आईपीएल (IPL) की उल्टी गिनती शुरु हो गई है और पहला मैच 19 सितंबर को पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और एम एस धोनी (Ms Dhoni) की चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai SuperKings) के बीच होने वाला है. चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai superkings) 22 अगस्त को रवाना होने के लिए तैयार है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने भारतीय खिलाड़ियों को अपने बेस पर क्वारंटीन में रख दिया है. कुछ फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों के लिए उनके संबंधित शहरों में कोविड-19 परीक्षण का इंतजाम कर रही हैं जिसके बाद वे यूएई जाने के लिए अपने प्रस्थान बेस यानी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू जाएंगी. हर साल किस एक कप्तान की बात होती है जिसके कारण टीम खिताब को जीत लेती है. कई सारी टीमों के कप्तान बदले लेकिन आईपीएल में कुछ ऐसे भी कप्तान हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा मुकाबलों में कप्तानी है, चलिए नजर डालते हैं उन कप्तानों पर-
Source : Sports Desk