पांचवा झटका, एबी डिविलियर्स 57 रन बनाकर आउट
# 17 ओवर के बाद बेंगलुरू का स्कोर 134/4
# 16 ओवर के बाद बेंगलुरू का स्कोर 115/4
# 14 ओवर के बाद बेंगलुरू का स्कोर 100/4
# 13 ओवर के बाद बेंगलुरू का स्कोर 93/4
# 12 ओवर के बाद बेंगलुरू का स्कोर 88/4
# रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को लगा चौथा झटका, सरफराज खान आउट
# 11 ओवर के बाद बेंगलुरू का स्कोर 87/2
# रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को लगा तीसरा झटका, क्विंटन डीकॉक 45 रन बनाकर आउट
# 8 ओवर के बाद बेंगलुरू का स्कोर 64/2
# 7 ओवर के बाद बेंगलुरू का स्कोर 48/2
# 6 ओवर के बाद बेंगलुरू का स्कोर 41/2
# 5 ओवर के बाद बेंगलुरू का स्कोर 33/2
# रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को लगा दूसरा झटका, विराट कोहली 21 रन बनाकर आउट
# 3 ओवर के बाद बेंगलुरू का स्कोर 22/1
# रॉयल चैलेजर्स बेगलुरू की पारी शुरू
# 19.2 ओवर में पंजाब की टीम ऑल आउट, 156 रनों का दिया लक्ष्य
# 19 ओवर के पंजाब का स्कोर 153/9
# किंग्स इलेवन पंजाब को लगा नौवा झटका, अश्विन 33 रन बनाकर आउट
# 18 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 143/8
# मोहित शर्मा आए क्रीज पर
# किंग्स इलेवन पंजाब को लगा आठवां झटका, एंड्रयू टाय 7 रन बनाकर आउट
# 17 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 134/7
# 16 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 127/7
# एड्रयू टाई आए क्रीज पर
# अक्षर पटेल एलबीडब्ल्यू आउट
# 14 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 111/6
# किंग्स इलेवन पंजाब को लगा छठा झटका, मार्कस स्टॉयनिस 11 रन बनाकर आउट
# 12 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 98/4
# मार्कस स्टॉयनिस आए क्रीज पर
# किंग्स इलेवन पंजाब को लगा चौथा झटका, लोकेश राहुल 47 रन बनाकर आउट
# 11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 94/3
# 10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 84/3
# 9 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 79/3
# 8 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 71/3
# 7 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 61/3
# 6 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 50/3
# 5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 48/3
# करुण नायर आए क्रीज पर
# किंग्स इलेवन पंजाब को लगा तीसरा झटका, युवराज 4 रन बनाकर आउट
# किंग्स इलेवन पंजाब को लगा दूसरा झटका, ऐरन फिंच 0 रन पर आउट
# ऐरन फिंच आए क्रीज पर
# किंग्स इलेवन पंजाब को लगा पहला झटका, मयंक अग्रवाल 15 रन बनाकर आउट
# 2 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 25 रन
# 1 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 16 रन
# लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल आए क्रीज पर
# किंग्स इलेवन पंजाब की पारी शुरू
# रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
टीमें
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:
ब्रेंडन मैकुलम, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, मनदीप सिंह, क्रिस वोक, वाशिंगटन सुंदर, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, यजुवेंद्र चहल
किंग्स इलेवन पंजाब:
लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, एरोन फिंच, युवराज सिंह, मार्कस स्टॉइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाइ, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान
ये भी पढ़ें: CWG 2018: 15 साल के अनीष ने शूटिंग में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास
Source : News Nation Bureau