इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण की प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला शनिवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा जिस पर भी प्लेआफ से बाहर होने का साफ खतरा मंडरा रहा है।
दिल्ली आठ टीमों की अंकतालिका में अंतिम स्थान पर है। बेंगलोर कुल 10 मैचों में तीन जीत के साथ सातवें स्थान पर है। उसे अभी चार मैच खेलने हैं और अगर वह चारों में जीत हासिल कर लेती है तो प्लेऑफ में जाने की उसकी संभावनाएं बन सकती हैं, लेकिन इसके लिए उसे अपने सभी मैचों में जीत के साथ दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा।
दिल्ली को गुरुवार को अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ा था लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने पंत की मेहनत पर पानी फेर दिया था।
बेंगलोर के खिलाफ मैच में दिल्ली को जीत के लिए एक बार फिर पंत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पृथ्वी शॉ का बल्ला पिछले मैच में नहीं चला था लेकिन वह बीते कुछ मैचों में लगातार रन कर रहे हैं। इन दोनों के अलावा दिल्ली के लिए किसी का बल्ला चला है तो वो हैं कप्तान श्रेयस अय्यर।
जेसन रॉय को पिछले मैच में मौका मिला था लेकिन उनका बल्ला भी खामोश ही रहा। हालांकि वह इस आईपीएल में एक शतक लगा चुके हैं। दिल्ली के लिए ग्लेन मैक्सवेल का न चलना निराशाजनक रहा है।
और पढ़ें: कर्नाटक विधानसभा चुनाव: जानिए आखिर क्यों 224 मे से सिर्फ 222 सीटों पर हो रही है वोटिंग
गेंदबाजी में दिल्ली के पास ट्रेंट बोल्ट, अमित मिश्रा जैसे गेंदबाज हैं लेकिन वे विफल ही रहे हैं। हर्षल पटेल को पिछले मैच में मौका मिला था लेकिन शिखर धवन और केन विलियमसन की जोड़ी ने दिल्ली के हर गेंदबाज को बैकफुट पर ही रखा था।
बेंगलोर के लिए भी यह सीजन खराब ही रहा है। बेंगलोर की टीम कप्तान विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स पर निर्भर है। इन दोनों के अलावा टीम को क्विंटन डी कॉक और ब्रेंडन मैक्कलम से काफी उम्मीदें थीं लेकिन यह दोनों विफल रहे हैं।
मोइन अली को कोहली ने काफी देर से मौका दिया, लेकिन वो भी मौके को भुना नहीं पाए। कोलिन डी ग्रांडहोमे का प्रदर्शन औसत ही रहा है।
गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर ने बेंगलोर के लिए कमान संभाल रखी है लेकिन तेज गेंदबाजों ने इन दोनों का साथ नहीं दिया। हालांकि उमेश यादव ने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। टिम साउदी विफल रहे हैं।
टीमें :
दिल्ली डेयरडेविल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), जेसन रॉय, गौतम गंभीर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, डेनियल क्रिस्टियन, राहुल तेवातिया, शहबाज नदीम, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन मुनरो, अमित मिश्रा, पृथ्वी शॉ, हर्ष पटेल, आवेश खान, जयंत यादव, गुरकीरत सिंह मान, मंजोत कालरा, अभिषेक शर्मा, संदीप लामिचाने, नमन ओझा, सायन घोष और लियाम प्लकंट।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, सरफराज खान, क्रिस वोक्स, युजवेंद्र चहल, ब्रेंडन मैक्कलम, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, क्विंटन डी कॉक, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, कोलिन डी ग्रांडहोमे, उमेश यादव, मोइन अली, मनन वोहरा, अनिकेत चौधरी, मुरुगुन अश्विन, मनदीप सिंह, पवन नेगी, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल, अनिरुद्ध जोशी, पवन देशपांडे, टिम साउदी, कोरी एंडरसन।
और पढ़ें: DD VS SRH: हैदराबाद ने दिल्ली को 9 विकेट से हराया, डेयरडेविल्स प्लेऑफ से बाहर
Source : IANS