IPL 12, MI vs CSK: कल धोनी के शेरों से भिड़ेंगे रोहित के योद्धा, चैंपियन की तरह दिखी चेन्नई तो फिसड्डी साबित हुई मुंबई

चेन्नई की टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई है. बल्लेबाजी में उसके पास शेन वाटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव और अंबाती रायडू जैसे अनुभवी और कभी भी मैच को बदलने वाले खिलाड़ी हैं.

चेन्नई की टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई है. बल्लेबाजी में उसके पास शेन वाटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव और अंबाती रायडू जैसे अनुभवी और कभी भी मैच को बदलने वाले खिलाड़ी हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPL 12, MI vs CSK: कल धोनी के शेरों से भिड़ेंगे रोहित के योद्धा, चैंपियन की तरह दिखी चेन्नई तो फिसड्डी साबित हुई मुंबई

image courtesy: IPL

मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स IPL 12 (इंडियन प्रीमियर लीग) में एक चैम्पियन टीम की तरह खेलते हुए शुरुआती तीनों मैचों में जीत हासिल की है. अब बुधवार को चौथे मैच में वानखेड़े स्टेडियम में उसके सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती होगी. मुंबई को हालांकि पिछले मैच में पंजाब के हाथों हार मिली थी. उसके हिस्से तीन मैचों में सिर्फ एक ही जीत आई है जबकि दो हार उसे मिली है. बावजूद इसके मुंबई को हल्के में लेना किसी भी टीम के लिए सही नहीं होगा. चेन्नई IPL 2019 के अंक तालिका में बेशक पहले स्थान पर है लेकिन उसे छठे स्थान पर मौजूद मुंबई से सावधान रहने की जरूरत है. चेन्नई अच्छी फॉर्म में हैं और उसका हर खिलाड़ी अपने तरीके से टीम के प्रदर्शन में योगदान दे रहा है. पिछले मैच में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार पारी खेल न सिर्फ टीम को संकट से निकाला था बल्कि टीम की जीत की नींव भी रखी थी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IPL 12, RR vs RCB: जयपुर के मानसिंह स्टेडियम में उतरेंगे दो भूखे शेर, पहली जीत के लिए भिड़ेंगे बैंगलोर और राजस्थान

चेन्नई की टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई है. बल्लेबाजी में उसके पास शेन वाटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव और अंबाती रायडू जैसे अनुभवी और कभी भी मैच को बदलने वाले खिलाड़ी हैं. रायडू के लिए यह लीग बेहद अहम है क्योंकि वह इस मंच के माध्यम से भारत की विश्व कप टीम के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं. वहीं जाधव शुरू से ही शानदार फॉर्म में हैं. धोनी टीम में बदलाव करें एसी संभावनाएं कम ही हैं. उनके गेंदबाजी में ही ड्वायन ब्रावो, वाटसन का अनुभव है तो वहीं स्पिन में जडेजा की खेलना पक्का है. बीते मैच में धोनी ने हरभजन सिंह को बाहर बैठा मिशेल सैंटनर को मौका दिया था. इस मैच में हरभजन को वापस बुलाया जा सकता है और सैंटनर तथा इमरान ताहिर में कोई एक बाहर जा सकता है.

ये भी पढ़ें- IPL 12, KXIP vs DC: शर्मनाक हार के बाद सिर पकड़कर बैठे दिखे दिल्ली के कप्तान, पंजाब को लेकर दिया ये बयान

वहीं अगर मुंबई की बात की जाए तो उसकी टीम में वो तालमेल नहीं दिखा है जो उसके पास मौजूद है. मैदान पर उसके खिलाड़ी लय में नहीं दिखे हैं. बल्लेबाजी में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ही कुछ कमाल दिखा पाए हैं जबकि रोहित शर्मा, किरॉन पोलार्ड का बल्ला खामोश रहा है. कुछ जगह विंटेज युवराज सिंह की झलक जरूर दिखी है लेकिन वह अंत तक विकेट पर टिक नहीं पा रहे हैं. इस मैच में मुंबई के पास नए खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ की सेवाएं उपलब्ध होंगी. इस मैच में रोहित लसिथ मलिंगा के स्थान पर हरफनमौला खिलाड़ी बेन कटिंग को मौका दे सकते हैं.

टीमें (संभावित) :

चेन्नई : अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चहर, अनूकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डीकॉक, एविन लुइस, केरन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैकक्लेनेघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरण, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह.

Source : IANS

Rohit Sharma MS Dhoni ipl mumbai-indians chennai-super-kings. indian premier league ipl 2019 ipl 12
      
Advertisment