जोंटी रोड्स ने सुरेश रैना से पूछा हालचाल, तो दिया ये इमोशनल जवाब

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना चोट की वजह मैदान से बाहर है। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने रैना को ट्वीट करके हालचाल लिये।

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना चोट की वजह मैदान से बाहर है। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने रैना को ट्वीट करके हालचाल लिये।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
जोंटी रोड्स ने सुरेश रैना से पूछा हालचाल, तो दिया ये इमोशनल जवाब

सुरेश रैना (ट्वीटर फोटो)

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना चोट की वजह मैदान से बाहर है। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने रैना को ट्वीट करके हालचाल लिये।

Advertisment

जोंटी रोड्स ने ट्वीट करते हुए सुरेश रैना को लिखा, 'उम्मीद है कि आपकी चोट में कुछ सुधार हुआ होगा छोटे भाई। आपको मैदान पर देखने के लिए बेताब हूं।'

जोंटी रोड्स के इस ट्वीट के बाद सुरेश रैना ने जवाब देते हुए बेहद इमोशनल ट्वीट किया है।

रैना ने ट्ववीट कर लिखा, 'हां भाई पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं। आज प्रैक्टिस करने के लिए देख रहा हूं। आपको आईपीएल में मिस करता हूं।'

आपको बता दें कि सुरेश रैना पैर की मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स टीम से बाहर चल रहे हैं। इसी बीच उनके बिना किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उतरी चेन्नई की टीम को टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा है।

रैना को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 10 अप्रैल को खेले गए मैच में सुनील नरेन की गेंद पर एक रन लेने के दौरान पिंडली की मांसपेशी में चोट लगी थी।

और पढ़ेंः IPL 2018 KKR vs RR: जीत की हैट्रिक से चूका राजस्थान, कोलकाता ने 7 विकेट से हराया

Source : News Nation Bureau

News in Hindi chennai-super-kings. suresh raina Jonty Rhodes IPL 2018 calf injury
Advertisment