आईपीएल-11 : दिल्ली डेयरडेविल्स में चोटिल रबादा की जगह लेंगे प्लेंकट

लीग के 11वें संस्करण के लिए चोटिल तेज गेंदबाज कगीसो रबादा की जगह लियाम प्लेंकट को टीम में शामिल किया है।

लीग के 11वें संस्करण के लिए चोटिल तेज गेंदबाज कगीसो रबादा की जगह लियाम प्लेंकट को टीम में शामिल किया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
आईपीएल-11 : दिल्ली डेयरडेविल्स में चोटिल रबादा की जगह लेंगे प्लेंकट

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स ने लीग के 11वें संस्करण के लिए चोटिल तेज गेंदबाज कगीसो रबादा की जगह लियाम प्लेंकट को टीम में शामिल किया है।

Advertisment

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीससीआई) ने शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा, 'प्लेंकट का यह पहला आईपीएल टूर्नामेंट होगा। उन्हें रजिस्टर्ड एवेलेबल प्लेयर पूल (आरएपीपी) सूची के माध्यम से चोटिल रबादा के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है।' 

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज प्लेंकट ने अपने देश के लिए अब तक 13 टेस्ट, 85 वनडे और 15 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। 

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबादा चोट के कारण तीन महीने के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। इसी वजह से वह इस बार आईपीएल में भी नहीं खेल पाएंगे। दिल्ली की टीम ने 4.2 करोड़ रुपये की राशि में रबादा को खरीदा था। 

इसे भी पढ़ें: डेयरडेविल्स को IPL से पहले बड़ा झटका, चोटिल हुए रबाडा, तीन महीने के लिए बाहर

Source : IANS

ipl IPL 2018
Advertisment