IPL 12, SRH vs KKR: मैच से पहले हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, विलियमसन चोटिल

केन विलियम्सन (Kane Williamson) के अलावा डेविड वार्नर (David Warner) भी टीम के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हो सके.

केन विलियम्सन (Kane Williamson) के अलावा डेविड वार्नर (David Warner) भी टीम के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हो सके.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL 12, SRH vs KKR: मैच से पहले हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, विलियमसन चोटिल

SRH vs KKR: मैच से पहले हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, विलियमसन चोटिल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) का शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ खेलना तय नहीं माना जा रहा है. केन विलियम्सन (Kane Williamson) के अलावा डेविड वार्नर (David Warner) भी टीम के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हो सके. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कोच टॉम मूडी ने केन विलियम्सन (Kane Williamson) को लेकर कहा, 'वह शुक्रवार रात मार्टिन गुप्टिल के साथ यहां पहुंचे थे. उन्हें न्यूजीलैंड में एक पुरस्कार कार्यक्रम में भाग लेना था.' 

Advertisment

केन विलियम्सन (Kane Williamson) को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी.

और पढ़ें: IPL 12: हैदराबाद की गेंदबाजी के सामने KKR की बल्लेबाजी का होगा टेस्ट

केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने कहा, 'यह गंभीर चोट नहीं है और उनके खेलने के बारे में फैसला रविवार को लिया जाएगा. हमारे दूसरे घरेलू मैच से पहले कुछ दिन का आराम है. यदि वे उपलब्ध नहीं हैं तो भी कोई मसला नहीं है. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) टीम की कप्तानी करेंगे, क्योंकि वह उपकप्तान हैं.'

और पढ़ें: IPL 12, DC vs MI: बदले नाम के साथ किस्मत बदलने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स

केन विलियम्सन (Kane Williamson) को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी. कोच ने डेविड वार्नर (David Warner) के अभ्यास सत्र से गायब रहने पर कहा कि वह आराम कर रहे हैं और इसे लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. 

Source : IANS

sunrisers-hyderabad david-warner Kane Williamson bhuvneshwar kumar ipl 2019
Advertisment