इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 में धमाकेदार फॉर्म में चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने शनिवार को अपने घरेलू मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 192 रनों का लक्ष्य दिया।
कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा क्रिस लिन ने 74 रन बनाए, उसके बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने 43 और रॉबिन उथप्पा ने 34 रन बनाए।
पंजाब की तरफ से बरिंदर सरां और एंड्रयू टाई ने दो-दो विकेट लिए, वहीं कप्तान आर अश्विन और मुजीब उर रहमान ने एक-एक विकेट लिए।
किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। दोनों टीम अपना पिछला मुकाबला जीतने के बाद इस मैच को जीतकर अपने लय को बरकरार रखना चाहेगी।
कोलकाता की टीम के लिए क्रिस गेल को रोकना सबसे बड़ी चुनौती होगी। गेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था।
LIVE अपडेट्स:
# पूरे मैदान को कवर से ढक दिया गया है।
# बारिश के कारण खेल को रोका गया, 8.2 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 96/0, क्रिस गेल (49*) और के एल राहुल (46*) शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।
# आठ ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 89/0
# कुलदीप यादव गेंदबाजी के लिए आए, तीसरे बॉल पर गेल ने लगाया शानदार छक्का, सात ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 86/0
# छह ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 73/0
# सुनील नारायण गेंदबाजी के लिए आए, रनों पर लगाया लगाम, पांच ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 62/0
# आंद्रे रसेल की पहली ही गेंद पर गेल ने लगाया शानदार छक्का, चार ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 57/0
# गेल और राहुल की शानदार बल्लेबाजी, तीन ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 39/0
# दूसरे ओवर के पहले दो गेंद पर भी राहुल ने लगाया लगातार चौका, दो ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 22/0
# मैच के पहले दो गेंद पर राहुल ने लगाया चौका, एक ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 9/0
# पंजाब की बल्लेबाजी शुरू, क्रिस गेल और लोकेश राहुल बैटिंग के लिए आए।
# अंतिम ओवर में बने सिर्फ 5 रन, कोलकाता ने किंग्स इलेवन पंजाब को दिया 192 रनों का लक्ष्य, कोलकाता का कुल स्कोर- 191/7
# कोलकाता का सातवां विकेट गिरा, टॉम कुरैन आउट, पीयूष चावला बल्लेबाजी के लिए आए।
# 19 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 186/6
# कोलकाता का छठा विकेट गिरा, दिनेश कार्तिक 43 रन बनाकर आउट।
# 18 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 180/5, इस ओवर में कुल 17 रन बने।
# कोलकाता का पांचवां विकेट गिरा, आंद्रे रसेल 10 रन बनाकर आउट, 17 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 163/5
# एंड्रयू टाई की किफायती गेंदबाजी, सिर्फ दो रन खर्च किए और एक विकेट, 16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 148/4
# कोलकाता का चौथा विकेट गिरा, क्रिस लिन 74 रन बनाकर आउट, आंद्रे रसेल बल्लेबाजी के लिए आए।
# 15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 146/3
# 14 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 136/3, स्ट्रेटजिक टाइम ब्रेक।
# एंड्रयू टाई को क्रिस लिन ने जड़ा शानदार छक्का, 13 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 127/3
# 11.1 ओवर के बाद कोलकाता के 100 रन पूरे हुए, क्रिस लिन के 50 रन पूरे हुए, 12 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 112/3
# 11 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 99/3
# 10 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 86/3
# कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा, राणा 3 पर आउट, दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी के लिए आए।
# कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा, रॉबिन उथप्पा 34 रन बनाकर आउट हुए।
# बरिनन्दर सरां गेंदबाजी के लिए आए, पहले ही गेंद पर उथप्पा ने लगाया छक्का, महंगे साबित हुए सरां, 23 रन खर्च किए, आठ ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 78/1
# कप्तान आर अश्विन गेंदबाजी के लिए आए, काफी किफायती ओवर, सात ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 55/1
# कोलकाता नाइट राइडर्स के 50 रन पूरे हुए, छह ओवर के बाद स्कोर- 50/1
# छठे ओवर की पहली गेंद नो बॉल, क्रिस लिन को फ्री हिट मिला, लेकिन सिर्फ एक रन।
# पांच ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 42/1
# रॉबिन उथप्पा ने मुजीब जदरान को लगाया हैट्रिक चौका। चार ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 36/1
# दो ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 10/1, तीन ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 21/1
# कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला विकेट गिरा, सुनील नारायण एक रन बनाकर आउट।
# एक ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 5/0
# सुनील नारायण और क्रिस लिन बल्लेबाजी के लिए आए, अंकित राजपूत गेंदबाजी के लिए आए।
# पंजाब के खिलाफ ये है कोलकाता की प्लेइंग इलेवन।
Skipper, @DineshKarthik goes with the same playing XI once again as we bat first against @lionsdenkxip at Eden Gardens!#KKRvKXIP #IPL2018 #KKRHaiTaiyaar pic.twitter.com/LJCA49ESGy
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 21, 2018
# किंग्स इलेवन पंजाब ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला।
टीमें (संभावित):
पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), अक्षर पटेल, युवराज सिंह, करूण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, डेविड मिलर, एरॉन फिंच, मार्कस स्टोयनिस, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मनोज तिवारी,मोहित शर्मा, मुजीब जदरान, बरिनन्दर शरण, एंड्र टाई, अक्षदीप नाथ, प्रदीप साहू, मयंक डागर, मंजूर दार।
कोलकाता: दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), सुनील नारायण, आंद्रे रसैल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नितीश राणा, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमन गिल, विनय कुमार, रिंकू सिंह, कैमरून डेलपोर्ट, जेवन सीयरलेस, अपूर्व वानखेड़े, इशांक जग्गी, टॉम कुरैन।
और पढ़ें: IPL 2018: क्रिस गेल के शतक से झूम उठी प्रीति जिंटा, युवराज ने किया जमकर डांस
Source : News Nation Bureau