New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/22/jasprit-bumrah-1-52.jpg)
image courtesy: mumbai indians
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मुंबई इंडियंस ने होली के दिन अपने ट्विटर हैंडल से बुमराह की एक वीडियो शेयर की. जिसमें बुमराह अभ्यास के लिए मुंबई के स्टेडियम पहुंचे.
image courtesy: mumbai indians
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 12वां संस्करण शनिवार से शुरू हो रहा है. सीजन का पहला मैच चेन्नई और बैंगलोर के बीच रात 8 बजे से चेन्नई में खेला जाएगा. 3 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस चौथी बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. मुंबई का पहला मुकाबला 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के साथ है. इसके लिए दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं. मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी मुख्यतौर पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी, लिहाजा बुमराह मुंबई के मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं. लेकिन इसी बीच बुमराह से जाने-अनजाने में कुछ ऐसा हो गया कि लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं.
यहां देखें जसप्रीत बुमराह का वीडियो-
📹 Watch: Boom is back 🔥#CricketMeriJaan #OneFamily @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/luoA7aIT8K
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 21, 2019
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के इस गाने ने YouTube पर मचाया तहलका, 2 दिन में इतनी बार देखा गया Song
मुंबई इंडियंस ने होली के दिन अपने ट्विटर हैंडल से बुमराह की एक वीडियो शेयर की. जिसमें बुमराह अभ्यास के लिए मुंबई के स्टेडियम पहुंचे. बुमराह एक काम में सवार थे, जिन्हें रिसीव करने के लिए वहां एक दरबान खड़ा था. बुमराह के गाड़ी से नीचे उतरते ही दरबान ने उन्हें हाथ जोड़कर नमस्कार किया और हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया. लेकिन बुमराह ने जाने-अनजाने में दरबान की ओर नहीं देखा और आगे की ओर निकल गए. मुंबई इंडियंस की इस वीडियो में बुमराह के इस व्यवहार पर फैंस काफी नाराज हैं और वे तेज गेंदबाज की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 12: कल से शुरू हो रहा है चेन्नई सुपरकिंग्स का सफर, धोनी के फैंस यहां देख सकते हैं अपनी टीम का पूरा शेड्यूल
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, '' ओ बुमराह एटिट्यूड मत दिखा.. वो तुझे रिस्पेक्ट करके हाथ मिला रहा था तूने एटीट्यूड दिखा कर चला गया.'' संदेश तिवारी नाम के यूजर ने लिखा, ''उस व्यक्ति को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए था.'' ऐजाज ने मुंबई इंडियंस की वीडियो पर लिखा, ''अपना घमंड मत दिखाओ और अपने फैंस के प्रति अच्छे और विनम्र बनकर रहो बुमराह. दो पैसे आ गए तो भूल गया अपनी हैसियत. सचिन पाजी से कुछ सीखो.''
Source : Sunil Chaurasia