आईपीएल 11 में आज पहली बार दिल्ली और मुंबई की टीमें भिड़ेंगी। दोनों ही टीमें आज अपनी पहली जीत की तलाश में मुंबई के वानखेड़े मैदान पर उतर रही हैं। आज पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
तीन बार की चैम्पियन मुम्बई इंडियंस ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के अपने तीसरे मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने 195 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम के लिए सूर्यकुमार यादव (53) और एविन लेविस (48) ने शानदार शुरुआत की। मेजबान टीम इस शानदार शुरुआत के दम पर निर्धारित 20 ओवरों की समाप्ति पर सात विकेट पर 194 रन बनाने में सफल रहा।
लेविस और यादव ने पहले विकेट के लिए 9 ओवरों में 102 रनों की साझेदारी की। लेविस इसी स्कोर पर 28 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्के लगाने के बाद आउट हुए।
इसके बाद इशान किशन (44), यादव का साथ देने आए। इन दोनों की साझेदारी रंग नहीं ला सकी। यादव 109 के योग पर राहुल तेवतिया की गेंद पर पगबाधा करार किए गए। यादव ने 32 गेंदों का सामना कर सात चौके और एक छक्का लगाया।
इशान ने इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (18) के साथ तीसरे विकेट के लिए अच्छी साझेकारी की और स्कोर को 166 तक पहुंचाया। इशान को इसी योग पर डेनियल क्रिस्टीयन ने आउट किया। इशान ने 23 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए।
इशान के आउट होने के बाद कप्तान रोहित का साथ देने आए केरन पोलार्ड (0) कुछ नहीं कर सके क्रिस्टीयन की अगली ही गेंद पर आउट हुए। उनका विकेट भी 166 के कुल योग पर गिरा। रोहित भी 179 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए।
रोहित ने 15 गेंदों पर दो चौके लगाए। क्रूणाल पंड्या ने 11 रन बनाए जबकि हार्दिक पांड्या दो रन बना सके। अकीला धनंजय और मयंक मरक डेय चार-चार रन बनाकर नाबाद लौटे।
दिल्ली की ओर से ट्रेंट बाउल्ट, क्रिस्टीयन और तेवतिया ने दो-दो सफलता पाई जबकि मोहम्मद समी को एक सफलता मिली।
मुंबई के लिए आज हार्दिक पांड्या चोट से उबरकर मैच में खेल सकते हैं।
IPL 2018 MI vs DD LIVE Updates:
# दिल्ली ने मुंबई को 7 विकेट से हराया
# 17 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 171/3
# दिल्ली को लगा दूसरा झटका, पंत 47 रन बनाकर आउट
# जेसन रॉय का अर्धशतक पूरा, 27 गेंदो मे पूरी की फिफ्टी
# 11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 113/1
# 9 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 85/1
# दिल्ली को लगा पहला झटका, गौतम गंभीर 15 रन बनाकर आउट
# 4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 29/0
# 3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 25/0
# 2 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 23/0
# पहले ओवर में दिल्ली का स्कोर 11/0
# मुंबई की पारी खत्म, दिल्ली के सामने 194 रनोें का लक्ष्य
# मुंबई को लगा छठा झटका, क्रुणाल 11 रन बनाकर आउट
# मुंबई को लगा पांचवा झटका, रोहित शर्मा 18 पर आउट
# 17 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 176/4
# 15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 158/2
# 13 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 141/2
# ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लगातार दो छक्के लगाए
# 12 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 117/2
# मुंबई को लगा दूसरा झटका, सूर्यकुमार 51 रन बनाकर आउट
# 10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 107/1
# सूर्यकुमार ने लगाया अर्धशतक
# 9 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 102/1
# मुंबई को लगा पहला झटका, लुईस 48 रन बनाकर आउट
# 8 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 92/0
# 7 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 87/0
# 5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 66/0
# 4 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 52/0
# 2 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 24/0
# पहले ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 15/0
# दिल्ली की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने गेंदबाजी की शुरुआत की
# मुंबई ने बेन कटिंग की जगह हार्दिक पांड्या और प्रदीप सांगवान की जगह अकिला धनंजय को शामिल किया है
# दिल्ली ने कॉलीन मुनरो की जगह जेसन रॉय और क्रिस मॉरिस की जगह डैनियल क्रिस्चियन को शामिल किया है
#दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया
.@DelhiDaredevils Captain @GautamGambhir wins the toss and elects to bowl first against @mipaltan #DDvMI #VIVOIPL pic.twitter.com/O2jvtjmT5x
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2018
टीमें:
दिल्ली : जेसन रॉय, गौतम गंभीर (सी), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, डैनियल क्रिस्चियन, राहुल तेवतिया, शाहबाज नदीम, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट
मुबई: रोहित शर्मा, एवियन लुईस, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, मयंक मार्कंडेय, जसप्रीत बुमराह, मुस्तफीजुर रहमान, अकिला धनंजय