IPL 2018 SRH vs KKR : हैदराबाद ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया

आईपीएल 11 में आज पहली बार बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैदराबाद सनराइजर्स की टीम पिछली दो बार की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ भिड़ेगी। दोनों टीमें शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भिड़ेंगी।

आईपीएल 11 में आज पहली बार बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैदराबाद सनराइजर्स की टीम पिछली दो बार की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ भिड़ेगी। दोनों टीमें शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भिड़ेंगी।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL 2018 SRH vs KKR : हैदराबाद ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया

सनराइजर्स हैदराबाद (ट्विटर)

आईपीएल 11 में आज पहली बार बेहतरीन फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछली दो बार की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ भिड़ी। 

Advertisment

हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर एक बार फिर गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए कोलकाता को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 138 रनों तक सीमित कर दिया।

हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार रहे जिन्होंने चार ओवरों में सिर्फ 26 रन दिए और तीन विकेट हासिल किए। शाकिब अल हसन और बिलि स्टानलेक ने चार-चार ओवरों में 21-21 रन दिए और दो-दो विकेट लिए। 

कोलकाता ने इस बार अपनी सलामी जोड़ी में बदलाव किया और क्रिस लिन के साथ रोबिन उथप्पा (3) को पारी की शुरुआत करने को भेजा। हालांकि उसका यह पैंतरा सफल नहीं हुआ और उथप्पा तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेवर कुमार का शिकार बन गए।

इसके बाद नितिश राणा (18) ने लिन के साथ पारी को आगे बढ़ाया। सातवां ओवर जैसे ही खत्म हुआ बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा। कुछ देर बाद मैच फिर शुरू हुआ और चौथी गेंद पर राणा को मनीष पांडे ने शानदार कैच लेकर पवेलियन भेज दिया। बिलि स्टानलेक की गेंद पर राणा 55 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे।

सुनील नरेन (9) को शाकिब ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लेकर पवेलियन भेज दिया। स्टानलेक और मनीष की जोड़ी ने एक बार फिर कमाल दिखाया और खतरनाक आंद्रे रसैल (9) को पवेलियन भेजा। रसैल का विकेट 96 के कुल स्कोर पर गिरा। शुभमन गिल आईपीएल के पहले मैच में सिर्फ तीन रन बना पाए।

कप्तान दिनेश कार्तिक 27 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बना पाए।

शिवम मावी ने सात रन बनाए और आखिरी गेंद पर आउट हुए। मिशेल जॉनसन चार रनों पर नाबाद रहे।

हैदराबाद ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को संदीप शर्मा की जगह टीम में शामिल किया है जबकि कोलकाता ने कुल तीन बदलाव किए हैं। मेजबान टीम ने युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और शिवम मावी को पहली बार टीम में जगह दी है। यह दोनों आईपीएल में अपना पहला मैच खेलेंगे। इनके अलावा मिशेल जॉनसन को भी टीम में शामिल किया गया है। 

कोलकाता ने विनय कुमार, रिंकू सिंह और टॉम कुरेन को बाहर बैठाया है।

सनराइजर्स  के आखिरी मैच में उसके बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से कोलकाता की उम्मीदें बढ़ी हैं और वह इस बार अपने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल करने की कोशिश करेगा।

IPL SRH vs KKR LIVE Updates:

# हैदराबाद ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया

# 13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 97/3

# 10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 62/3

# 9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 58/3

# हैदराबाद को लगा तीसरा झटका, पांडे 4 रन पर आउट

# 8 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 53/2

# 5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 45/1

# 4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 35/1

# 3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 32 रन

# 2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 16 रन

# 1 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 6 रन

# हैदराबाद की पारी शुरू, साहा और शिखर धवन आए क्रीज पर

# कोलकाता की पारी समाप्त, हैदराबाद को मिला 139 रनों का लक्ष्य

# 19 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 134/7

# कोलकाता को लगा सातवां झटका, कार्तिक 29 रन पर आउट

# 18 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 122/6

# 17 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 113/6

# कोलकाता को लगा छठा झटका, शुभमन 3 रन पर आउट

# 16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 111/5

# 15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 105/5

# 14 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 97/5

# कोलकाता को लगा पांचवा झटका, रसेल 9 रन पर आउट

# कोलकाता को लगा चौथा झटका, लिन 49 रन बनाकर आउट

# कोलकाता को लगा दूसरा झटका, राणा 18 रन बनाकर आउट

# बारिश की वजह से रुका मैच

# 7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 52/1

# 6 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 49/1

# 5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 37/1

# 4 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 23/1

# 3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 21/1

# कोलकाता को लगा पहला झटका, उथप्पा 3 रन बनाकर आउट

# दो ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 10/0

# केन विलियमसन ने क्रिस लिन का कैच छोड़ा 

# पहले ओवर में कोलकाता ने बनाए 1 रन

# हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने ओवर की शुरुआत की

# हैदराबाद ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

# दोनों टीमें स्टेडियम पहुंच चुकी है।

टीमें :

हैदराबाद:केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, ऋधिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, यूसुफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी, रिकी भुई, बासिल थम्पी, टी नटराजन, सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, मेहंदी हसन, तन्मय अग्रवाल, एलेक्स हेल्स, कार्लोस ब्रैथवेट, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन और बिली स्टानलेक

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नितीश राणा, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमन गिल, विनय कुमार, रिंकू सिंह, कैमरन डेलपोर्ट, जेवन सीयरलेस, अपूर्व वानखेड़े, इशांक जग्गी, टॉम कुरेन

kkr-vs-srh sunrisers-hyderabad kolkata-knight-riders IPL 2018
Advertisment