आईपीएल-11 के तीसरे मैच में केकेआर की टीम ने आरसीबी के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की। रविवार को कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 176 रनों को लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने क्रिस लिन के शुरुआती झटके के बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। केकेआर की ओर से सुनील नारायण ने 17 गेंदो में 50 रन बनाए। यह उनका आईपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।
सुनील नारायण को उमेश यादव ने बोल्ड किया। कुछ देर बाद ही रॉबिन उथप्पा भी उमेश का शिकार बने, 13 रन के निजी स्कोर पर मैकलम ने उनका कैच पकड़ा।
नीतिश राणा और दिनेश कार्तिक ने पारी को संभाला और 55 रनों की साझेदारी की। 15वें ओवर में नीतिश राणा वाशिंगटन सुंदर की गेंद को पढ़ नहीं पाए और एलबीडब्लयू हो गए।
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से पहले बल्लेबाजी करने आए मैकलम-डिकॉक की जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई।
यह भी पढ़ें: IPL 2018: के एल राहुल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, 14 गेंदो में जमाया अर्धशतक
जहां एक ओर मैकलम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की वहीं डिकॉक कुछ खास नहीं कर सके, 4 के निजी स्कोर पर डिकॉक चावला की फिरकी का शिकार हो गए। उनका कैच विनय कुमार ने लपका।
दूसरे छोर से मैकलम ने तेजी से रन बनाने का काम जारी रखते हुए 27 गेंद में 43 रन बनाए। वो सुनील नरेन की गेंद पर बोल्ड हुए।
पारी को आगे बढ़ाते हुए कप्तान विराट कोहली और ए बी डीविलियर्स ने तीसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। 15वें ओवर में नीतिश राणा की फिरकी में फंसकर पहले डिविलियर्स ने जॉनसन को कैच थमाया और फिर अगली ही गेंद पर कोहली बोल्ड हो गए।
इसके साथ ही नीतिश राणा आईपीएल के इतिहास में 14वें गेंदबाज बन गए जिन्होंने एक ही मैच में दोनो बल्लेबाज का विकेट लिया। बता दें कि आशीष नेहरा इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने यह कारनामा दो बार किया है।
एबी डीविलियर्स ने 23 गेंदो में 44 रन और विराट कोहली ने 33 गेंदो में 31 रन बनाए। पांचवे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए सरफराज भी कुछ खास नहीं कर सके, 6 रन बनाकर जॉनसन का शिकार बनें।
बैंगलोर ने मनदीप सिंह ने ताबड़तोड़ 18 गेंदो में 37 रन बनाए। केकेआर की ओर से विनय कुमार और नीतिश राणा ने 2-2 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: IPL 2018 KKR vs RCB: ईडन गार्डन्स में सुनील ने की रनों की बरसात, बनाए 17 गेंदो में 50 रन
Source : News Nation Bureau