IPL 2018 DD v KXIP: पंजाब ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, नायर 50 रन बनाकर आउट

आईपीएल के 11वें सीजन में आज दो जबरदस्त मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा।

आईपीएल के 11वें सीजन में आज दो जबरदस्त मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
IPL 2018 DD v KXIP: पंजाब ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, नायर 50 रन बनाकर आउट

DD बनाम KXI Punjab (IPL ट्विटर फोटो)

आईपीएल के 11वें सीजन में आज दो जबरदस्त मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जा रहा है। 

Advertisment

टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। दिल्ली की ओर से कप्तान गौतम गंभीर और कुलीन मुनरो बल्लेबाजी करने उतरे।

दिल्ली की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, अफगानिस्तान की ओर से पहली बार आईपीएल खेलने उतरे गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने कुलीन मुनरो के रूप में दिल्ली को पहला झटका दिया।

दूसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 11 रन बनाकर अक्षर पटेल की फिरकी का शिकार हो गए।

हालांकि इस दौरान दूसरे छोर से गंभीर ने दिल्ली की पारी को संभालते हुए आईपीएल के पहले ही मैच में अर्धशतक पूरा किया। गौतम गंभीर ने 42 गेंदों में 55 रन बनाए।

दिल्ली के लिए विजय शंकर 13, रिषभ पंत 28, राहुल तेवतिया 9, क्रिस मॉरिस 27 और डेनियल क्रिस्टियन ने 13 रन जोड़े।

पंजाब की ओर से गेंदबाजी करते हुए  मुजीब उर रहमान और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं स्पिनर्स अक्षर पटेल और आर अश्विन को 1-1 विकेट मिला।

दिल्ली और पंजाब की टीमें लीग के इतिहास में अब तक एक बार भी चैंपियन नहीं बनी हैं। हालांकि, इस बार दोनों टीमें अपने नए कप्तानों के साथ टूर्नामेंट में उतरी हैं।क

IPL 2018 Live Score DD vs KXIP

Live अपडेट्स

# पंजाब ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया

# 16 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 141/4

# पंजाब को लगा चौथा झटका, नायर 50 रन बनाकर आउट

# करुण नायर ने अपना 31 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया

# 12 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 115/3

# पंजाब को लगा तीसरा झटका, युवराज 12 रन बनाकर आउट

# 9 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 97/2

# 7 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 80/2

# 5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 64/2

# पंजाब को लगा दूसरा झटका, के एल राहुल 51 रन बनाकर आउट

# पंजाब को लगा पहला झटका, मयंक अग्रवाल 7 रन बनाकर आउट

# के एल राहुल ने जड़ी आईपीएल की सबसे तेज हाफ सेंचुरी, 14 गेंदो में बनाया 51 रन

# एक छक्के और एक चौके के साथ दूसरे ओवर में 12 रन बनाए

# दूसरे ओवर में भी राहुल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी

# के एल राहुल ने दो चौके और एक छक्के की मदद से पहले ओवर में 16 रन बनाए

# पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल और के एल राहुल ने शुरुआत की

#पंजाब की धमाकेदार शुरुआत, पहले ओवर में बनाए 16 रन

#दिल्ली की पारी समाप्त, पंजाब को मिला 167 रनों का लक्ष्य

# 20 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 167/7

# 19 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 155/6

# 18 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 144/6

# 17 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 138/6

# दिल्ली को लगा छठा झटका, तेवतिया 9 रन बनाकर आउट

# 15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 123/5

# डायरेक्ट हिट की बदौलत गंभीर रवाना, दिल्ला को लगा पांचवा झटका 

# 14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 118/4

# दिल्ली को लगा चौथा झटका, पंत 28 रन बनाकर आउट

# दिल्ली के लिए बड़ा ओवर, टाई के ओवर में 17 रन आए

# ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी , टाई के ओवर में लगाए 4,6, 4

# 12 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 90/3

# दिल्ली के पहले ही मैच में गंभीर ने लगाया अर्धशतक, 36 गेंदों में बनाए 50 रन

# 11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 84/3

# दिल्ली को लगा तीसरा झटका, विजय शंकर 13 रन बनाकर आउट

# 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 77/2

# 9 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 70/2

# 8 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 61/2

# दिल्ली को लगा दूसरा झटका, अय्यर 11 रन बनाकर आउट

# अक्षर की फिरकी में फंसे अय्यर, राहुल ने लपका कैच

# 6 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 45/1

# 5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 39/1

# मुजीब उर रहमान की गेंद पर एलबीडबल्यू की अपील, रिव्यू के बावजूद क्रीज पर बने रहे श्रेयस अय्यर

# 4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 30/1

# दिल्ली के लिए बड़ा ओवर, अक्षर पटेल के इस ओवर से 17 रन आए 

# दिल्ली की ओर से गंभीर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल की गेंद पर 4,4,6 लगाए। 

# तीन ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 13/1

# दिल्ली को लगा पहला झटका, मुनरो 4 रन बनाकर आउट

# पंजाब की ओर से आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने दिल्ली को पहला झटका दिया

# दूसरे ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 11/0

# पंजाब के लिए दूसरे ओवर की शुरुआत मोहित शर्मा ने की

# पहले ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 6/0

# दिल्ली की ओर से कप्तान गंभीर और कोलिन मुनरो बल्लेबाजी करने उतरे

# पंजाब की ओर से कप्तान आर अश्विन गेंदबाजी की शुरुआत की

# पंजाब ने टॉस जीता

# पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया

गेंदबाजी में कप्तान अश्विन पर काफी दारोमदार होगा। दूसरी तरफ, दिल्ली की टीम कोलकाता को दो बार चैंपियन बनाने वाले गंभीर के अनुभव से इस बार कुछ नया कर सकती है।

बल्लेबाजी में गंभीर, कोलिन मुनरो के साथ ओपनिंग कर सकते हैं जबकि ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और विस्फोटक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल दिल्ली की बल्लेबाजी को मजबूती देंगे। आलराउंडर विजय शंकर और क्रिस मोरिस भी अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

गेंदबाजी में अमित मिश्रा और शाहबाज नदीम के अलावा ट्रेंट बोल्ट युवा गेंदबाजों के साथ मिलकर पंजाब के बल्लेबाजों की चुनौती को रोक सकते हैं। पंजाब और दिल्ली ने अबतक कुल 20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें पंजाब ने 11 और दिल्ली ने नौ मैच जीते हैं।

Advertisment