कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया है। राजस्थान को इस स्कोर तक पहुंचाने में आंद्रे रसेल का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने अंत में आकर 25 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल हैं।
कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान दिनेश कार्तिक ने बनाए। उन्होंने 38 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल ने 28 रन बनाए।
राजस्थान के लिए कृष्णप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर, बेन लाफलिन ने दो-दो विकेट लिए। श्रेयस गोपाल को एक सफलता मिली।
LIVE अपडेट्स
#राजस्थान रॉयल्स का सफर IPL 2018 में खत्म हो गया है। कोलकाता ने 25 रन से हरा दिया है।
#आखिरी 2 ओवर में राजस्थान रॉयल्स को 40 रन चाहिए
#संजू सैमसन का अर्धशतक लगाकर आउट, राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा। स्कोर 126/3
# आखिरी 4 ओवर में जीत के लिए 51 रन चाहिए
# 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर राजस्थान को लगा दूसरा झटका। रहाणे 46 रन बनाकर आउट
# 6 ओवर में जीत के लिए 61 रन चाहिए
# 13 ओवर का खेल खत्म हो गया है। राजस्थान रॉयल्स ने 103 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए 67 रन चाहिए।
# 12 ओवर का खेल खत्म हो गया है। आखिरी 8 ओवर में राजस्थान को 74 रन चाहिए
# 11 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 90 रन हुआ है। उसने 1 विकेट खो दिया है। अब जीत के लिए 78 रन चाहिए
#राहुल त्रिपाठी आउट, राजस्थान रायल्स को लगा पहला झटका
# संजू सैमसन-अजिंक्य रहाणे संभलकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 38 रन की सांझेदारी हो गई है।
# 9 ओवर के बाद 74/1
# राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 50 के पार हो गया है। जीत के लिए 113 रन और चाहिए
#राहुल त्रिपाठी आउट, उन्होंने 20 रन बनाए। स्कोर 47/1
# 5 ओवर का खेल खत्म हो गया है। 90 गेंद पर अब 123 रन और चाहिए।
# 4 ओवर का खेल खत्म हो गया है। अब जीत के लिए 138 रन और चाहिए।
# 3 ओवर का खेल खत्म हो गया है। राजस्थान का स्कोर 21/0
# 2 ओवर में 15/0
# 1 ओवर के बाद स्कोर 9/0
#राहुल त्रिपाठी-अजिंक्ये रहाणे क्रीज पर, राजस्थान की पारी शुरू
# 20 ओवर का खेल खत्म हो गया है। आंद्र रसेल ने अंत में बेहतरीन पारी खेलकर रनों की गति बढ़ाई । उन्होंने 25 गेंद पर 49 रन बनाए। स्कोर 169/7
# 19 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 157/6
# 18 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 149/6
# कोलकाता का छठा विकेट गिरा, कार्तिक आउट
# 17 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 135/5
# 16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 116/5
# दिनेश कार्तिक ने किया अर्धशतक पूरा
# 15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 114/5
# रसेल ने छक्के के साथ पारी की शुरुआत की
# आंद्रे रसेल क्रीज पर मौजूद
# शुभमन गिल 28 रन पर आउट
# जोफ्रा आर्चर ने राजस्थान को दिलाई एक और सफलता, कोलकाता का पांचवा विकेट गिरा
# 14 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 102/4
# श्रेयस का 14वां ओवर राजस्थान को पड़ा महंगा, 20 रन आए
# 13 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 82/4
# 12 ओवर का खेल खत्म हो गया है। स्कोर 76/4
# 11 ओवर का खेल खत्म हो गया है। स्कोर 72/4
# 9 ओवर के बाद केकेआर 54/4
#कोलकाता नाइट राइडर्स का चौथा विकेट गिर गया है। क्रिस लिन 18 रन बनाकर आउट हो गए। कोलकाता के बल्लेबाजों को अब संभल कर खेलने की और एक सांझेदारी की जरुरत है।
# 7 ओवर के बाद कोलकाता ने 48 रन बना लिए हैं।
# 5 ओवर का खेल खत्म हो गया है। केकेआर का स्कोर 45/3
#कोलकाता नाइट राइडर्स की खराब शुरूआत हुई। तीसरा विकेट नीतीश राणा के रूप में गिरा है। उन्होंने 3 रन बनाए।
# तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर रोबिन उथप्पा भी आउट हो गए हैं। उन्होंने 3 रन बनाए। उथप्पा का विकेट भी कृष्णप्पा गौथम ने ही लिया। यह उनका दूसरा विकेट हैा स्कोर 17/2
#सुनील नरेन आउट हो गए। उन्होंने 4 रन बनाया है। इनका विकेट कृष्णप्पा गौथम ने लिया है। स्कोर 5/1
#क्रिस लिन-सुनील नरेन क्रीज पर, कोलकाता की पारी शुरू
#कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, आंद्र रसेल, नीतीश राणा, शुभमन गिल, जेवोन सियर्ल्स, प्रसिद्ध कृष्ण, पीयूष चावला और कुलदीप यादव।
#राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, राहुल त्रिपाठी, बेन लॉफलिन ,जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गौथम, जयदेव उनादकट, ईश सोढ़ी और अनुरीत सिंह।
# एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
The @rajasthanroyals win the toss and elect to bowl first against @KKRiders.#Eliminator #KKRvRR #VIVOIPL pic.twitter.com/arMYCBpkY8
— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2018
# मैच शाम 7 बजे शुरू होगा
# कोलकाता को अगर आज जीतना है तो कप्तान दिनेश कार्तिक और सुनील नरेन को बेहतर खेल जारी रखते हुए अच्छा खेलना होगा।