IPL 12, RR vs KXIP: ताश के पत्तों की तरह बिखरी राजस्थान की पारी, बटलर की आंधी के बावजूद 14 रनों से जीता पंजाब

आईपीएल के चौथे मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला किंग्स 11 पंजाब के साथ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा है.

आईपीएल के चौथे मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला किंग्स 11 पंजाब के साथ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPL 12, RR vs KXIP: ताश के पत्तों की तरह बिखरी राजस्थान की पारी, बटलर की आंधी के बावजूद 14 रनों से जीता पंजाब

image courtesy: IPL

IPL 12 के चौथे मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स और किंग्स 11 पंजाब आमने-सामने हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में सभी की नजरें क्रिस गेल और जॉस बटलर पर होंगी. इनके अलावा स्टीव स्मिथ में लंबे अंतराल के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं.

Advertisment

ये हैं दोनों टीमों के Playing 11-

Rajasthan Royals

Kings 11 Punjab

live-score rajasthan-royals today-match-score live-cricket-score rr kings-xi-punjab indian premier league Cricket Score Cricket Score Online Latest Match Score ipl 2019 Steve Kings XI Sawai Mansingh Stadium in Jaipur Cricket Updates in hindi
      
Advertisment