logo-image

IPL इतिहास के पांच सबसे कंजूस गेंदबाज

आईपीएल (IPL) का आगाज 19 सितंबर को होने वाला है जिसके लिए सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी तरीकों से मेहनत कर रहे हैं. टी-20 क्रिकेट को हमेशा तेज खेल माना जाता है और इसमें रनों का अंबार लगता है.

Updated on: 07 Aug 2020, 02:01 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल (IPL) का आगाज 19 सितंबर को होने वाला है जिसके लिए सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी तरीकों से मेहनत कर रहे हैं. टी-20 क्रिकेट को हमेशा से तेज खेल माना जाता है और इसमें रनों का अंबार लगता है. वैसे तो इस लीग को बल्लेबाजों के लिए माना जाता है क्योंकि गेंदबाजों की यहां एक नहीं चलती. आईपीएल के इतिहास में हमेशा देखा गया है बल्लेबाजों ने हर बार गेंदबाजों की धुनाई की है. आईपीएल में हर साल कुछ ना कुछ रिकॉर्ड बनते हैं. यहां हम बात करने वाले हैं आईपीएल के पांच सबसे कंजूस गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने सबसे ज्यादा इस ताबड़तोड़ लीग में मेडिन ओवर डाले हैं

प्रवीण कुमार
प्रवीण कुमार

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने आईपीएल में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसको तोड़ पाना काफी मुश्किल है. प्रवीण कुमार, आईपीएल क्रिकेट के सबसे कंजूस गेंदबाजों में से एक हैं. यहां बात रन देने की नहीं बल्कि मेडिन ओवर डालने की है. प्रवीण ने आईपीएल में खेले गए 119 मुकाबलों में 420.4 ओवर फेंके हैं इस दौरान उन्होंने 3,251 रन दिए और 90 विकेट झटके. साथ ही 14 मेडिन ओवर डाले हैं जो एक बड़ा रिकोर्ड है.

इरफान पठान
इरफान पठान

दूसरे नंबर टीम इंडिया के पूर्व स्विंग गेंदबाज इरफान पठान का नाम आता है. इरफान ने वनडे और टेस्ट में स्विंग से कई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है लेकिन आईपीएल में भी उनका जलवा किसी से कम नहीं है. इरफान ने आईपीएल में 340.3 ओवर डाले हैं जिसमें 10 मेडिन है जबकि 80 विकेट अपन नाम की है.

धवल कुलकर्णी
धवल कुलकर्णी

धवल कुलकर्णी ने आईपीएल की कई टीम्स से गेंदबाजी की हैं. धवल, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात लॉयंस से खेल चुके हैं,फिलहाल धवल राजस्थान के खिलाड़ी हैं. धवन ने आईपीएल के 90 मैच में 290.5 ओवर डाले हैं जबकि 8 मेडिन फेंक वो इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है

लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा

आईपीएल के लसिथ मलिंगा भले ही एक मैच विनर गेंदबाज हो, आईपीएल में अधिक विकेट भी झटके हो लेकिन मेडिन के मामले में वो चौथे स्थान पर हैं. मलिंगा ने 122 मैच में 471.1 ओवर्स में 174 विकेट लिए जबकि 8 मेडिन ओवर फेंके हैं.

संदीप शर्मा
संदीप शर्मा

संदीप शर्मा युवा गेंदबाज में से एक हैं और आईपीएल में अपनी स्विंग से वो बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान कर चुके हैं. संदीप ने 79 आईपीएल मुकाबलों में 290.5 ओवर डाले हैं जिसमें उन्हें 8 मेडिन ओवर किए हैं