Advertisment

IPL 2018: चेन्नई की मुश्किलें बढ़ी, चोट के कारण केदार जाधव हुए आईपीएल से बाहर

दो साल के प्रतिबंध के बाद आईपीएल के 11वें सीजन में वापसी कर रही चेन्नई की टीम के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL 2018: चेन्नई की मुश्किलें बढ़ी, चोट के कारण केदार जाधव हुए आईपीएल से बाहर

केदार जाधव

Advertisment

दो साल के प्रतिबंध के बाद आईपीएल के 11वें सीजन में वापसी कर रही चेन्नई की टीम के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। ओपनिंग सेरेमनी के दौरान पहले मैच में चेन्नई की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज केदार जाधव की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते आईपीएल से बाहर हो गए हैं।

गौरतलब है कि मुंबई के खिलाफ पहले मैच में खेलते हुए केदार जाधव चोटिल हो गए थे जिस कारण उन्हें वापस पवेलियन जाना पड़ा था। वह 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मैदान से बाहर चले गए थे।

हालांकि आखिरी ओवर में मैदान पर वापस आकर केदार जाधव ने आखिरी ओवर में एक छक्के और एक चौके की मदद से चेन्नई को जीत दिलाई थी।

यह भी पढ़ें: IPL 2018 KKR vs RCB: ईडन गार्डन्स में सुनील ने की रनों की बरसात, बनाए 17 गेंदो में 50 रन

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने अफसोस जताते हुए कहा,'उनका लीग से बाहर होना हमारे लिए बहुत बड़ा नुकसान है। मध्यक्रम में वह हमारे प्रमुख खिलाड़ी थे।'

आपको बता दें कि चेन्नई ने इस साल जनवरी में हुई नीलामी में जाधव को 7.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

चेन्नई का अगला मुकाबला मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ यहां एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में होना है।

यह भी पढ़ें: IPL 2018: आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले राहुल कौन हैं

Source : News Nation Bureau

chennai-super-kings. kedhar jadhav ipl
Advertisment
Advertisment
Advertisment