IPL 2018 Live KXIP vs MI: मुंबई ने पंजाब को 3 रन से हराया

आईपीएल 11 में बुधवार को प्लेऑफ की रेस में लगी किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस की टीमें भिड़ी।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL 2018 Live KXIP vs MI: मुंबई ने पंजाब को 3 रन से हराया

KXIP vs MI (twitter)

आईपीएल 11 में बुधवार को प्लेऑफ की रेस में लगी किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे अहम मैच में टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।

Advertisment

केरन पोलार्ड (50) और क्रूणाल पांड्या (32) के बीच चौथे विकेट के लिए हुई अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने बुधवार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 186 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया है। 

एक समय मुंबई ने अपने चार विकेट 71 के कुल स्कोर ही खो दिए थे, लेकिन क्रूणाल और पोलार्ड ने अहम समय पर साझेदारी करते हुए 65 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला।

पंजाब ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सूर्यकुमार यादव (27) ने अपने बल्ले से एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। हालांकि इस मैच में उनके जोड़ीदार इविन लुइस का बल्ला नौ रन ही बना पाया और वह 3.1 ओवरों में 37 के कुल स्कोर पर एंड्रयू टाई का शिकार बने। 


लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें।

IPL Live अपडेटस:

# मुंबई ने पंजाब को 3 रन से हराया

# पंजाब को लगा चौथा झटका, राहुल 94 रन पर आउट

# 17 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 149/3

# पंजाब को लगा तीसरा झटका, स्टोनिस 1 रन पर आउट

# पंजाब को लगा दूसरा झटका, फिंच 46 रन पर आउट

# 15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 127/1

# 14 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 121/1

# 12 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 99/1

# 7 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 66/1

# 4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 34/1

# पंजाब को लगा पहला झटका, क्रिस गेल 18 रन पर आउट

# 3 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 28/0

# दो ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 9/0

# पहले ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 8/0

# मुंबई की पारी समाप्त, दिया 187 रनों का लक्ष्य

# 19 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 175/8

# मुंबई का आठवा विकेट गिरा, हार्दिक 9 रन बनाकर आउट

# 11 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 85/4

# 10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 79/4

# 9 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 72/4

# मुंबई का चौथा विकेट गिरा, रोहित 6 रन बनाकर आउट

# 6 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 60/3

# मुंबई का तीसरा विकेट गिरा, सूर्यकुमार 27 रन बनाकर आउट

# मुंबई का दूसरा विकेट गिरा, ईशान 20 रन बनाकर आउट

# 5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 57/1

# 4 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 39/1

# मुंबई का पहला विकेट गिरा, लुईस 9 रन बनाकर आउट

# 3 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 37/0

# अंकित राजपूत का ओवर पड़ा महंगा, 21 रन आए

# 2 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 16/0

# लुईस ने पारी का पहला छक्का लगाया

# मोहित शर्मा को दूसरे ओवर की कमान सौंपी गई

# पहले ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 7/0

# मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव और इविन लुईस बल्लेबाजी करने उतरे

# पंजाब के लिए अंकित राजपूत ने गेंदबाजी की कमान संभाली

# पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया 

ईशान किशन ने 12 गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से 20 रन बनाए, लेकिन वो अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में असफल रहे। उन्हें टाई ने मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच करा मुंबई को दूसरा झटका दिया। 

59 के कुल स्कोर पर किशन आउट हुए और अगली ही गेंद पर टाई ने सूर्यकुमार को भी पवेलियन लौटा दिया। उन्होंने अपनी पारी में 15 गेंदों का सामना किया और तीन चौके तथा दो छक्के लगाए। 

कप्तान रोहित शर्मा (6) इस मैच में विफल रहे और अंकित राजपूत की गेंद पर 71 के कुल स्कोर पर युवराज सिंह के हाथों लपके गए। यहां से क्रूणाल और पोलार्ड ने मुंबई के लिए स्कोरबोर्ड चलाने के काम को बखूबी निभाया। 

क्रूणाल की पारी पर ब्रेक स्टोइनिस ने लगाए। वह 136 के कुल स्कोर पर आउट हुए। क्रूणाल ने अपनी पारी में 23 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और दो छक्के लगाए। 

पोलार्ड ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का मार अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन अगले ओवर की तीसरी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने पोलार्ड को एरॉन फिंच के हाथों कैच कराया। 

हार्दिक पांड्या नौ और बेन कटिंग चार रन ही बना सके। मिशेल मैक्लेघन 11 और मयंक मारकंडे सात रनों पर नाबाद रहे। 

पंजाब के लिए टाई ने चार ओवरों में महज 16 रन दिए और चार विकेट अपने खाते में डाले। अश्विन ने तीन ओवरों में 18 रन देकर दो विकेट लिए। अंकित और स्टोइनिस को एक-एक विकेट मिला। 

दोनों टीमों के लिए इस मैच में जीत बेहद जरूरी है क्योंकि जीत ही इन्हें अंतिम-4 की रेस में बनाए रखेगी। 

पंजाब ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। बल्ले से नाकाम रहने वाले मयंक अग्रवाल और करुण नायर को बाहर कर युवराज सिंह और मनोज तिवारी को मौका दिया गया है। 

वहीं मुंबई की टीम में केरन पोलार्ड की वापसी हुई है। ज्यां पॉल ड्यूमिनी को अपनी जगह गंवानी पड़ी है।

टीमें:

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इविन लुइस, हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या, केरन पोलार्ड, ईशान किशन (विकेटकीपर), बेन कटिंग, मिशेल मेक्लेघन, मयंक मारकंडे और जसप्रीत बुमराह। 

किंग्स इलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), युवराज सिंह, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एरॉन फिंच ,मनोज तिवारी, अंकित राजपूत, मोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल और एंड्रयू टाई। 

kings XI punjab vs MI IPL 2018 IPL 2018 Live Score
      
Advertisment