IPL 10: किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेंगे बेंगलुरु के रॉयल चैलेंजर्स, जानिए किसमें कितना है दम

आईपीएल 10 में आज एक ही मुकाबला होगा जो किंग्स अलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल 10 में आज एक ही मुकाबला होगा जो किंग्स अलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
IPL 10: किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेंगे बेंगलुरु के रॉयल चैलेंजर्स, जानिए किसमें कितना है दम

आईपीएल 10 में आज एक ही मुकाबला होगा जो किंग्स अलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisment

पंजाब का जहां ये दूसरा मैच होगा वहीं बेंगलुरु का ये तीसरा मैच है। पंजाब ने आईपीएल के इस सीजन में अपने पहले मैच में पुणे को 6 विकेट से हराया था जिसके बाद टीम काफी उत्साहित नजर आ रही है। पंजाब टीम के कप्तान मैक्सवेल शानदार फॉर्म में है और पिछले मैच में उन्होंने 44 रनो की शानदार पार खेली थी।

पंजाब के पास हाशिम अमला, ईआन मोर्गन, डेविट मिलर, जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। पंजाब की गेंदबाजी भी पिछले मैच में बेहद शानदार रही थी और उन्होंने पुणे को सिर्फ 164 रनों पर रोक दिया था। पंजाब के पास ईशांत शर्मा, वरुण एरॉन जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं।

बात अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की करें तो दूसरे मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रनों से हराकर टीम के हौसेले बुलंद है। दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में आरसीबी के केदार जाधव ने 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

हालांकि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली चोट के कारण अभी भी आईपील से दूर हैं। आरसीबी की टीम में क्रिस गेल और शेन वॉटसन जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं जिसका फायदा आज आरसीबी को पंजाब के खिलाफ मिल सकता है। अगर क्रिस गेल मैदान पर टिक गए तो आरसीबी कोई भी बड़ा स्कोर खड़ा करने में सक्षम है।

पंजाब की संभावित टीम

ग्राहम मैक्सवेल (कप्तान), वरुण एरॉन, हाशिम अमला, अरुणप्रीत सिंह, अरमान जफर, केसी करिअप्पा, एमजे गप्टिल, गुरकीरत सिंह, एमजे हेनरी, मार्श, डेविट मिलर, ईयान मोरगन, एनएस नाईक, टी नटराजन, एआर पटेल, शाहा, पी शाहू, सैमी, संदीप शर्मा, आई शर्मा, एमएम शर्मा, आरके सिंह, एमपी स्टॉन्स, स्वपनिल सिंह, आर तीवतिया, एम वोहरा

बेंगलुरु की संभावित टीम 

एस अरविंद, अवेश खान, एस बद्री, एसटीआर बिन्नी, वाईएस चहल, ए चौधरी, एबी डिविलियर्स, पी दुबे, क्रिस गेल, टीएम हेड, ईकबाल अब्दुल्लाह, केएम जाधव, मंदीप सिंह, टीएस मिल्स, एफ मिलने, पी नेगी, एचवी पटेल, सचिन बेबी, टी शामी, बी स्टेनलेक, विष्णु विनोद, शेन वॉटसन।

ये भी पढ़ें: एनडीए बैठक में राष्ट्रपति चुनाव पर हो सकती है चर्चा, उद्धव ठकरे भी होंगे शामिल

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रात 8 बजे मध्यप्रदेश के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: घाटी में बंद का ऐलान, हिंसक घटनाओं में मौत पर अलगाववादियों ने किया आवाहन

Source : News Nation Bureau

royal-challengers-bangalore kings-xi-punjab Indore ipl 2017
Advertisment