IPL 12: टीम इंडिया के साथ-साथ मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर, फिट हैं जसप्रीत बुमराह

बुमराह को दिल्ली की पारी की आखिरी गेंद पर कंधों में दिक्कत हुई थी जिसके कारण वह बल्लेबाजी करने भी नहीं आए थे. इस वजह से उनकी चोट को लेकर चिंता बढ़ी थी.

बुमराह को दिल्ली की पारी की आखिरी गेंद पर कंधों में दिक्कत हुई थी जिसके कारण वह बल्लेबाजी करने भी नहीं आए थे. इस वजह से उनकी चोट को लेकर चिंता बढ़ी थी.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPL 12: टीम इंडिया के साथ-साथ मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर, फिट हैं जसप्रीत बुमराह

कंधे में चोट लगने के बाद मैदान पर कराहते जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रविवार को हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले में चोटिल हुए भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट हैं. बुमराह को दिल्ली की पारी की आखिरी गेंद पर कंधों में दिक्कत हुई थी जिसके कारण वह बल्लेबाजी करने भी नहीं आए थे. इस वजह से उनकी चोट को लेकर चिंता बढ़ी थी. लेकिन, अब पता चला है कि टीम प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर उन्हें बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा. बुमराह विश्व कप में भारत के लिए बेहद खास खिलाड़ी माने जा रहे हैं. मुंबई की टीम के करीबी एक सूत्र ने बताया कि गेंदबाज के कंधे में अकड़न थी लेकिन टीम होटल पहुंचने तक उनकी स्थिति सामान्य हो गई थी, वह फिट हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IPL 12, RR vs KXIP: मैच के तीसरे ही ओवर में क्रिस गेल ने किया कमाल, कोहली और धोनी के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल

सूत्र ने कहा, "वह फिट हैं और उनके कंधों में बस थोड़ा सा खिंचाव आया था जो बहुत गंभीर नहीं था. वह भारतीय टीम एवं मुंबई इंडियंस, दोनों का अभिन्न हिस्सा हैं और विश्व कप नजदीक होने के कारण प्रबंधन ने एहतियातन उन्हें रविवार को बल्लेबाजी करने के लिए नहीं भेजा." विराट कोहली और टीम प्रबंधन भी बुमराह की चोट से चिंतित थे. भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फारहर्ट ने बुमराह का हालचाल जानने के लिए सोमवार सुबह मुंबई के फिजियो नितिन पटेल से संपर्क किया.

ये भी पढ़ें- IPL 12: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शुरू हुई पंजाब की परीक्षा, देखें कब और किससे भिड़ेंगे पंजाबी शेर

सूत्र ने कहा, "हर कोई चिंतित था और पैट्रिक ने सोमवार सुबह नितिन से बात की ताकि बुमराह की स्थिति का पता लगाया जा सके और यह तय किया जा सके कि भविष्य में क्या कदम उठाना है क्योंकि बुमराह मई में होने वाले विश्व कप में भाग लेने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं. हालांकि, चिंता की कोई बात नहीं है और बुमराह के अगले मैच में मैदान पर उतरने की संभावना है."

Source : IANS

jasprit bumrah ipl indian premier league mumbai indians vs delhi capitals MI vs DC ipl 2019 ipl 12
      
Advertisment