logo-image

आईपीएल मैच के आयोजन स्थलों पर 5G लगाएगी भारती एयरटेल

टेलीकाम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए शुक्रवार को नए तोहफे के रूप में एक जानकारी साझा की है।

Updated on: 06 Apr 2018, 09:42 PM

नई दिल्ली:

टेलीकाम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए शुक्रवार को नए तोहफे के रूप में एक जानकारी साझा की है।

कंपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच जिन स्टेडियम में होंगे वहां अत्याधुनिक एमआईएमओ प्री-5जी प्रौद्योगिकी लगाएगी। इन स्टेडियम में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, मोहाली, इंदौर, जयपुर, बेंगलुरु और चेन्नई शामिल हैं।

इसके साथ एयरटेल का लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग एप एयरटेल टीवी ग्राहकों के लिए आईपीएल 2018 के सभी लाइव मैच की अनलिमिटेड मुफ्त स्ट्रीमिंग की सुविधा हॉटस्टार के जरिए पेश कर रहा है।

इसके साथ ही एयरटेल ने इस अनुभव को बेहतर बनाने के इरादे से एयरटेल टीवी एप का नया वर्जन भी पेश किया है।

यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक नहीं, तकनीकी ख़राबी से हुई डाउन: NIC

एप के इस नए वर्जन में अलग क्रिकेट का विकल्प शामिल है। इसे उपयोगकर्ताओं को लाइव मैच देखने के मकसद से खासतौर से तैयार किया गया है। 

एयरटेल टीवी एप के उपयोगकर्ता अपनी पसंदीदा टीमों का चयन कर उन्हें फॉलो कर सकते हैं। इसके साथ वे मैचों की जानकारी ले सकते हैं। 

आईपीएल की अनलिमिटेड मुफ्त स्ट्रीमिंग के अलावा उपयोगकर्ता कई अन्य चीजों का भी आनंद ले सकते हैं। 

इस मौके पर भारतीय एयरटेल में 'कंटेंट एवं एप' विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर बत्रा ने कहा, 'हमें अपने कंटेंट कैटलॉग में आगामी आईपीएल का अनलिमिटेड लाइव एक्शन शामिल करते हुए बेहद खुशी हो रही है। अब एयरटेल टीवी एप उपयोगकर्ता इस शानदार क्रिकेट आयोजन के लाइव एक्शन को बिल्कुल भी देखना नहीं भूलेंगे और जहां भी चाहें वहीं से इसका आनंद ले सकेंगे।'

यह भी पढ़ें: IPL 2018: जीत के साथ CSK करना चाहेगी आगाज, MI का पलड़ा भारी