IPL 2018 RR Vs DD: राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को दी 10 रनों से मात

आईपीएल के 11वें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को होने वाले मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीत लिया है।

आईपीएल के 11वें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को होने वाले मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीत लिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
IPL 2018 RR Vs DD: राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को दी 10 रनों से मात

राजस्थान रॉयल्स की टीम (पीटीआई)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में बुधवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जा रहा मैच बारिश के कारण रुक गया है। 

मैच की पहली पारी में 17.5 ओवरों का खेल हुआ था कि तभी बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा। 

हालांकि इस बीच बारिश रुकी और मैदान पर से कवर्स हटाए गए, लेकिन कुछ देर बाद एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी और कवर्स दोबारा मैदान पर आ गए। 

खेल रोके जाने तक राजस्थान ने पांच विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए थे। राहुल त्रिपाठी 15 और कृष्णाप्पा गौतम दो रन बनाकर खेल रहे हैं। 

LIVE अपडेट्सः

# राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को दी 10 रनों से मात

# 5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 

# 4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 36/2

#  दिल्ली डेयरडेविल्स को लगा दूसरा झटका, मैक्सवेल 17 रन बनाकर आउट

#  3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 29/1

#  2 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 15/1

# 1 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 10/1

# दिल्ली को लगा पहला झटका, मुनरो 0 रन पर आउट

# दिल्ली की पारी शुरु

Advertisment

# बारिश ने मैच में डाली बाधा, अबतक राजस्थान का स्कोर 17.5 ओवर में 153/5

# राजस्थान रॉयल्स को लगा पांचवा झटका, जोस बटलर 29 रन बनाकर आउट

# 17 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 144/4

# क्रिस की पांचवी गेंद पर बटलर ने लगाया चौका

# क्रिस की तीसरी गेंद पर बटलर ने लगाया छक्का

# क्रिस मॉरिश की पहली गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने लगाया छक्का

# 16 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 126/4

# 15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 117/4

# राहुल त्रिपाठी आए क्रीज पर

# 14 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 113/4

# राजस्थान रॉयल्स को लगा चौथा झटका, अजिंक्य रहाणे 45 रन बनाकर आउट

# 13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 108/3

# 12 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 99/3

# जोस बटलर आए क्रीज पर

# 11 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 90/3

राजस्थान रॉयल्स को लगा तीसरा झटका, संजू सैमसन 37 रन बनाकर आउट

# 10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 84/2

# 9 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 77/2

# 8 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 62/2

# 7 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 58/2

# 6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 51/2

# 5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 43/2

# संजू सैमसन आए क्रीज पर

राजस्थान रॉयल्स को लगा दूसरा झटका, बेन स्टोक्स 16 रन बनाकर आउट

# 4 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 28/1

# क्रिस मॉरिश की चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स पर लगाया छक्का

# 3 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 19/1

# 2 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 14/1

# बेन स्टोक्स आए क्रीज पर

जस्थान रॉयल्स को लगा पहला झटका, डार्सी 6 रन बनाकर आउट

# 1 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 6 रन

# अजिंक्य रहाणे और डार्सी शॉर्ट आए क्रीज पर

# दिल्ली डेयरडेविल्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

टीमें :

राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), डी अर्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, जोस बटलर (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गोथम, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, बेन लाफलिन

दिल्ली डेयरडेविल्स: कॉलिन मुनरो, गौतम गंभीर (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिआ, क्रिस मॉरिस, शाहबाज नदीम, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी

Advertisment