IPL 2017 KXIP Vs KKR: अभिनेत्री प्रीति जिंटा और जूही चावला आज करेंगी कमेंट्री

टीम की मालिक अभिनेत्री प्रीति जिंटा इस टेंशन से दूर आज मैच को और रोमांचकारी बनाने के लिए जूही चावला के साथ कमेंट्री वाला माइक थामेंगी और मैच के दौरान कमेंट्री करेंगी।

टीम की मालिक अभिनेत्री प्रीति जिंटा इस टेंशन से दूर आज मैच को और रोमांचकारी बनाने के लिए जूही चावला के साथ कमेंट्री वाला माइक थामेंगी और मैच के दौरान कमेंट्री करेंगी।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
IPL 2017 KXIP Vs KKR:  अभिनेत्री प्रीति जिंटा और जूही चावला आज करेंगी कमेंट्री

जूही चावला और प्रीति जिंटा (फाइल फोटो)

आईपीएल 10 में आज पंजाब और कोलकाता के बीच मुकाबला होना है। ये मुकाबला पंजाब के लिए जीतना बेहद अहम है क्योंकि अगर पंजाब की टीम आज हारती है तो उसका आईपीएल से बाहर होना तय हैं।

Advertisment

लेकिन टीम की मालिक अभिनेत्री प्रीति जिंटा इस टेंशन से दूर आज मैच को और रोमांचकारी बनाने के लिए जूही चावला के साथ कमेंट्री वाला माइक थामेंगी और मैच के दौरान कमेंट्री करेंगी।

ये दोनों ही अभिनेत्रियों मैच के दौरान एक न्यूज वेबसाइट के लिए कमेंट्री करेंगी। इससे पहले अभिनेत्री सनी लियोनी भी वेबसाइट के लिए कमेंट्री कर चुकी हैं। आईपीएल को और रोमांचकारी बनाने के लिए इसमें समय समय पर बॉलीवुड का तड़का लगता रहता है।

प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अभी अंक तालिक में 5 वे नंबर पर है। प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब को अपने तीन मैच लगातार जीतना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ेंः मुफ्ती की अपील, कश्मीर के लोगों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले टीवी शो नहीं करे नैशनल मीडिया

मनोरंजन की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

ipl Preity Zinta juhi zhawla live commentary
      
Advertisment