चेन्नई के लिए अहम होंगे शेन वॉटसन, पढ़िए आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर में से एक शेन वॉटसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन आईपीएल में उनकी चमक हमेशा देखने को मिलती है.

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर में से एक शेन वॉटसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन आईपीएल में उनकी चमक हमेशा देखने को मिलती है.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Shane Watson

शेन वॉटसन( Photo Credit : फाइल फोटो)

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर में से एक शेन वॉटसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन आईपीएल में उनकी चमक हमेशा देखने को मिलती है.आईपीएल के लिए शेन वॉटसन राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अब खेल रहे हैं. आईपीएल में शेन वॉटसन का बल्ला हर बार बोला है लेकिन पिछली बार अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. चलिए एक नजर डाल लेते हैं शेन वॉटसन के आईपीएल के सफर पर

Advertisment
आईपीएल के करियर मेंवॉटसन का बल्ला हर बार बोला
मैच134
रन575
औसत31.08
100/5004/19
सर्वाधिक117*
गेंदबाजी में कियावॉटसन ने कमाल
मैच134
विकेट92
सर्वाधिक4/22

शेन वॉटसन को एक ऑलराउंडर के रुप देखा जाता था लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने गेंदबाजी से किनारा कर लिया और बल्लेबाजी पर फोक्स रखा. इसी के साथ शेन वॉटसन आईपीएल के इतिहास में अपनी कप्तानी से भी मैच का रुख बदला है. शेन वॉटसन ने भले ही चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए कप्तानी नहीं कि हो लेकिन राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कप्तानी कर चुके हैं.

 IPL में बतौर कप्तान शेन वॉटसन
मैच24
जीत08
हार13
टाई02
नतीजा नहीं01

Source : Sports Desk

IPL Season 13
Advertisment