logo-image

IPL 12: मांकड़िंग विवाद पर अश्विन ने दिया जोस बटलर को जवाब, कही यह बड़ी बात

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का बयान जोस बटलर (Jos Buttler) के उस बयान के बाद आया है जिसमें एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि मांकडिंग (Mankading) से संबंधित सभी नियम स्पष्ट होने चाहिए.

Updated on: 06 Apr 2019, 06:57 AM

नई दिल्ली:

किंग्स इलेवन पंजाब (KingsXI Punjab) के कप्तान रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने मांकडिंग (Mankading) विवाद पर एक बार फिर कहा कि इसे लेकर उनकी 'अंतरात्मा बिल्कुल साफ है.' रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस संस्करण के अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) को मांकडिंग (Mankading) कर पवेलियन भेजा था. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का बयान जोस बटलर (Jos Buttler) के उस बयान के बाद आया है जिसमें एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि मांकडिंग (Mankading) से संबंधित सभी नियम स्पष्ट होने चाहिए. 

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले की पूर्वसंध्या पर गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'इसमें मेरे पास बचाव करने के लिए कुछ भी नहीं है. जैसा कि मैंने उसी दिन संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि यह स्वभाविक तरीके से हुआ. इसे लेकर ऐसी कोई योजना नहीं थी कि अगर जोस बटलर (Jos Buttler) बाहर (क्रीज के) जाएंगे तो मुझे उन्हें आउट करना होगा.'

और पढ़ें:  Dream 11, KKR vs RCB: जानें आज कौन से खिलाड़ी पर दांव लगाकर जीत सकते हैं इनाम

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा, 'हालांकि उन्होंने (जोस बटलर (Jos Buttler)) ऐसा चार या पांच बार किया. वह उस दिन मेरी गेंदबाजी पर खतरा नहीं लेना चाहते थे, इसलिए वह गेंद को लेग साइड की ओर धकेल रहे थे और दो रन लेने की कोशिश कर रहे थे.' 

किंग्स इलेवन पंजाब (KingsXI Punjab) के कप्तान ने आगे कहा, 'मैंने देखा कि उन्होंने ऐसा चार या पांच बार किया है. यह नियमों में है कि अगर बल्लेबाज अपनी क्रीज से बाहर जाते हैं तो आप उन्हें रन आउट कर सकते हैं. यह बल्लेबाज की जिम्मेदारी है कि वह क्रीज के पीछे रहें.' 

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा कि 'जो लोग मुझे जानते हैं, वह कभी नहीं कहेंगे कि मैंने कुछ अवैध किया है.

और पढ़ें: IPL 2019, KKR vs RCB: जानें कब और कहां देख सकते हैं कोलकाता और बैंगलोर का लाइव मैच

उन्होंने कहा, 'जो लोग मुझे अच्छी तरह से जानते हैं वे जानते हैं कि मैं कभी भी कुछ भी गलत नहीं करूंगा. आप यह नहीं कह सकते कि 'रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) खलनायक हैं' क्योंकि उन्होंने ऐसा किया है.' 


रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने साथ ही कहा, 'खेल में जो भी नियम है, मैंने उसका फायदा उठाया. मैं इससे इनकार नहीं कर रहा हूं कि मैंने ऐसा किया है, लेकिन यह नियम है. अगर कोई इसे पसंद नहीं करता है और आपको लगता है कि यह क्रिकेट के 'स्पोर्ट्समैनशिप' में फिट नहीं है तो आपको इस नियम को हटा देना चाहिए.'