/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/19/15-12.jpg)
सुरेश रैना (ट्वीटर फोटो)
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना चोट की वजह मैदान से बाहर है। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने रैना को ट्वीट करके हालचाल लिये।
जोंटी रोड्स ने ट्वीट करते हुए सुरेश रैना को लिखा, 'उम्मीद है कि आपकी चोट में कुछ सुधार हुआ होगा छोटे भाई। आपको मैदान पर देखने के लिए बेताब हूं।'
Hope the injury has recovered little brother; have missed watching you in the field! https://t.co/jYrlfGUroQ
— Jonty Rhodes (@JontyRhodes8) April 18, 2018
जोंटी रोड्स के इस ट्वीट के बाद सुरेश रैना ने जवाब देते हुए बेहद इमोशनल ट्वीट किया है।
रैना ने ट्ववीट कर लिखा, 'हां भाई पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं। आज प्रैक्टिस करने के लिए देख रहा हूं। आपको आईपीएल में मिस करता हूं।'
Yes brother getting better !! Looking forward for the training today ! 👌 miss watching u on ipl 👌💪
— Suresh Raina (@ImRaina) April 18, 2018
आपको बता दें कि सुरेश रैना पैर की मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स टीम से बाहर चल रहे हैं। इसी बीच उनके बिना किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उतरी चेन्नई की टीम को टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा है।
रैना को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 10 अप्रैल को खेले गए मैच में सुनील नरेन की गेंद पर एक रन लेने के दौरान पिंडली की मांसपेशी में चोट लगी थी।
और पढ़ेंः IPL 2018 KKR vs RR: जीत की हैट्रिक से चूका राजस्थान, कोलकाता ने 7 विकेट से हराया
Source : News Nation Bureau