IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स में स्टीव स्मिथ का स्थान लेंगे हैनरिक क्लासेन

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हैनरिक क्लासेन को टीम में शामिल किया है।

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हैनरिक क्लासेन को टीम में शामिल किया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स में स्टीव स्मिथ का स्थान लेंगे हैनरिक क्लासेन

हैनरिक क्लासेन

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हैनरिक क्लासेन को टीम में शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

Advertisment

उल्लेखनीय है कि बॉल टैम्परिंग मामले में फंसने के कारण स्मिथ 12 माह के लिए प्रतिबंध का सामना कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने राजस्थान टीम के कप्तान पद से अपना नाम वापस ले लिया था।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, 'स्मिथ के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्लासेन को 50 लाख रुपये में रजिस्टर्ड एंड अवेलेबल प्लेयर पूल (आरएपीपी) से राजस्थान टीम में शामिल किया गया है।'

क्लासेन ने हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे मैच के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया था। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ही उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था। इसके बाद तीन टी-20 मैचों की सीरीज के साथ क्लासेन ने टी-20 प्रारूप में भी पदार्पण किया।

और पढ़ेंः IPL 2018: उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति नहीं देंगे रणवीर

Source : IANS

News in Hindi rajasthan-royals Heinrich Klaasen steven smith IPL 2018
      
Advertisment