IPL 12, DC vs CSK: पतझड़ के मौसम में पत्तों की तरह बिखर गई दिल्ली की पारी, चेन्नई को मिला 148 रनों का लक्ष्य

शिखर ने ऋषभ पंत (25) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की. पिछले मैच के हीरो पंत आज अपने पिछले प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाए और टीम के 120 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPL 12, DC vs CSK: पतझड़ के मौसम में पत्तों की तरह बिखर गई दिल्ली की पारी, चेन्नई को मिला 148 रनों का लक्ष्य

image courtesy: ipl

ड्वेन ब्रावो (33/3) की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पांचवें मैच में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट पर 147 रनों पर रोक दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली को उसके ओपनरों पृथ्वी शॉ (24) और शिखर धवन (51) ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 36 रन जोड़े. दीपक चहर ने शॉ को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. शॉ ने 16 गेंदों पर पांच चौके लगाए. शॉ के आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (18) भी टीम के 79 के स्कोर पर आउट हो गए. शिखर और अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े. अय्यर ने 20 गेंदों पर एक छक्का लगाया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- LokSabha 2019: BJP के दिग्गज नेता का बड़ा बयान, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ने खुद ही चुनाव लड़ने से किया इंकार

शिखर ने ऋषभ पंत (25) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की. पिछले मैच के हीरो पंत आज अपने पिछले प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाए और टीम के 120 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. उन्हें ब्रावो ने आउट किया. पंत ने 13 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया. ब्रावो ने इसी ओवर में कोलिन इनग्राम (2) को भी चलता किया. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने कीमो पॉल (0) को खाता खाले बिना पवेलियन भेज दिया. ब्रावो ने अपने अगले ओवर में शिखर को टीम के 127 के स्कोर पर आउट कर दिल्ली को छठा झटका दिया.

ये भी पढ़ें- IPL 12, DC vs CSK Live

शिखर ने 47 गेंदों पर सात चौके लगाए. शिखर के आउट होने के बाद टीम कुछ खास नहीं कर सकी और छह विकेट पर 147 रन ही बना सकी. राहुल तेवतिया ने नौ गेंदों पर एक चौके की मदद से नाबाद 11 और अक्षर पटेल ने नौ गेंदों पर एक चौके की बदौलत नाबाद नौ रन बनाए. ब्रावो के तीन विकेटों के अलावा चहर, जडेजा और इमरान ताहिर ने एक-एक विकेट लिए.

Source : IANS

chennai-super-kings. ipl 2019 Dc Vs Csk Live Sco Delhi Capitals Vs Chennai Super Kings Full Scorecard Delhi Capitals VS Chennai Super Kings delhi-capitals dc-vs-csk ipl Delhi Capitals vs Chennai Super Kings live score ipl 12 indian premier league
      
Advertisment