/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/18/38-bhc.jpg)
बॉम्बे हाई कोर्ट (PTI)
आईपीएल मैचों में चेन्नई के लिए चुने गए नए होमग्राउंड पुणे पर मैच आयोजन को लेकर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।
बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोशिएशन को पवना बांध के पानी का आईपीएल मैचों में इस्तेमाल करने पर फैसला आने तक रोक लगाने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने एमसीए को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था कि वह पुणे में आईपीएल मैचों के दौरान मैदान के लिए पानी का प्रबंध कैसे करेंगे?
Bombay High Court bars Maharashtra Cricket Association from using water from Pavana dam for maintaining Pune ground for #IPL2018 matches till further orders. pic.twitter.com/9QnjdgGGIJ
— ANI (@ANI) April 18, 2018
आपको बता दें कि कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन के लिए केन्द्र सरकार की लापरवाही के खिलाफ तमिलनाडू में चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के बाकी सभी आईपीएल मैचों को पुणे में आयोजित होना था।
चेन्नई में विरोध प्रदर्शन के चलते सुरक्षा न मुहैया करा पाने के कारण यह फैसला लिया गया था।
Source : News Nation Bureau