बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फिनाले से पहले दो घंटे के एक 'प्रील्यूड' की मेजबानी करेंगे। इस जश्न में सलमान खान, जैकलीन फर्नाडीज, करीना कपूर और सोनम कपूर भी शामिल होंगे।
इस समारोह को 'क्रिकेट फाइनल्स पार्टी तो बनती है' नाम दिया गया है, जिसके बाद वीवो आईपीएल-2018 का फाइनल मैच होगा। इसका प्रसारण 27 मई को स्टार इंडिया नेटवर्क पर होगा। चैनल की ओर से जारी बयान में यह कहा गया है।
आईपीएल के प्रशंसकों ने अब तक हिदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, बंगाली और कन्नड़ में हुए लीग के मैचों के प्रसारण का आनंद लिया है।
भारत में अधिक से अधिक क्रिकेट प्रशंसकों तक पहुंचने के लिए स्टार प्रवाह और एशियानेट मूवीज चैनलों ने भी क्रमश: मराठी और मलयालम में आईपीएल के मैचों का प्रसारण करेंगे, जो आईपीएल के इतिहास में पहली बार होगा।
इसके अलावा, टेलीविजन अभिनेता रवि दुबे, गौरव सरीन, आकृति शर्मा और देशना दुगद भी फिनाले की शोभा बढ़ाएंगे।
और पढ़ें: IPL 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स ने किया मुंबई का पत्ता साफ, 11 रनों से हराया
Source : IANS