logo-image

चेन्नई के लिए अहम होंगे शेन वॉटसन, पढ़िए आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर में से एक शेन वॉटसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन आईपीएल में उनकी चमक हमेशा देखने को मिलती है.

Updated on: 21 Aug 2020, 04:17 PM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर में से एक शेन वॉटसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन आईपीएल में उनकी चमक हमेशा देखने को मिलती है.आईपीएल के लिए शेन वॉटसन राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अब खेल रहे हैं. आईपीएल में शेन वॉटसन का बल्ला हर बार बोला है लेकिन पिछली बार अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. चलिए एक नजर डाल लेते हैं शेन वॉटसन के आईपीएल के सफर पर

आईपीएल के करियर में वॉटसन का बल्ला हर बार बोला
मैच 134
रन 575
औसत 31.08
100/50 04/19
सर्वाधिक 117*
गेंदबाजी में किया वॉटसन ने कमाल
मैच 134
विकेट 92
सर्वाधिक 4/22

शेन वॉटसन को एक ऑलराउंडर के रुप देखा जाता था लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने गेंदबाजी से किनारा कर लिया और बल्लेबाजी पर फोक्स रखा. इसी के साथ शेन वॉटसन आईपीएल के इतिहास में अपनी कप्तानी से भी मैच का रुख बदला है. शेन वॉटसन ने भले ही चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए कप्तानी नहीं कि हो लेकिन राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कप्तानी कर चुके हैं.

 IPL में बतौर कप्तान  शेन वॉटसन
मैच 24
जीत 08
हार 13
टाई 02
नतीजा नहीं 01